सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Indian-origin MP condemns US Vice President Hindu religious statement, calls jd vance irresponsible

US: भारतीय मूल के सांसद ने यूएस उपराष्ट्रपति के हिंदू धर्म वाले बयान पर की निंदा, वेंस को बताया गैरजिम्मेदार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 03 Nov 2025 11:02 PM IST
सार

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के अपनी पत्नी उषा वेंस के धर्म पर दिए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी अमेरिका में बढ़ते हिंदू-विरोधी माहौल को और भड़काती है।

विज्ञापन
US Indian-origin MP condemns US Vice President Hindu religious statement, calls jd vance irresponsible
जेडी वेंस, अमेरिकी उपराष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के हालिया बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि वेंस का अपनी पत्नी उषा वेंस के धर्म पर टिप्पणी करना बेहद निराशाजनक है और यह अमेरिका में बढ़ते हिंदू-विरोधी माहौल को और भड़काने वाला है। कृष्णमूर्ति ने कहा कि जब हिंदू और भारतीय-अमेरिकी समुदाय पहले से ही भेदभाव, नफरत और निर्वासन की चर्चाओं का सामना कर रहे हैं, तब उपराष्ट्रपति का ऐसा बयान देना गैरजिम्मेदाराना है।
Trending Videos


दरअसल, जे.डी. वेंस पर अपनी पत्नी उषा वेंस के धर्म को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने हाल ही में मिसिसिपी विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन उनकी पत्नी चर्च की आस्था से प्रभावित होंगी। इस बयान के बाद वेंस पर यह आरोप लगा कि उन्होंने धार्मिक असहिष्णुता को बढ़ावा दिया और अपने ही परिवार के धर्म को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी की।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजा कृष्णमूर्ति ने जताई नाराजगी
कांग्रेस सदस्य कृष्णमूर्ति ने रविवार को अपने बयान में कहा कि जब हिंदू समुदाय पहले से नफरत और पूर्वाग्रह का सामना कर रहा है, तब अमेरिका के उपराष्ट्रपति को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि वे इस माहौल में और आग लगा रहे हैं, जबकि उन्हें नफरत के खिलाफ खड़े होना चाहिए था। कृष्णमूर्ति इलिनॉय के आठवें जिले से पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं और 2016 से अमेरिकी कांग्रेस में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शेख हसीना के बहाने भगोड़े जाकिर को बचाने में जुटा बांग्लादेश; विदेश मंत्रालय ने दिया ये बयान

वेंस का विवादित जवाब और स्पष्टीकरण
मिसिसिपी विश्वविद्यालय में एक दक्षिण एशियाई युवती ने वेंस से उनके धर्म और अंतर्धार्मिक विवाह को लेकर सवाल किया था। इस पर वेंस ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी एक दिन वही अनुभव करे जो मैंने चर्च में पाया। मैं ईसाई सुसमाचार में विश्वास करता हूं और चाहूंगा कि वह भी इसे अपनाए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह नहीं करतीं, तो भी यह मेरी समस्या नहीं है। हर व्यक्ति को अपने विश्वास का अधिकार है।

बयान पर आलोचना बढ़ने के बाद वेंस ने सप्ताह के अंत में सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ईसाई नहीं हैं और उनके धर्म बदलने की कोई योजना नहीं है। यह सच है कि मैं उन्हें अपने विचार बताता हूं, लेकिन मैं उनसे उतना ही प्यार और सम्मान करता हूं जितना पहले करता था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed