सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   USA Georgia Shooting Attacker entered military base seized in a state of chaos

Georgia Shooting: US के जॉर्जिया में सैन्य अड्डे में घुसा हमलावर, पांच सैनिकों को मारी गोली; बेस किया गया सीज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, त्बिलिसी Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 06 Aug 2025 10:35 PM IST
सार

अमेरिका के जॉर्जिया स्थित फोर्ट स्टीवर्ट आर्मी बेस में बुधवार को एक सक्रिय शूटर की सूचना के बाद सीज कर दिया गया। इस घटना के दौरान पांच सैनिकों को गोली मारी गई। फेसबुक पोस्ट में बताया गया कि घटनास्थल पर हताहतों की सूचना है और स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं है। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सभी गेट बंद कर दिए गए। स्थानीय प्रशासन और सेना मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

विज्ञापन
USA Georgia Shooting Attacker entered military base seized in a state of chaos
अमेरिका के जॉर्जिया में गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में स्थित फोर्ट स्टीवर्ट आर्मी बेस में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सक्रिय शूटर (हमलावर) की सूचना के बाद बेस के कई हिस्सों को सीज कर दिया गया। इस घटने के दौरान पांच सैनिकों को हमलावर ने अपनी गोली का निशाना बनाया। अमेरिकी समाचार एजेंसी एपी को फोर्ट स्टीवर्ट के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉमको ने बताया कि मौके पर गोलीबारी की पुष्टि हुई है और स्थिति को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।
Trending Videos


फोर्ट स्टीवर्ट ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा कि कई हताहतों की खबर है और स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं आई है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये हताहत केवल घायल हैं या किसी की मौत भी हुई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को गंभीरता से लिया गया है और हरसंभव सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों से खिड़की-दरवाजे बंद करने की अपील
आर्मी बेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह अलर्ट जारी किया गया है कि सभी लोग तत्काल अपने-अपने स्थानों पर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लें और जब तक अगला निर्देश न मिले, बाहर न निकलें। पूरी चौकसी के साथ आर्मी पुलिस और अन्य एजेंसियां हमलावर की तलाश में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- घाना में हेलिकॉप्टर क्रैश, रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों समेत आठ की मौत

फोर्ट स्टीवर्ट एक प्रमुख सैन्य अड्डा है
फोर्ट स्टीवर्ट अमेरिका के पूर्वी हिस्से में स्थित सबसे बड़ा आर्मी पोस्ट है। यह सवाना शहर से लगभग 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यहां हजारों सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। यह बेस अमेरिकी थलसेना की 3वीं इन्फैंट्री डिविजन का मुख्यालय भी है। सुरक्षा के लिहाज से यह जगह बेहद संवेदनशील मानी जाती है। फोर्ट स्टीवर्ट का यह परिसर मिसिसिपी नदी के पूर्व में स्थित सबसे बड़ा आर्मी बेस है, जहां अमेरिकी सेना की तीसरी इन्फैंट्री डिविजन के हजारों सैनिक और उनके परिवार रहते हैं।

ये भी पढ़ें- मुनीर के राष्ट्रपति बनने की अटकलों पर पाकिस्तान की सेना का बयान, कहा- ये सभी अटकलें बेबुनियाद

राज्यपाल और सांसद भी संपर्क में
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने इस हमले पर चिंता जताई है और बताया कि वह मामले में संबंधित एजेंसियों से लगातार संपर्क में हैं। वहीं, अमेरिकी सांसद बडी कार्टर, जिनका क्षेत्र फोर्ट स्टीवर्ट में आता है, ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। इस वारदात ने एक बार फिर अमेरिका में सैन्य ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed