सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia's big attack on Ukraine, 550 missiles and drones fired on Kiev; The sound of explosions kept echoing

Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कीव पर दागीं 550 मिसाइलें और ड्रोन; गूंजती रही धमाकों की आवाज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: बशु जैन Updated Fri, 04 Jul 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार

रूस की वायु सेना ने बताया कि उसने रात भर में यूक्रेन में 550 ड्रोन और मिसाइलें दागीं। इनमें से ज्यादातर शाहिद ड्रोन थे। हमले में 11 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने और यूक्रेन को हथियारों की कुछ खेप रोकने के अमेरिका के निर्णय के कुछ घंटों बाद हुआ।

Russia's big attack on Ukraine, 550 missiles and drones fired on Kiev; The sound of explosions kept echoing
रूस-यूक्रेन जंग - फोटो : PTI
loader

विस्तार
Follow Us

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर 550 मिसाइलें और शाहिद ड्रोन दागे। कीव में पूरी रात धमाकों की आवाज गूंजती रही। यूक्रेन ने बताया कि इन हमलों में 23 लोग घायल हो गए। इसके अलावा इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने और यूक्रेन को हथियारों की कुछ खेप रोकने के अमेरिका के निर्णय के कुछ घंटों बाद हुआ।
विज्ञापन
Trending Videos


रूस की वायु सेना ने बताया कि उसने रात भर में यूक्रेन में 550 ड्रोन और मिसाइलें दागीं। इनमें से ज्यादातर शाहिद ड्रोन थे। हमले में 11 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। कीव में लगातार ड्रोनों की गड़गड़ाहट और विस्फोटों, मशीन गन की गोलीबारी की आवाजें सुनीं गईं। यूक्रेनी सेना हवाई हमलों को रोकने की कोशिश की। बताया गया कि हमले का मुख्य लक्ष्य कीव था। मेयर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार हमलों में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 अस्पताल में भर्ती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री कमला ने स्वागत भाषण में पढ़ी पीएम मोदी की कविता; तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

रूस ने नौ मिसाइलों और 63 ड्रोनों से आठ स्थानों पर सफलतापूर्वक हमला किया। वहीं यूक्रेनी वायु रक्षा ने दो क्रूज मिसाइलों सहित 270 ड्रोनों को मार गिराया। अन्य 208 लक्ष्य रडार से गायब हो गए और माना गया कि वे जाम हो गए हैं। रोके गए ड्रोनों का मलबा कम से कम 33 स्थानों पर गिरा।



10 जिलों में भारी नुकसान
यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने राजधानी कीव के 10 जिलों में से कम से कम पांच में नुकसान की सूचना दी है। सोलोमिंस्की जिले में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई। जबकि एक सात मंजिला इमारत की छत में आग लग गई। एक गोदाम एक गैरेज परिसर और एक ऑटो मरम्मत सुविधा में भी आग लग गई।

ये भी पढ़ें: कराची में जून महीने में 60 बार कांपी धरती, लोगों में दहशत, आपदा के साये में काट रहे रातें

स्वियातोशिन्स्की जिले में एक 14 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। आस-पास के कई वाहनों में भी आग लगी। इसके अलावा गैर-आवासीय सुविधाओं में भी आग लगने की खबरें हैं। उधर शेवचेन्कीव्स्की जिले में एक आठ मंजिला इमारत पर हमला हुआ, जिसमें पहली मंजिल को नुकसान पहुंचा। डार्नित्स्की और होलोसिव्स्की जिलों में मलबा गिरने की सूचना मिली। यूक्रेन के राष्ट्रीय रेलवे ऑपरेटर उक्रज़ालिज़्नित्सिया ने कहा कि ड्रोन हमलों से कीव में रेल बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed