सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Today Updates Asia Pakistan Bangladesh europe us uk west asia politics international News in hindi

World: मॉस्को में धमाका, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की मौत; सिंगापुर के मानवाधिकार वकील एम रवि का निधन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Wed, 24 Dec 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
World News Today Updates Asia Pakistan Bangladesh europe us uk west asia politics international News in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
सिंगापुर के जाने-माने मानवाधिकार वकील और भारतीय मूल के एम रवि का बुधवार को 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 दिसंबर की सुबह वह मृत पाए गए। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है। एम रवि, जिनका पूरा नाम रवि मादासामी था, पिछले 25 वर्षों से अधिक समय तक वकालत से जुड़े रहे। वह खास तौर पर मृत्युदंड की सजा पाए कैदियों की पैरवी के लिए जाने जाते थे, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
Trending Videos


अमेरिका के डेलावेयर में फायरिंग
अमेरिका के डेलावेयर में गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और एक संदिग्ध की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को विलमिंगटन के पास एक मोटर वाहन एजेंसी में हुई गोलीबारी में संदिग्ध बंदूकधारी के साथ डेलावेयर राज्य का एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई। राज्य पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा कि दोपहर 3 बजे से पहले ही खतरा टल गया था और वे अन्य चोटों का आकलन करना जारी रखे हुए हैं। बयान में कहा,"राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों का समन्वय कर रही हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन


पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए हमले में 5 पुलिसकर्मी मारे गए
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने एक पुलिस वैन पर गोलीबारी की, जिसमें पांच पुलिसकर्मी मारे गए। यह घटना करक जिले में उस समय घटी जब पुलिस अधिकारी नियमित गश्त पर थे। जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सऊद खान ने बताया कि वैन में सवार सभी पांच पुलिसकर्मी हमले में मारे गए हैं। पुलिस की भारी टुकड़ी मौके पर पहुंची, इलाके को घेर लिया और सबूत जुटाना शुरू कर दिया। हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया।

करक जिले की पुलिस और आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) की टीमों ने भी हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया। पहाड़ी इलाके में पीछा करने के दौरान टीमों का आतंकवादियों से सामना हुआ, जिसके परिणामस्वरूप भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें आठ आतंकवादी मारे गए।

मारे गए आतंकवादियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि उनकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना को "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" और "निंदनीय" बताया।

अमेरिका: पेंसिल्वेनिया के नर्सिंग होम में हुए विस्फोट में कम से कम 2 लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि फिलाडेल्फिया के ठीक बाहर एक नर्सिंग होम में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, इमारत का एक हिस्सा ढह गया, आग की लपटें उठने लगीं और लोग अंदर फंसे रह गए। विस्फोट के कई घंटों बाद एक संवाददाता सम्मेलन में पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने कहा कि कम से कम दो लोग मारे गए हैं।

ब्रिस्टल टाउनशिप के ब्रिस्टल हेल्थ एंड रिहैब सेंटर में विस्फोट हुआ, ठीक उसी समय जब एक बिजली कर्मचारी गैस रिसाव की जांच के लिए मौके पर मौजूद थे, हालांकि विस्फोट का कारण कई घंटों बाद भी स्पष्ट नहीं हो पाया था, और न ही हताहतों की संख्या का पता चल पाया था। नर्सिंग होम से काले धुएं का गुबार उठ रहा था, और पूरे क्षेत्र से आपातकालीन बचावकर्मी, दमकल गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचने के लिए दौड़ पड़े, साथ ही मिट्टी हटाने वाले उपकरण भी वहां पहुंच गए।

बक्स काउंटी के आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दोपहर लगभग 2:17 बजे विस्फोट की सूचना मिली और इमारत का एक हिस्सा ढह गया। पेंसिल्वेनिया आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी की प्रवक्ता रूथ मिलर ने बताया कि उनकी एजेंसी को सूचित किया गया था कि लोग अंदर फंसे हुए हैं।

पोलैंड की कोयला खदान में विस्फोट, दो मजदूरों की मौत
पोलैंड में प्नियोवेक कोयला खदान में भूमिगत विस्फोट के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई। खदान संचालक कंपनी जेएसडब्ल्यू के अनुसार, सोमवार शाम 5 बजे खदान में अचानक मीथेन गैस और चट्टानों का तेज उभार हुआ। उस समय 10 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के बाद आठ मजदूर बाहर निकल आए, जबकि दो फंस गए। करीब सात घंटे बाद दोनों को बाहर लाया जा सका, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मॉस्को में धमाका, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की मौत
रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार को हुए एक बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह धमाका उसी इलाके के पास हुआ, जहां कुछ दिन पहले एक वरिष्ठ रूसी जनरल की कार बम धमाके में जान गई थी। रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक, येलेट्सकाया स्ट्रीट पर पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब दो पुलिसकर्मी उसे रोकने और हिरासत में लेने पहुंचे, तभी विस्फोटक में धमाका हो गया। इस घटना में दोनों पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास खड़े एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई।

ब्रिटेन में 56 यौन अपराधों का आरोपी किया गया गिरफ्तार
ब्रिटेन में फिलिप यंग (49) नामक शख्स पर अपनी पूर्व पत्नी जोआन यंग (48) को 13 वर्षों तक नशा देकर दुष्कर्म करने सहित 56 यौन अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलिंग पर दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न के लिए नशीला पदार्थ देने, वोयरिज्म, बच्चों से जुड़ी अश्लील तस्वीरें रखने और आपत्तिजनक सामग्री के कब्जे जैसे गंभीर मामले आरोप हैं। यह घटनाएं 2010 से 2023 के बीच की बताई जा रही हैं। 

टेक्सास के पास मेक्सिको नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत
मेक्सिको की नौसेना का एक छोटा मेडिकल उपयोग वाला विमान गैलवेस्टन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। टेक्सास तट पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। विमान में एक मरीज और सात अन्य लोग सवार थे। मेक्सिको की नौसेना ने कहा, विमान में सवार आठ लोगों में से चार नौसेना के अधिकारी थे और चार आम नागरिक थे। इनमें एक बच्चा भी शामिल था। अमेरिकी तटरक्षक बल के पेटी ऑफिसर ल्यूक बेकर ने मौतों की पुष्टि की।

पाकिस्तानी नेता फजलुर बोले-भारत का हमला जायज
पाकिस्तान की सरकार और आसिम मुनीर के नेतृत्व वाली सेना को वहीं के नेता ने आईना दिखाया है। जमीयत उलमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पीएम शहबाज शरीफ और मुनीर के दोहरे चेहरे को दुनिया के सामने रखा है। फिल्म धुरंधर से सुर्खियों में आए ल्यारी से मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर हमला करना जायज है तो फिर भारत भी पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकियों को क्यों नहीं मार सकता?

दरअसल, कराची के ल्यारी में 22 दिसंबर को मजलिस इत्तेहाद-ए-उम्मत पाकिस्तान की ओर से हुई धार्मिक संगठनों की सभा में मौलाना फजलुर ने कहा, आप कहते हैं कि हमने अफगानिस्तान में दुश्मन पर हमला किया है और इसे जायज बताते हैं तो हिंदुस्तान आपसे कहेगा कि हमने बहावलपुर व मुरीदके में हमला किया है व कश्मीर पर हमला करने वालों का बदला लिया है तो फिर आप हिंदुस्तान की इस कार्रवाई पर एतराज क्यों कर रहे हैं? 

उत्तरी कैलिफोर्निया में अचानक आई बाढ़ से एक की मौत
उत्तरी कैलिफोर्निया में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर पानी भर गया, कई जगहों पर लोगों को वाहनों और घरों से रेस्क्यू करना पड़ा। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेडिंग शहर में एक वाहन चालक की मौत हो गई। मेयर माइक लिटाउ के मुताबिक, व्यक्ति ने 911 पर कॉल किया था, जब उसकी कार पानी से भरने लगी। पुलिस अधिकारी पानी में तैरकर मौके पर पहुंचे और शीशा तोड़कर व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन सीपीआर के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed