सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan Terror Attack Imran government has failed to build trust among people

Pakistan Terror Attack: आतंकवादी हमलों से हिल गया है पाकिस्तान, भरोसा बंधाने में नाकाम है इमरान सरकार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 22 Jan 2022 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार

सरकार की सुरक्षा नीति के प्रति देश में बढ़ते असंतोष पाकिस्तान की संसद में भी दिख रहा है। वहां शुक्रवार को विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हाल में हुए बम धमाकों पर गृह मंत्री शेख रशीद अहमद से सफाई मांगी। 

Pakistan Terror Attack Imran government has failed to build trust among people
इमरान खान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में देश की नई सुरक्षा नीति को मंजूरी दी। उसमें जनता की आर्थिक सुरक्षा को केंद्रीय महत्त्व देने की बात कही गई। लेकिन फिलहाल, हालात ऐसे बन गए हैं कि सरकार लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने में भी नाकाम हो रही है। विपक्षी दलों का आरोप है कि हाल में लगातार हुए आतंकवादी हमले इमरान खान सरकार की नाकामी का नतीजा हैं। वह दहशतगर्द गुटों के खिलाफ प्रभावी रणनीति अपनाने में पूरी तरह नाकाम रही है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान की सेना भी घिरी हुई नजर आ रही है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


सरकार की सुरक्षा नीति के प्रति देश में बढ़ते असंतोष पाकिस्तान की संसद में भी दिख रहा है। वहां शुक्रवार को विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हाल में हुए बम धमाकों पर गृह मंत्री शेख रशीद अहमद से सफाई मांगी। गौरतलब है कि सबसे ताजा बम धमाका गुरुवार को लाहौर के अनारकली बाजार में हुआ था, जिसमें तीन लोग मारे गए। इसके पहले इस्लामाबाद में हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाल में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी हालत से चिंतित सांसदों के दबाव में शुक्रवार को संसद के ऊपरी सदन सीनेट में आम कार्यवाही रोक कर इस मुद्दे पर बहस कराई गई। सासंदों ने इस बात पर आक्रोश जताया कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही हैं। जबकि सरकार को अंदाजा ही नहीं है कि हमले कौन कर रहा है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि हाल में हुए एक हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी, जबकि गृह मंत्री ने उस हमले कि लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को दोषी ठहराया था।

सरकार की खास आलोचना बीते नवंबर में टीटीपी के साथ बातचीत करने को लेकर हुई है। विपक्षी सदस्यों ने दो टूक कहा कि हाल की घटनाओं से साबित हो गया है कि टीटीपी के प्रति सरकार ने गलत रुख अपनाया। उधर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सीनेटर इरफान सिद्दिकी ने कहा कि बात सिर्फ दहशतगर्दी की नहीं है। बल्कि राजधानी इस्लामाबाद में भी आम लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं।

सरकार की तरफ से गृह मंत्री रशीद ने कहा कि इस्लामाबाद में हुई गोलीबारी के पीछे खास मकसद था। सरकार उसकी जांच कर रही है। उन्होंनें कहा कि इस्लामबाद में दो आतंकवादी भी मारे गए और उनसे छह मोबाइल फोन बरामद हुए। लेकिन उन फोनों से क्या जानकारी मिली है, इस बारे में बताने से उन्होंने इनकार कर दिया।

हालिया हमलों से पाकिस्तान की सेना भी परेशान दिखी है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को ही एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में पूरी शांति बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने अतीत में जो कुर्बानियां दी हैं, उन्हें बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, उससे लड़ाई जारी रहेगी।

लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि सरकार और सेना के बयानों से देश में भरोसे का माहौल नहीं बना है। हाल में जिस तेजी से हिंसा बढ़ी है, उससे लोग सकते में हैं। आम लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर नया डर समा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed