सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US vs South Africa Debate in the White House; Trump accuses Ramaphosa of genocide News In Hindi

US vs South Africa: व्हाइट हाउस में बहस; ट्रंप ने रामफोसा पर लगाया नरसंहार का आरोप, द.अफ्रीकी समकक्ष ने नकारा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 22 May 2025 02:41 AM IST
सार

व्हाइट हाउस में ट्रंप और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा के बीच श्वेत किसानों की मौत पर तीखी बहस हुई। ट्रंप ने राष्ट्रपति रामफोसा पर नरसंहार का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि देश में हत्या की दर ऊंची है, लेकिन अश्वेत ज्यादा प्रभावित हैं।

विज्ञापन
US vs South Africa Debate in the White House; Trump accuses Ramaphosa of genocide News In Hindi
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक की। इस दौरान ट्रंप ने दोनों देशों के बीच विवाद के सबसे जटिल मुद्दे श्वेत किसानों की मौत पर बहस हो गई। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति पर श्वेत किसानों के नरसंहार का आरोप लगाया। इस पर रामफोसा ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। ऐसा नहीं है कि उनके देश में गोरे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके देश में हत्या की दर बहुत ज्यादा है और पीड़ितों में श्वेत के मुकाबले अश्वेत ज्यादा हैं।
Trending Videos


ट्रंप ने नरसंहार के दिखाए साक्ष्य
बातचीत के दौरान ट्रंप ने एक वीडियो चलाया, जिसमें श्वेत लोगों के नरसंहार के साक्ष्य दिखाए जाने का दावा किया गया। वीडियो चलने के दौरान रामफोसा भावशून्य बैठे रहे। ट्रंप ने कहा कि वीडियो में हजारों श्वेत किसानों की कब्रें दिखाई गई हैं। रामफोसा ने कहा कि उन्होंने पहले इस तरह का दृश्य नहीं देखा। वह यह पता लगाना चाहेंगे कि आखिर यह जगह कहां है। ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीकी गोल्फ खिलाड़ियों की सराहना की और रामफोसा से कहा कि वह महत्वपूर्ण खनिजों और व्यापार के बारे में बात करना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:-  US: ट्रंप की विदेश नीति का रुबियो ने किया बचाव; रूस पर बोले- शांति वार्ता रुकने पर नए प्रतिबंधों पर होगा विचार

ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर लगाए आरोप
इसके बाद ट्रंप ने उन लेखों की प्रतियां दिखाईं, जिसमें मारे गए श्वेत दक्षिण अफ्रीका के बताए गए हैं। रामफोसा ने कहा, ये ऐसी समस्या है, जिनके बारे में हम आप से बात करने को तैयार हैं। बता दें कि हाल के दिनों में ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के भूमि सुधार कानून की आलोचना की है।

साथ ही ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर श्वेत किसानों की जमीन हड़पने तथा घृणास्पद बयानबाजी और सरकारी कार्रवाइयों के जरिए श्वेत जमींदारों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। हालांकि, प्रिटोरिया का कहना है कि अमेरिका के दावे गलत हैं। दक्षिण अफ्रीका में श्वेत उपनिवेशवादियों के वर्चस्व का लंबा इतिहास है, जो रंगभेद प्रणाली में निहित है।

ये भी पढ़ें:- गाजा में भुखमरी: UN का दावा- राहत सामग्री वाले ट्रक फंसे, फलस्तीनी आबादी मदद से वंचित; खतरे में हजारों बच्चे

ट्रंप और रामाफोसा की अनबन, समझिए
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर आरोप लगाया है। इससे पहले भी राष्ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाया था कि दक्षिण अफ्रीका में अल्पसंख्यक श्वेत आबादी को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने इन दावों पूरी तरह से झूठा बताया था। इसके अलावा, ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर दक्षिण अफ्रीका को दी जाने वाली वित्तीय मदद भी रोक दी थी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed