सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Volodymyr Zelensky told South African President he ready to talk with Putin

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की पुतिन से वार्ता करने को तैयार, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति संग बातचीत में दी सहमति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 24 Aug 2025 03:41 AM IST
सार

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बातचीत में कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक दक्षिण को शांति के पक्ष में प्रासंगिक संकेत भेजने चाहिए।
 

विज्ञापन
Volodymyr Zelensky told South African President he ready to talk with Putin
वोलोदिमीर जेलेंस्की, व्लादिमीर पुतिन - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन में जबर्दस्त तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति से बातचीत करने पर सहमति जताई है। जेलेंस्की ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत में कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

Trending Videos


जेलेंस्की ने रामफोसा से बातीचत में कहा कि वैश्विक दक्षिण को शांति के पक्ष में प्रासंगिक संकेत भेजने चाहिए। सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा, मैंने दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से फोन पर बात की। मैंने उन्हें हमारे सहयोगियों के साथ संयुक्त राजनयिक प्रयासों और वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई उपयोगी बैठकों के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रासंगिक संकेत भेज रूस को शांति की ओर ले जाए ग्लोबल साउथ
जेलेंस्की ने आगे कहा, मैंने रूस के प्रमुख के साथ किसी भी तरह की बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई। हालांकि, रूस एक बार फिर मामले को और भी आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि ग्लोबल साउथ प्रासंगित संकेत भेजे और रूस को शांति की ओर ले जाए। 

ये भी पढ़ें: Gaza War: गाजा में इस्राइली हमला, 33 लोगों की मौत; युद्ध में अब तक 62600 से अधिक फलस्तीनी गंवा चुके जान

जेलेंस्की ने बाल्टिक देशों की एकजुटता की सराहना की
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ संघर्ष के खिलाफ बाल्टिक देशों की यूक्रेन के साथ एकजुटता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ यूरोपीय महाद्वीप में शांति लाएगा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, हम लिथुआनियाई, लातवियाई और एस्टोनियाई लोगों द्वारा बाल्टिक मार्ग के साथ प्रदर्शित की गई स्वतंत्रता की लालसा को याद करते हैं। हम इन देशों द्वारा स्वतंत्रता और स्वाधीनता के अपने अधिकार की रक्षा में दिखाई गई एकता का सम्मान करते हैं।

यूरोपीय महाद्वीप पर बाहर करेंगे स्थायी शांति 
जेलेंस्की ने आगे कहा, आज हम मूर्ख रूसी साम्राज्यवाद के सामने बाल्टिक देशों की सच्ची एकजुटता की बहुत सराहना करते हैं। आपकी तरह, हम भी अपने राज्य और अपने लोगों के स्वतंत्र जीवन के अधिकार की रक्षा कर रहे हैं, और हमें अधीन करने के रूसी प्रयास के खिलाफ हैं। हम मिलकर यूरोपीय महाद्वीप पर स्थायी शांति बहाल करेंगे और मानवीय गरिमा को बनाए रखेंगे।

इससे पहले, जेलेंस्की ने यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ से बात की। इस दौरान उन्होंने डिक को वाशिंगटन में हुई बातचीत से अवगत कराया। 

ये भी पढ़ें: US: अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक चालक को जमानत देने से इनकार, फ्लोरिडा में तीन लोगों को मार डालने का आरोप

ट्रंप ने रूस पर एक बार फिर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को एक बार फिर धमकी दी कि अगर यूक्रेन में दो हफ्तों के भीतर कोई शांतिपूर्ण समाधान नहीं निकला तो वे रूस पर प्रतिबंध लगा देंगे। यह धमकी अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ गर्मजोशी भरी मुलाकात के एक हफ्ते बाद मॉस्को के प्रति उनकी हताशा को दर्शाती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed