सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   My role is to inject love respect and humility in Indian politics Rahul Gandhi in US

Rahul Gandhi: 'मेरी भूमिका भारतीय राजनीति में प्यार, सम्मान और विनम्रता लाने की', अमेरिका में बोले राहुल गांधी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डलास Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 09 Sep 2024 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार

राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के रूप में पहली बार अमेरिका का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों से भी बातचीत की। वे अमेरिकी सांसदों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

My role is to inject love respect and humility in Indian politics Rahul Gandhi in US
Rahul Gandhi - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने रविवार को भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की जमकर आलोचना की। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि विपक्षी नेता के रूप में उनकी भूमिका भारतीय राजनीति में प्यार, सम्मान और विनम्रता के मूल्यों को समाहित करवाना है। वे डलास (टेक्सास) में आयोजित एक भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

loader
Trending Videos


रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि भले ही वह समझते हैं कि उनकी जिम्मेदारी सरकार को हर समय जवाबदेह ठहराना, संसद में सरकार का विरोध करना और उन्हें तानाशाही नहीं चलाने देना है, लेकिन उनकी वास्तविक भूमिका इससे कहीं अधिक व्यापक है। राहुल ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरा मानना है कि मेरी भूमिका भारतीय राजनीति में प्यार, सम्मान और विनम्रता के मूल्यों को शामिल करना है। मुझे लगता है कि हमारी राजनीतिक प्रणाली और सभी दलों में प्रेम, सम्मान और विनम्रता की कमी है।
विज्ञापन
विज्ञापन




राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के रूप में पहली बार अमेरिका का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों से भी बातचीत की। वे अमेरिकी सांसदों से भी मुलाकात कर सकते हैं। पिछली बार उन्होंने अमेरिका की यात्रा 30 मई, 2023 को की थी। तब उन्होंने प्रवासी भारतीयों और अन्य लोगों से बातचीत की थी। 

राहुल गांधी की यह यात्रा इसलिए अहम है, क्योंकि अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। यहां कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। राहुल की यह यात्रा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले हो रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने 4 जून को संपन्न हुए 18वें लोकसभा चुनाव में 543 में से 99 सीटें जीतने के बाद अपने राजनीतिक करियर में पहली बार विपक्ष के नेता का संवैधानिक पद संभाला था। 

प्रवासी सदस्यों को संबोधित करते हुए राहुल ने बताया कि अगले पांच वर्षों में उनकी क्या रणनीति होगी। राहुल ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें कि आज से पांच साल बाद क्या आप खुद को सफल मानते हैं? मैं इन तीन चीजों पर गौर करूंगा। क्या मैंने भारतीय राजनीति में प्रेम के विचार को सबसे आगे लाने में मदद की है? क्या मैंने राजनेताओं और अन्य लोगों और विशेष रूप से खुद को अधिक विनम्र बनाने में मदद की है? क्या मैंने लोगों और भारतीयों के बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ाया है। ये वे मूल्य होंगे जिनके बारे में मैं सोचूंगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed