सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump Warns: No US Aid for Argentina If Milei Loses, Threatens Tariffs on BRICS Nations

ट्रंप की चेतावनी: ‘अगर मिलेई हारे, तो अर्जेंटीना को मदद नहीं मिलेगी’; BRICS देश को भी फिर दी टैरिफ की धमकी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 15 Oct 2025 06:08 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अर्जेंटीना को आर्थिक मदद तभी मिलेगी जब राष्ट्रपति जेवियर मिलेई सत्ता में रहेंगे। उन्होंने ब्रिक्स देशों पर टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी।

Trump Warns: No US Aid for Argentina If Milei Loses, Threatens Tariffs on BRICS Nations
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को साफ शब्दों में कहा कि अर्जेंटीना को मिलने वाली आर्थिक सहायता उसके राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के राजनीतिक भविष्य पर निर्भर करेगी। व्हाइट हाउस में मिलेई के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा अगर वह (मिलेई) हार गए, तो हम अर्जेंटीना के प्रति उदार नहीं रहेंगे। लेकिन अगर वे जीतते हैं, तो हम बहुत मददगार साबित होंगे। ट्रंप ने यह भी जोड़ा अगर वह हारते हैं, तो हम अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे। क्योंकि उनके विरोधियों की नीतियों से अर्जेंटीना को फिर से महान बनाना संभव नहीं है। साथ ही ट्रंप ने BRICS देश को भी फिर टैरिफ की धमकी दी।

Trending Videos


पहला बड़ा राजनीतिक परीक्षण
मिलेई, जो ट्रंप के प्रबल समर्थक माने जाते हैं, इस महीने के अंत में होने वाले मध्यावधि चुनाव का सामना कर रहे हैं। यह चुनाव उनके लिए सत्ता में आने के बाद पहला बड़ा राजनीतिक परीक्षण माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


20 अरब डॉलर की करेंसी स्वैप डील के बाद बढ़ी उम्मीदें
पिछले सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक के साथ 20 अरब डॉलर की करेंसी स्वैप डील पूरी की थी। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिका अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए जो भी असाधारण कदम जरूरी होंगे उठाने को तैयार है। बेसेंट ने कहा यह हमारे सहयोगियों के साथ एक आर्थिक पुल बनाने का अवसर है, उन लोगों के साथ जो सही रास्ते पर चलना चाहते हैं। उन्होंने मिलेई की आर्थिक सुधार नीति की सराहना करते हुए कहा कि अर्जेंटीना के पास अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्गठित करने का सुनहरा मौका है।

ये भी पढ़ें:-Gaza: मृत बंधकों के शव देने में देरी कर रहा हमास; अब तक लौटाए सिर्फ आठ; इस्राइल ने मदद में कटौती की दी चेतावनी

BRICS पर भी बोले ट्रंप: ‘जो इसमें रहेंगे, उन पर टैक्स लगेगा’
ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को लेकर भी कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा मैंने साफ कहा कि जो भी देश BRICS में रहना चाहता है, रह सकता है, लेकिन हम उन पर भारी टैरिफ लगाएंगे और अब वे सभी देश ब्रिक्स से बाहर निकल रहे हैं। ब्रिक्स, डॉलर पर हमला था, लेकिन अब यह मुद्दा खत्म हो गया है।

ये भी पढ़ें:- Scott Bessent: 'यह चीन बनाम पूरी दुनिया की लड़ाई', व्यापारिक तनाव के बीच अमेरिका को भारत से समर्थन की उम्मीद

अमेरिकी सांसदों ने उठाए सवाल
हालांकि, ट्रंप प्रशासन की यह रणनीति अमेरिका में दोनों दलों के सांसदों के निशाने पर आ गई है। आयोवा के सीनेटर चक ग्रासले ने कहा कि जब अर्जेंटीना चीन को सोयाबीन बेच रहा है, तो ऐसे में अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। सरकार को इस पर संतुलन बनाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed