सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US First clinical trial of pig kidney transplants gets underway News In Hindi

US: अमेरिका में पिग किडनी ट्रांसप्लांट का क्लिनिकल ट्रायल शुरू, इंतजार में बैठे लोगों को मिल सकता है नया जीवन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 04 Nov 2025 03:45 AM IST
सार

अमेरिका में पहली बार जीन-एडिटेड सुअर की किडनी का मानव में ट्रांसप्लांट सफल हुआ। एनवाईयू लैंगोन हेल्थ में शुरू हुए क्लिनिकल ट्रायल में शुरुआत छह मरीजों से होगी, जिसे सफलता पर 50 तक बढ़ाया जा सकता है। मरीजों की पहचान गोपनीय रखी गई है।

विज्ञापन
US First clinical trial of pig kidney transplants gets underway News In Hindi
किडनी ट्रांसप्लांट (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में पहली बार सुअर की किडनी को मानव में ट्रांसप्लांट करने का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। जीन-एडिटेड पिग किडनी बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड थेरेप्यूटिक्स ने सोमवार को बताया कि एनवाईयू लैंगोन हेल्थ में पहला ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया। यह ट्रायल जेनोटाइपेड सुअर की किडनी से मानव में अंग प्रत्यारोपण की दिशा में बड़ा कदम है। ये ट्रायल एनवाईयू के डॉक्टर रॉबर्ट मोंटगोमेरी के नेतृत्व में शुरू हुआ है, जिसमें शुरुआत में छह मरीज शामिल होंगे और यदि सफल रहा तो इसे 50 तक बढ़ाया जा सकता है। मरीजों की पहचान गोपनीय रखी गई है।

Trending Videos


एफडीए ने दी मंजूरी
एफडीए ने इसे मंजूरी दी है, इसके पहले भी कुछ मदद के लिए अस्थाई इस्तेमाल हुए थे, जिनमें मिली-जुली सफलता मिली। उदाहरण के लिए, अलबामा की एक महिला की पिग किडनी 130 दिन तक चली, जबकि न्यू हैम्पशायर के एक मरीज की किडनी 271 दिन तक काम आई। इन ट्रायल से डॉक्टर सीख रहे हैं कि कैसे मरीजों में अंग अधिक समय तक टिक सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक लाख से ज्यादा लोग किडनी ट्रांसप्लांट की इंतजार में 
बता दें कि अमेरिका में 1,00,000 से अधिक लोग किडनी ट्रांसप्लांट की प्रतीक्षा में हैं और हजारों इंतजार के दौरान मौत के कगार पर हैं। वैज्ञानिक अब जीन-एडिटेड सूअरों का उपयोग कर रहे हैं, ताकि उनके अंग मानव जैसे हों और प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा जल्दी अस्वीकार न किए जाएं।

यूनाइटेड थेरेप्यूटिक्स के ट्रायल में 10 जीन एडिट की गई किडनी इस्तेमाल की जा रही है, जिनमें सूअर के ऐसे जीन हटाए गए हैं जो जल्दी अस्वीकार या अंग का अत्यधिक विकास कराते हैं और कुछ मानव जीन जोड़कर संगतता बढ़ाई गई है। यह ट्रायल भविष्य में अंग प्रत्यारोपण की दिशा में नई क्रांति साबित हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed