Ukraine: क्रिसमस से पहले यूक्रेन पर रूस का बड़ा हवाई हमला, जेलेंस्की बोले- कूटनीति से पीछे हटना बंद करे मॉस्को
रूस के बड़े हवाई हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्ध खत्म करने के लिए मॉस्को पर अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय दबाव की मांग की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन कभी भी शांति में बाधा नहीं रहा है।
विस्तार
रूस द्वारा किए गए अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मॉस्को के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अतिरिक्त दबाव बनाने की अपील की है। उन्होंने साफ कहा कि रूस को कूटनीतिक प्रयासों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती और युद्ध समाप्त करने की जिम्मेदारी अब पूरी तरह मॉस्को पर है।
सोमवार रात रूस ने यूक्रेन के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। इस दौरान 650 से ज्यादा ड्रोन और 30 से अधिक मिसाइलें यूक्रेन के कम से कम 13 क्षेत्रों में दागी गईं। इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक चार साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। हमले का मुख्य निशाना यूक्रेन का ऊर्जा ढांचा और नागरिक बुनियादी सुविधाएं रहीं।
क्रिसमस से पहले हमला, ऊर्जा ढांचे को बनाया निशाना
यूक्रेन के नाम जारी वीडियो संदेश में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रूस ने क्रिसमस से ठीक पहले देश की ऊर्जा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, ताकि आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाए। उन्होंने कहा दिन की शुरुआत हमारे देश पर एक घिनौने हमले के साथ हुई। ऊर्जा क्षेत्र मुख्य लक्ष्य था, लेकिन दुखद रूप से जानें भी गईं। मरम्मत दल दिनभर काम कर रहे हैं, ताकि क्रिसमस पर यूक्रेन के लोगों को बिजली मिल सके। रूस त्योहार को बर्बाद करना चाहता है। जेलेंस्की ने भरोसा दिलाया कि बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी और सरकार हर हाल में नागरिकों की जरूरतें पूरी करेगी।
We sense that America wants to reach a final agreement and from our side there is full cooperation. Ukraine has never been, and will never be, an obstacle to peace. pic.twitter.com/CTBPByxIcB
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 23, 2025
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि हमलों के दौरान कीव क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई, खमेल्नित्सकी क्षेत्र में एक व्यक्ति की जान गई, जबकि झितोमिर क्षेत्र में ड्रोन हमले में चार साल के बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
यूक्रेन को रोज चाहिए समर्थन: जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को हर दिन अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है। इसमें एयर डिफेंस मिसाइलें, हथियार निर्माण के लिए फंडिंग और देश की सुरक्षा क्षमता बनाए रखने में मदद शामिल है। उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में उन्होंने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से बातचीत की है। यूरोपीय परिषद द्वारा 2026-27 के लिए यूक्रेन को 90 अरब यूरो की वित्तीय सहायता देने के फैसले पर उन्होंने आभार जताया।
शांति वार्ता में पूरी तरह सहयोग को तैयार यूक्रेन
जेलेंस्की ने अपने संदेश में साफ किया कि यूक्रेन कभी भी शांति की राह में बाधा नहीं बना है और आगे भी नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका समेत पश्चिमी देश युद्ध को खत्म करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं और कीव की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा हम महसूस करते हैं कि अमेरिका अंतिम समझौते तक पहुंचना चाहता है और हमारी ओर से पूरा सहयोग है। लेकिन शांति तभी संभव है, जब रूस कूटनीति को कमजोर न करे और युद्ध खत्म करने को लेकर पूरी गंभीरता दिखाए।
रूस पर दबाव बढ़ाने की चेतावनी
जेलेंस्की ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस ने शांति प्रयासों को खत्म किया, तो उस पर और ज्यादा दबाव बनाना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के पास ऐसे सभी साधन मौजूद हैं, जिनसे रूस पर प्रभावी दबाव बनाया जा सकता है।
अन्य वीडियो:-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.