{"_id":"6903c683d8d3a1164301ab11","slug":"world-news-hindi-update-asia-europe-us-atom-test-uk-royal-family-un-west-asia-politics-crime-and-global-events-2025-10-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World News: महिला को गलती से द्वीप पर अकेला छोड़ गया क्रूज शिप, वापस लेने पहुंचा तब तक महिला की हुई मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
    World News: महिला को गलती से द्वीप पर अकेला छोड़ गया क्रूज शिप, वापस लेने पहुंचा तब तक महिला की हुई मौत
 
            	    वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला।             
                              Published by: ज्योति भास्कर       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 03:37 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        दुनिया की बड़ी खबरें।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्रंप की ओर से परमाणु हथियारों के परीक्षण फिर शुरू करने के बारे में कहा, अमेरिकी परमाणु शस्त्रागार का परीक्षण राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। वेंस ने व्हाइट हाउस के बाहर संवाददाताओं से कहा, यह सुनिश्चित करना अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है कि हमारे पास मौजूद परमाणु शस्त्रागार ठीक से काम करे। हम जानते हैं कि यह ठीक से काम करता है, लेकिन फिर भी समय के साथ इस पर नजर रखनी होती है और राष्ट्रपति बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम ऐसा करें।
 
किंग चार्ल्स ने छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू से सभी उपाधियां छीनीं, रॉयल लॉज खाली करने का आदेश
ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू से सभी शाही उपाधियां और सम्मान वापस ले लिए हैं। साथ ही उन्हें उनके आलीशान आवास ‘रॉयल लॉज’ खाली करने का निर्देश दिया गया है। यह कार्रवाई एंड्रयू के यौन अपराधी जेफ्री एप्स्टीन से विवादित संबंधों के कारण की गई है। बकिंघम पैलेस ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में बताया कि एंड्रयू को ‘रॉयल लॉज’ खाली करने के लिए औपचारिक नोटिस सौंपा गया है। अब उन्हें निजी वैकल्पिक आवास में शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि एप्स्टीन मामले के उजागर होने के बाद से ही प्रिंस एंड्रयू शाही जिम्मेदारियों से दूर हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि किंग चार्ल्स का यह कदम राजपरिवार की छवि को सुरक्षित रखने की दिशा में एक सख्त संदेश है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                यूक्रेनी ऊर्जा ग्रिड पर रूस का हमला, पूरे देश में बिजली गुल
                                                                                                                                 
                                                
रूस ने रातोंरात यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड (ढांचे) पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार कर दी। इससे देश भर में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और सात साल की एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने आरोप लगाया कि कड़ाके की ठंड के मौसम में वह यूक्रेनी लोगों और बिजली आपूर्ति को निशाना बना रहा है। वह बोले, इसका लक्ष्य यूक्रेन को अंधकार में धकेलना है और हमारा लक्ष्य प्रकाश को बचाना है।
 
                                                                                                
                            रूस ने रातोंरात यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड (ढांचे) पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार कर दी। इससे देश भर में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और सात साल की एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने आरोप लगाया कि कड़ाके की ठंड के मौसम में वह यूक्रेनी लोगों और बिजली आपूर्ति को निशाना बना रहा है। वह बोले, इसका लक्ष्य यूक्रेन को अंधकार में धकेलना है और हमारा लक्ष्य प्रकाश को बचाना है।
                                                                                                                         
                                                नेपाल : अन्नपूर्णा बेस कैंप में फंसे 17 भारतीय पर्यटक बचाए गए  
                                                                                                                                 
                                                
भारी बर्फबारी के कारण नेपाल के अन्नपूर्णा बेस कैंप में फंसे 17 भारतीय पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ये सभी पर्यटक पिछले सोमवार रात से हुई लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण ट्रेकिंग रूट बंद होने से फंस गए थे। सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) और नेपाल पुलिस के जवानों की एक बचाव टीम ने स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से 4,190 मीटर की ऊंचाई से इन सभी लोगों को सुरक्षित नीचे अन्नपूर्णा ग्रामीण नगरपालिका तक पहुंचाया। अब ये सभी स्थानीय लॉज में ठहरे हुए हैं और सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इनके स्वास्थ्य की जांच की गई है। हालांकि, खराब मौसम के कारण अभी उनका घर लौटना संभव नहीं है।
 
