सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pacific Coast Highway reopens nearly a month after devastating Southern California wildfires World News In Hin

California Fires: एक महीने बाद फिर खोला गया पैसिफिक कोस्ट हाईवे, आग की तबाही के बाद यातायात पर सख्त नियंत्रण

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लॉस एंजिलिस Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 04 Feb 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिण कैलिफोर्निया में लगे भीषण आग के चलते एक महीने से बंद पैसिफिक कोस्ट हाईवे (पीसीएच) को खोल दिया गया है। हालांकि इस समय जरूरत को देखते हुए सिर्फ एक लेन ही खोला गया है। साथ ही यातायात विभाग ने हाईवे पर प्ररिचालन के लिए चेतावनी के साथ-साथ सख्त निर्देश भी दिए है। 

Pacific Coast Highway reopens nearly a month after devastating Southern California wildfires World News In Hin
पैलिसेड्स में लगी आग - फोटो : ANI/ X/@LACoFDPIO
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण कैलिफोर्निया में लगी भयानक आग ने पूरे इलाके में तबाही मचा रखी है। सैकड़ों लोगों को इस आग के चलते अपना घर छोड़ना पड़ा। इसी बीच थोड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। जहां भीषण आग के चलते एक महीने से बंद पैसिफिक कोस्ट हाईवे (पीसीएच) को खोल दिया गया। बता दें कि पिछले महीने जब पैलिसेड्स की घातक आग ने लॉस एंजिल्स के पहाड़ी इलाकों में फैलकर समुद्र तट तक की संपत्तियों को नष्ट कर दिया था। इसी दौरान इस हाईवे को बंद कर दिया गया था। 
loader
Trending Videos


एक बार फिर शुरू हुआ यातायात
हाईवे खुलने के बाद सोमवार सुबह 8 बजे से इस मार्ग पर यातायात फिर से शुरू हो गया, लेकिन इस समय सिर्फ एक लेन ही खुली थी और दोनों दिशाओं में गति सीमा कम कर दी गई थी। यात्रा की गति सांता मोनिका से वेंचुरा काउंटी लाइन तक सीमित की गई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पर्यवेक्षक लिंडसे होर्वाथ की चेतावनी
मामले में लॉस एंजिल्स काउंटी की पर्यवेक्षक लिंडसे होर्वाथ ने कहा कि केवल आवश्यक यातायात को अनुमति दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यह  हाईवे अब पहले जैसा नहीं होगा, क्योंकि सफाई और मरम्मत का काम अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, पैलिसेड्स बर्न ज़ोन में प्रवेश करने के लिए निवास प्रमाण या विशेष प्रवेश पास की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, होर्वाथ ने बताया कि मंगलवार से बारिश की संभावना है, जिसके चलते कीचड़ और मलबे के प्रवाह से जुड़े खतरों के लिए राजमार्ग की निगरानी की जाएगी। 

लॉस एंजिलिस के मेयर ने दी जानकारी 
इसके साथ  ही लॉस एंजिलिस के मेयर करेन बास ने कहा कि अब पैलिसेड्स तक पहुंच की जिम्मेदारी कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल और नेशनल गार्ड को सौंप दी जाएगी, ताकि एलएपीडी अपने शहर भर के कामकाज पर ध्यान केंद्रित कर सके। 

एक नजर पैलिसेड्स की आग पर
गौरतलब है कि पैलिसेड्स में आग 7 जनवरी को तेज हवाओं के कारण लगी थी, जिससे लगभग 8,000 घर, व्यवसाय और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ ही 12 लोगों की जान चली गई। उसी दिन अल्ताडेना में भी एक आग लगी थी, जिसमें 17 लोग मारे गए थे और 10,000 से अधिक घरों और इमारतों को नुकसान हुआ था। हालांकि पिछले सप्ताह इन दोनों आगों पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed