{"_id":"63f18cdfea654a41440ac9aa","slug":"turkey-syria-earthquake-pakistan-sent-turkish-flood-aid-as-earthquake-relief-2023-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाह रे पाकिस्तान!: मदद के नाम पर तुर्किये से भद्दा मजाक! बाढ़ में मिली जो राहत सामग्री, उसे ही वापस भेज दिया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
वाह रे पाकिस्तान!: मदद के नाम पर तुर्किये से भद्दा मजाक! बाढ़ में मिली जो राहत सामग्री, उसे ही वापस भेज दिया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 19 Feb 2023 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट शाहिर मंजूर ने एक समाचार चैनल में यह दावा किया कि इस्लामाबाद से अंकारा भेजी गई राहत सामग्री वास्तव में वही है, जो पिछले साल बाढ़ के बाद तुर्किये ने पाकिसतान को भेजी थी।

शहबाज शरीफ
- फोटो : facebook/ShehbazSharif
विज्ञापन
विस्तार
हिंदी में एक कहावत है- "घर में नहीं दाने अम्मा चलीं भुनाने"। यह कहावत इन दिनों पड़ोसी पाकिस्तान पर सटीक बैठती है, जो खुद तो गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। दाने-दाने को मोहताज है, लेकिन अपनी झूठी शान दिखाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

Trending Videos
दरअसल, विदेशी कर्ज और फंड की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने अन्य देशों की देखादेखी भूकंप प्रभावित तुर्किये को राहत सामग्री तो भेज दी, लेकिन अब उस राहत सामग्री को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तुर्किये को भेज दी उसकी ही राहत सामग्री
भूकंप की तबाही से जूझ रहे तुर्किये को पाकिस्तान ने राहत सामग्री भेजी है। इसमें 21 कंटेनर भेजे गए हैं, जिसमें विंटराज्ड टेंट, कंबल व अन्य आवश्यक सामान शामिल है। जब इस राहत सामग्री को खोल कर भेजा गया तो पता चला यह सामान पाकिस्तान को तुर्किये की तरफ से ही भेजा गया था। दरअसल, बीते दिनों पाकिस्तान में आई बाढ़ के बाद तुर्किये ने उसे राहत सामग्री भेजी थी, जिसे दोबारा से पैक करके पाकिस्तान ने तुर्किये को भेज दिया।
तुर्किये के सामान पर लगा दी अपनी मुहर
पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट शाहिर मंजूर ने एक समाचार चैनल में यह दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस्लामाबाद से अंकारा भेजी गई राहत सामग्री वास्तव में वही है, जो पिछले साल बाढ़ के बाद तुर्किये ने पाकिसतान को भेजी थी। उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान कहा, राहत सामग्री पर पाकिस्तान सरकार का टैग लगा हुआ है, लेकिन वहां की जनता ने जब उसे खोल कर देखा तो उस पर लिखा हुआ था 'तुर्किये की तरफ से मोहब्बत के साथ...'
जबरन अंकारा भी पहुंच गए शहबाज शरीफ
दूसरी तरफ, बाढ़ की त्रासदी झेल रहे तुर्किये की मनाही के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दो दिन पहले अंकारा पहुंच गए, जहां उन्होंने तुर्किये के राष्ट्रपति से मुलाकात की। बता दें, जब तुर्किये में विनाशकारी भूकंप आया तो उसके तुरंत बाद शहबाज शरीफ ने प्रभावित देश के दौरे का एलान कर दिया, जिसके बाद तुर्किये की ओर से कहा गया कि उसका प्रशासन देश को बाढ़ से निकालने में व्यस्त है। ऐसे में वह किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री की मेजबानी नहीं कर सकता है।