                                                                                                
                            भारी बर्फबारी के कारण नेपाल के अन्नपूर्णा बेस कैंप में फंसे 17 भारतीय पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ये सभी पर्यटक पिछले सोमवार रात से हुई लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण ट्रेकिंग रूट बंद होने से फंस गए थे। सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) और नेपाल पुलिस के जवानों की एक बचाव टीम ने स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से 4,190 मीटर की ऊंचाई से इन सभी लोगों को सुरक्षित नीचे अन्नपूर्णा ग्रामीण नगरपालिका तक पहुंचाया। अब ये सभी स्थानीय लॉज में ठहरे हुए हैं और सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इनके स्वास्थ्य की जांच की गई है। हालांकि, खराब मौसम के कारण अभी उनका घर लौटना संभव नहीं है।
                                                                                                                         
                                                इस्राइली विदेश मंत्री गिदोन सार 4 नवंबर को आएंगे भारत; पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से करेंगे मुलाकात
                                                                                                                                 
                                                
पश्चिम एशिया के गाजा में जारी तनाव के बीच इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार 4 नवंबर को दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। इस दौरान गिदोन पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। जयशंकर और गिदोन के बीच इसी साल फरवरी में म्यूनिख में हुए सुरक्षा सम्मेलन के बाद यह दूसरी मुलाकात होगी। मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। खासतौर पर हूती विद्रोहियों की ओर से समुद्री व्यापार मार्ग पर हमले से निपटने और इस्राइल में कामगारों की कमी पर बात होगी।
 
                                                                                                
                            पश्चिम एशिया के गाजा में जारी तनाव के बीच इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार 4 नवंबर को दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। इस दौरान गिदोन पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। जयशंकर और गिदोन के बीच इसी साल फरवरी में म्यूनिख में हुए सुरक्षा सम्मेलन के बाद यह दूसरी मुलाकात होगी। मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। खासतौर पर हूती विद्रोहियों की ओर से समुद्री व्यापार मार्ग पर हमले से निपटने और इस्राइल में कामगारों की कमी पर बात होगी।
महिला को गलती से द्वीप पर अकेला छोड़ गया क्रूज शिप, वापस लेने पहुंचा तब तक महिला की हुई मौत
                                                                                                                         
                                                ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ आइलैंड पर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मृत पाई गई है। दरअसल इस महिला को एक क्रूज शिप गलती से द्वीप पर ही छोड़ गया था, जब तक क्रूज के लोगों को इसका पता चला और वे उसे वापस लेने पहुंचे तब तक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की बेटी ने क्रूज कंपनी कोरल एक्सपीडिशन को अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
सुजैन रीस (80 वर्षीय) नामक महिला क्रूज शिप पर घूमने निकली थी और अपने दौरे के दूसरे दिन क्रूज के पर्यटक लिजार्ड द्वीप पर घूमने उतरे। इसी दौरान क्रूज शिप ने गलती से सुजैन रीस को द्वीप पर ही छोड़ दिया और बाकी पर्यटकों के साथ वहां से निकल गया। करीब पांच घंटे बाद जब क्रूज के क्रू को इसकी जानकारी हुई तो वे रीस को लेने वापस द्वीप पहुंचे, लेकिन सुजैन वहां मृत पाई गईं।
 
                                                                                                
                            सुजैन रीस (80 वर्षीय) नामक महिला क्रूज शिप पर घूमने निकली थी और अपने दौरे के दूसरे दिन क्रूज के पर्यटक लिजार्ड द्वीप पर घूमने उतरे। इसी दौरान क्रूज शिप ने गलती से सुजैन रीस को द्वीप पर ही छोड़ दिया और बाकी पर्यटकों के साथ वहां से निकल गया। करीब पांच घंटे बाद जब क्रूज के क्रू को इसकी जानकारी हुई तो वे रीस को लेने वापस द्वीप पहुंचे, लेकिन सुजैन वहां मृत पाई गईं।
कनाडा की कोर्ट ने 2022 के हत्या मामले में भारतीय मूल के व्यक्ति को 25 साल की जेल की सजा सुनाई
                                                                                                                         
                                                कनाडा की एक कोर्ट ने 2022 के एक हत्या मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 25 साल जेल की सज़ा सुनाई है। सिटी न्यूज़ ने बताया कि ब्रिटिश कोलंबिया के सुप्रीम कोर्ट में जूरी ने मंगलवार को बलराज बसरा को फर्स्ट-डिग्री मर्डर और आगजनी का दोषी पाया। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) का कहना है कि बसरा 17 अक्टूबर, 2022 को ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी की ज़मीन पर एक गोल्फ क्लब में विशाल वालिया की गोली मारकर हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया तीसरा व्यक्ति है।