Hindi News
›
World
›
Pakistan said India unbridled acquisition of arms threatening region peace and stability
{"_id":"62fff38416e26b55434ceb08","slug":"pakistan-said-india-unbridled-acquisition-of-arms-threatening-region-peace-and-stability","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: भारतीय हथियारों से पाकिस्तान खौफजदा, पड़ोसी देश बिना उकसावे के ही मढ़ रहा अनर्गल आरोप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: भारतीय हथियारों से पाकिस्तान खौफजदा, पड़ोसी देश बिना उकसावे के ही मढ़ रहा अनर्गल आरोप
पीटीआई, इस्लामाबाद।
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 20 Aug 2022 02:03 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने आरोप लगाया कि हथियारों की होड़ पाकिस्तान के लिए लंबे समय से चिंता का विषय रहा है और पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने से हमारे क्षेत्र में असंतुलन पैदा हुआ है जोकि अब और बढ़ गया है।
भारतीय सेना के हथियारों से पाकिस्तान डर गया है और भारत पर बेवजह गलत आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत का ‘‘निरंकुश तरीके से हथियार जुटाना’’ क्षेत्र में असंतुलन पैदा कर रहा है, जिससे शांति और स्थिरता को खतरा है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही, जिसमें भारतीय वायुसेना द्वारा पंजाब के आदमपुर और हलवारा वायुसेना स्टेशन पर एस-400 रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के बारे में पूछा गया था, जो पाकिस्तान सीमा से करीब 90-100 किलोमीटर की दूरी पर है।
प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘हथियारों की होड़ पाकिस्तान के लिए लंबे समय से चिंता का विषय रहा है और पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने से हमारे क्षेत्र में असंतुलन पैदा हुआ है जोकि अब और बढ़ गया है। यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उन चिंताओं को दोस्तों, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ साझा किया है और इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र में संबंधित मंचों पर भी उठाया है।
उन्होंने कहा, "भारत ने जो सैन्य क्षमता हासिल की है, उसका लगभग 70 प्रतिशत वास्तव में पाकिस्तान के खिलाफ निर्देशित या तैनात किया गया है, इसलिए जाहिर है कि हम सभी संबंधित घटनाओं के बारे में बहुत चिंतित हैं।"
प्रस्तावित विश्वास निर्माण के उपायों पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंध इस समय वास्तव में खराब हो गए हैं और भारत की कार्रवाइयों के कारण बढ़ गए हैं। खासकर पांच अगस्त, 2019 के बाद संबंध सुधारने की इस इच्छा के संबंध में हमने सीमा पार से कोई सकारात्मक संकेत नहीं देखा है। भारत के साथ व्यापार संबंधों के बारे में या निलंबित व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए चल रही किसी भी चर्चा को लेकर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने तुरंत कहा कि नहीं, ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है।
गौरतलब है कि अगस्त 2019 में भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने और राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में गिरावट आई है। भारत के फैसले पर पाकिस्तान से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी, जिसके बाद राजनयिक संबंधों में गिरवाट आई थी और भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया गया था।
विज्ञापन
भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। भारत ने कहा है कि वह आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण में पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है। अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देश पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों के कारण हालिया तनाव के बाद द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। इमरान खान ने आरोप लगाया था कि उनकी सरकार गिराने के पीछे वाशिंगटन का हाथ था।
प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने प्रेसवार्ता के दौरान यह भी बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले सप्ताह कतर की यात्रा करेंगे, जबकि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी चार यूरोपीय देशों - जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि ये यात्राएं पाकिस्तान द्वारा निरंतर गहन जुड़ाव और कूटनीति को प्रदर्शित करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।