सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World AIDS Day: South Africa Expects New Drug Against HIV Infection

विश्व एड्स दिवस: दक्षिण अफ्रीका को एचआईवी के खिलाफ नई दवा से काफी उम्मीदें

पीटीआई, जोहानिसबर्ग Published by: Kuldeep Singh Updated Wed, 02 Dec 2020 12:41 AM IST
विज्ञापन
World AIDS Day: South Africa Expects New Drug Against HIV Infection
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
विज्ञापन

स्वास्थ्य अधिकारियों को उम्मीद है एचआईवी संक्रमण के खिलाफ नई और लंबे समय तक काम करने वाली दवाई इस बीमारी की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएगी। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते एचआईवी के खतरे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Trending Videos


दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने एक साप्ताहिक संवाद पत्र में नई दवा के बारे में बताते हुए कहा कि यह दवा इंजेक्शन से दी जाएगी और लंबे समय तक काम करेगी। इससे एचआईवी के खिलाफ उपचार में ज्यादा सहयोग मिलने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यूएनएड्स के मुताबिक, यह क्षेत्र एचआईवी से बुरी तरह से प्रभावित है। दक्षिण अफ्रीका में 77 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हैं। इस साल के शुरू में पुरुषों और महिलाओं पर अलग-अलग किए गए अध्ययन से पता चला है कि 'कैबोटेग्रेवीर' नाम की दवाई परीक्षण में कामयाब रही है।

पीआरईपी की रोजाना एक गोली लेने की तुलना में हर दो महीने पर लगाया गया इंजेक्शन 90 फीसदी ज्यादा प्रभावी रहा। रामफोसा ने संदेश में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एचआईवी के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की मुहिम प्रभावित हुई है और यही स्थिति उन सभी देशों में है जहां एचआईवी/एड्स के मामले अधिक हैं।

विश्व एड्स दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र एड्स की कार्यकारी निदेशक विन्नी बयानीमा ने कहा कि 1.2 करोड़ों से ज्यादा लोगों को अब भी एचआईवी के इलाज का इंतजार है जबकि 2019 में 17 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हुए।

उन्होंने कंपनियों से अनुरोध किया कि वे अपनी प्रौद्योगिकी को साझा करें एवं बौद्धिक संपदा के अधिकार को छोड़ें ताकि विश्व कोविड-19 समेत टीकों का उस स्तर पर उत्पादन कर सके जिसकी जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के आने से पहले ही एड्स के खिलाफ वैश्विक स्तर पर उदासीनता आ गई थी और अगर विश्व 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के तौर पर एचआईवी/एड्स को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करना चाहता है तो उसे अपने लक्ष्य फिर से तय करने होंगे।

कैबोटेग्रेवीर का क्लिनिकल परीक्षण दक्षिण अफ्रीका, यूगांडा, केन्या, मालावी, बोत्सवाना और जिम्बाब्वे आदि के अनुसंधान केंद्रों में 3200 से ज्यादा महिलाओं पर किया गया था। वीव हेल्थकेयर कैबोटेग्रेवीर को विकसित कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed