{"_id":"5d80890d8ebc3e93dd48e8ac","slug":"the-decision-to-join-howdy-modi-shows-that-trump-considers-modi-a-friend","type":"story","status":"publish","title_hn":"‘हाउडी मोदी’ में शामिल होने का फैसला दर्शाता है कि ट्रंप मोदी को मित्र मानते हैं’","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
‘हाउडी मोदी’ में शामिल होने का फैसला दर्शाता है कि ट्रंप मोदी को मित्र मानते हैं’
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Tue, 17 Sep 2019 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार
- पाकिस्तान के एक पूर्व शीर्ष राजनयिक ने कहा कि ट्रंप मोदी को दोस्त मानते हैं।
- इसी वजह से वह हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के एक पूर्व शीर्ष राजनयिक ने कहा कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला दर्शाता है कि ट्रंप मोदी को अपना मित्र और सहयोगी मानते हैं।
Trending Videos
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि भले ही उन्होंने (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री इमरान खान की मेजबानी की हो, लेकिन वह अपना मित्र और सहयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानते हैं।’’
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान पर कई लोकप्रिय पुस्तकें लिखने वाले हक्कानी (63) इस समय थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट के दक्षिण एवं मध्य एशिया विभाग के निदेशक हैं।
व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि ट्रंप ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी के साथ शामिल होंगे जिसमें 50 हजार भारतीय अमेरिकी भाग ले रहे हैं।
इस घोषणा के एक दिन बाद हक्कानी ने कहा, ‘‘यह उन लोगों को निश्चित ही निराश करेगा जिनका सोचना था कि खान की वाशिंगटन की हालिया यात्रा अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में एक बड़ी प्रगति को दर्शाती है।’’
मोदी और ट्रंप की यह इस साल तीसरी मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों ने जापान में जून में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर और फ्रांस में जुलाई में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी।
समारोह का आयोजन करने वाले साझीदारों में शामिल ‘अमेरिका इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने ट्रंप के कार्यक्रम में भाग लेने की प्रशंसा की और कहा कि पिछले एक दशक में भारत एवं अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार अत्यंत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा है।
यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष मुकेश अग्नि ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने जो अभूतपूर्व भाव दर्शाया है, वह भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है और यह बताता है कि दोनों देश क्यों स्वाभाविक सहयोगी हैं।’’
ट्रंप बोले, मोदी-इमरान से जल्द करूंगा मुलाकात
कश्मीर को लेकर जारी तनाव के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जल्द ही मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की दिशा में काफी प्रगति हुई है। ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान से कब और कहां मुलाकात करेंगे। ट्रंप के कार्यक्रम के अनुसार वह इमरान से इस महीने न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर मुलाकात कर सकते हैं।