सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Tech giant Elon Musk sold Ax, made a deal with this company for $33 billion

Elon Musk: टेक दिग्गज एलन मस्क ने बेचा एक्स, इस कंपनी से 33 अरब डॉलर में की डील

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: बशु जैन Updated Sat, 29 Mar 2025 07:36 AM IST
विज्ञापन
सार

मस्क ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर नाम की साइट खरीदी थी। बाद में उन्होंने इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया। अब एक्स को एक्स एआई को 33 अरब डॉलर में बेच दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में इसका एलान किया। 

Tech giant Elon Musk sold Ax, made a deal with this company for $33 billion
एलन मस्क - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

टेक दिग्गज और अरबपति एलन मस्क ने सोशल साइट एक्स को बेच दिया है। मस्क ने अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी एक्स एआई के साथ 33 अरब डॉलर में सौदा किया है। एलन मस्क ने शुक्रवार को इसका एलान किया।
Trending Videos

 

मस्क ने एक्स पर लिखा कि यह कदम एक्स एआई की उन्नत एआई क्षमता और विशेषज्ञता को एक्स की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को उजागर करेगा। सौदे में एक्स एआई का मूल्य 80 अरब अमेरिकी डॉलर और एक्स का मूल्य 33 अरब अमेरिकी डॉलर है। 

यह भी पढ़ें:  'दक्षिण सूडान को एक और गृहयुद्ध की खाई में गिरने से रोकें..', यूएन चीफ की क्षेत्रीय-वैश्विक नेताओं से अपील

उन्होंने कहा कि दो साल पहले अपनी स्थापना के बाद से एक्सएआई तेजी से दुनिया की अग्रणी एआई प्रयोगशालाओं में से एक बन गई है, जो अभूतपूर्व गति और पैमाने पर मॉडल और डाटा का केंद्र बना रही है। एक्स एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां 600 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता जमीनी सच्चाई का वास्तविक स्रोत खोजने के लिए जाते हैं और पिछले दो वर्षों में इसे दुनिया की सबसे कुशल कंपनियों में से एक में बदल दिया गया है, जो इसे भविष्य में स्केलेबल विकास प्रदान करने की स्थिति में ला रही है। 

मस्क ने कहा कि एक्स एआई और एक्स का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है।  हम आधिकारिक तौर पर डाटा, मॉडल, कंप्यूट, वितरण और प्रतिभा को मिलाने का कदम उठाते हैं। यह संयोजन एक्सएआई की उन्नत एआई क्षमता और विशेषज्ञता को एक्स की पहुंच के साथ मिलकर बेहतरीन काम करेगा। संयुक्त कंपनी खोज और ज्ञान को आगे बढ़ाने के हमारे मूल मिशन के प्रति अरबों लोगों को अधिक स्मार्ट, अधिक सार्थक अनुभव प्रदान करेगी। यह तो बस शुरुआत है। आपकी निरंतर भागीदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद। 

यह भी पढ़ें: श्रम एजेंसियों के बोर्ड सदस्यों को हटा सकते हैं ट्रंप; मस्क का विभाग भी उठा सकेगा ये कदम

मस्क ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इसमें काम कर रहे कर्मचारियों को हटा दिया और नफरत फैलाने वाले भाषण, गलत सूचना और उपयोगकर्ता सत्यापन पर अपनी नीतियों को बदल दिया और इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया।

संबंधित वीडियो


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed