{"_id":"6824faf3902fbf725401f95c","slug":"world-news-hindi-updates-asia-europe-us-uk-un-west-asia-syria-pakistan-politics-crime-and-global-events-2025-05-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: ट्रंप की आलोचना कर फंसे एफबीआई के पूर्व एजेंट; सैन्य हेलीकॉप्टर और नागरिक विमान हादसे में अहम खुलासा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: ट्रंप की आलोचना कर फंसे एफबीआई के पूर्व एजेंट; सैन्य हेलीकॉप्टर और नागरिक विमान हादसे में अहम खुलासा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 15 May 2025 02:23 PM IST
विज्ञापन

दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला

फ्रांस में खराब मौसम के बीच अचानक हुए वज्रपात में एक जर्मन महिला की हालत गंभीर हो गई। दक्षिणी फ्रांस के एक चिड़ियाघर में हुए इस हादसे के संबंध में बोचेस-डू-रोन क्षेत्र अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि चार बच्चों के साथ 12 अन्य लोगों को मामूली रूप से नुकसान पहुंचा है। सभी लोग मार्सिले के उत्तर में बारिश के दौरान ला बारबेन पशु पार्क में जमा हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक किसी भी पशु को नुकसान नहीं पहुंचा है।
विज्ञापन
Trending Videos
मोदी की नकल कर सैन्य छावनी पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री
पहले पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सैन्य बलों की नकल की और अब वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल की है। पीएम मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरफोर्स बेस पहुंचकर वायुसैनिकों से मिले थे। एक दिन बाद बुधवार को शहबाज शरीफ सियालकोट के पसरूरू छावनी पहुंचे और हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष में भाग लेने वाले अधिकारियों व सैनिकों से बातचीत की। पसरूर छावनी लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद 8 से 10 मई के बीच पाकिस्तान ने भारत में कई जगह हमला करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। वहीं भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां के सैन्य अड्डों पर हमला कर इन्हें तबाह कर दिया। पसरूर और सियालकोट एयरबेस के रडार सेंटर को भी निशाना बनाया गया और इन्हें गंभीर क्षति पहुंची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निवास से जारी सूचना के अनुसार शहबाज शरीफ के साथ डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अहमद बाबर सिद्धू, केंद्रीय मंत्रियों अहसान इकबाल और अताउल्लाह तरार, सियालदह के कोर कमांडरों और वरिष्ठ सैन्य व असैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। शहबाज ने यहां सैन्य कर्मियों को संबोधित भी किया। गौरतलब है कि शहबाज ने अब पीएम की नकल की है लेकिन पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य बलों की ओर से की जाने वाली नियमित प्रेस ब्रीफिंग की नकल शुरू कर दी और उसी तरह पाकिस्तान की मीडिया के सामने प्रेस ब्रीफिंग करना शुरू किया था। इसका पाकिस्तान के सोशल मीडिया में जमकर मजाक बना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्राजील दौरे पर गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ब्राजील के दौरे पर हैं। गडकरी ब्रिक्स सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने ब्रासीलिया में ब्रिक्स देशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक में कहा कि भारत टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार बुनियादी परिवहन ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति पर जोर देते हुए, देश में संचालित पीएम गतिशक्ति, राष्ट्रीय रसद नीति, भारतमाला और सागरमाला जैसी प्रमुख पहलों को भी रेखांकित किया।
Represented India 🇮🇳 at the BRICS Transport Ministers’ Meet in Brasília — driving the vision for a sustainable, resilient, and future-ready transport ecosystem.#BRICS #BRICSTransportMinistersMeeting@MEAIndia @mtransportes @indiainbrazil pic.twitter.com/Dm90nQcxbU
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 14, 2025
जापान में प्रशिक्षण के दौरान विमान हादसा
जापानी वायुसेना का एक विमान बुधवार को मध्य जापान में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ‘जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स’ के टी-4 विमान ने कोमाकी एयर बेस से उड़ान भरी, जिसमें दो सदस्य क्रू सदस्य सवार थे।
जापानी वायुसेना का एक विमान बुधवार को मध्य जापान में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ‘जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स’ के टी-4 विमान ने कोमाकी एयर बेस से उड़ान भरी, जिसमें दो सदस्य क्रू सदस्य सवार थे।
रूस : चुनाव निगरानी कार्यकर्ता को कारावास
रूस की एक अदालत ने बुधवार को एक प्रमुख स्वतंत्र चुनाव निगरानी समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी ग्रिगोरी मेलकोनयान्त्स को ‘अवांछनीय’ समूह का काम देखने का दोषी करार देते हुए 5 साल कारावास दिया है। रूस की प्रमुख चुनाव निगरानी संस्था ‘गोलोस’ के सह-अध्यक्ष ग्रिगोरी ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।
रूस की एक अदालत ने बुधवार को एक प्रमुख स्वतंत्र चुनाव निगरानी समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी ग्रिगोरी मेलकोनयान्त्स को ‘अवांछनीय’ समूह का काम देखने का दोषी करार देते हुए 5 साल कारावास दिया है। रूस की प्रमुख चुनाव निगरानी संस्था ‘गोलोस’ के सह-अध्यक्ष ग्रिगोरी ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।
आईएमएफ से पाक को 1.02 अरब डॉलर की दूसरी किस्त
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के लिए विस्तारित निधि सुविधा कार्यक्रम के तहत 1.023 अरब अमेरिकी डॉलर की दूसरी किस्त जारी कर दी है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। दूसरी किस्त का वितरण ऐसे दिन हुआ जब आईएमएफ पाकिस्तान के आगामी बजट पर वर्चुअल चर्चा कर रहा है। क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं के कारण इस्लामाबाद में आईएमएफ के मिशन की यात्रा में देरी हुई है। आईएमएफ की ओर से इस हस्तांतरण के बाद 7 अरब डॉलर की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) के तहत कुल वितरण लगभग 2.1 अरब डॉलर हो गया है। पाकिस्तानी सरकार 2 जून को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने की योजना बना रही है।
आईएमएफ पर बहुत निर्भर है पाकिस्तान
पाकिस्तान आईएमएफ बेलआउट पैकेज पर बहुत अधिक निर्भर है। पिछले साल जब वह दिवालिया होने के कगार पर था तब आईएमएफ ने उसे 3 अरब डॉलर रुपये देकर बचाया था। आईएमएफ के मुताबिक फंड का सदस्य बनने के बाद 25 बेलआउट लोन मिल चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि विभिन्न सरकारों ने आईएमएफ को अलविदा कहने की घोषणा की, लेकिन अब तक वे अपना वादा पूरा करने में विफल रहीं।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के लिए विस्तारित निधि सुविधा कार्यक्रम के तहत 1.023 अरब अमेरिकी डॉलर की दूसरी किस्त जारी कर दी है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। दूसरी किस्त का वितरण ऐसे दिन हुआ जब आईएमएफ पाकिस्तान के आगामी बजट पर वर्चुअल चर्चा कर रहा है। क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं के कारण इस्लामाबाद में आईएमएफ के मिशन की यात्रा में देरी हुई है। आईएमएफ की ओर से इस हस्तांतरण के बाद 7 अरब डॉलर की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) के तहत कुल वितरण लगभग 2.1 अरब डॉलर हो गया है। पाकिस्तानी सरकार 2 जून को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने की योजना बना रही है।
आईएमएफ पर बहुत निर्भर है पाकिस्तान
पाकिस्तान आईएमएफ बेलआउट पैकेज पर बहुत अधिक निर्भर है। पिछले साल जब वह दिवालिया होने के कगार पर था तब आईएमएफ ने उसे 3 अरब डॉलर रुपये देकर बचाया था। आईएमएफ के मुताबिक फंड का सदस्य बनने के बाद 25 बेलआउट लोन मिल चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि विभिन्न सरकारों ने आईएमएफ को अलविदा कहने की घोषणा की, लेकिन अब तक वे अपना वादा पूरा करने में विफल रहीं।
चीन के ग्लोबल टाइम्स और तुर्किये के टीआरटी वर्ल्ड पर पहले प्रतिबंध लगा, फिर हटा
केंद्र सरकार ने चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स व तुर्किये के समाचार प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के सोशल मीडिया हैंडल पर पाकिस्तान से तनाव के दौरान फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने पर बुधवार को पहले प्रतिबंध लगाया, कुछ देर बाद हटा लिया। अब दोनों न्यूज पोर्टल के सोशल मीडिया मंच भारत में काम करेंगे। केंद्र सरकार की रोक के बाद इन खातों तक पहुंचने का प्रयास करने वाले उपयोगकर्ताओं को नोटिस मिला, जिसमें कहा गया था कि कानून का पालन नहीं करने के कारण खाता रोक दिया गया है। यह तुर्किये के उत्पादों व सेवाओं के बहिष्कार की मांग के बाद हुआ। सैन्य गतिरोध के बीच तुर्किये के पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद, देशभर में तुर्किये पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही।
केंद्र सरकार ने चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स व तुर्किये के समाचार प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के सोशल मीडिया हैंडल पर पाकिस्तान से तनाव के दौरान फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने पर बुधवार को पहले प्रतिबंध लगाया, कुछ देर बाद हटा लिया। अब दोनों न्यूज पोर्टल के सोशल मीडिया मंच भारत में काम करेंगे। केंद्र सरकार की रोक के बाद इन खातों तक पहुंचने का प्रयास करने वाले उपयोगकर्ताओं को नोटिस मिला, जिसमें कहा गया था कि कानून का पालन नहीं करने के कारण खाता रोक दिया गया है। यह तुर्किये के उत्पादों व सेवाओं के बहिष्कार की मांग के बाद हुआ। सैन्य गतिरोध के बीच तुर्किये के पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद, देशभर में तुर्किये पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही।
ईरान के साथ परमाणु समझौता चाहते हैं ट्रंप, प्रॉक्सी समूहों का समर्थन बंद करने की मांग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के लिए तत्काल एक समझौता करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी संभावित समझौते के तहत ईरान को मध्य पूर्व (Middle East) में छद्म समूहों (प्रॉक्सी) को समर्थन देना बंद करना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बातचीत के दौरान ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा की। ट्रंप ने भरोसा व्यक्त किया कि ईरान के साथ अमेरिका के प्रयास 'किसी न किसी तरह सफल होंगे।'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के लिए तत्काल एक समझौता करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी संभावित समझौते के तहत ईरान को मध्य पूर्व (Middle East) में छद्म समूहों (प्रॉक्सी) को समर्थन देना बंद करना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बातचीत के दौरान ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा की। ट्रंप ने भरोसा व्यक्त किया कि ईरान के साथ अमेरिका के प्रयास 'किसी न किसी तरह सफल होंगे।'
एफबीआई के पूर्व एजेंट ने कंजर्वेटिव पार्टी समर्थक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक जेम्स ओ कीफी ने स्टिंग ऑपरेशन कर गुप्त तरीके से उसका वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना कर रहा था। एफबीआई के पूर्व एजेंट जेमी मेनिना ने मुकदमे में कहा है कि उसे एक महिला की मदद से फंसाया गया, जो जेम्स ओ कीफी के साथ काम करती है। वीडियो में जेमी मेनिना ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ बगावत करना जरूरी है। मेनिना की यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध है और उसे डीप स्टेट का हिस्सा बताया जा रहा है, जो ट्रंप प्रशासन के खिलाफ काम कर रहा है।
अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर और नागरिक विमान हादसे में अहम खुलासा
अमेरिका के वॉशिंगटन में बीती जनवरी में सेना के एक हेलीकॉप्टर और नागरिक विमान में टक्कर के मामले में अब एक अहम खुलासा हुआ है। बुधवार को सीनेटर टेड क्रूज ने बताया कि अमेरिकी सेना और वॉशिंगटन के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच बीते तीन साल से हॉटलाइन काम नहीं कर रही है। हैरानी की बात ये है कि संघीय एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख फ्रैंक मैकिंटोश ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं थी। दरअसल यह मामला एक बार फिर चर्चा में इसलिए है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में एक और बड़ा हादसा टला था, जिसमें एक सैन्य हेलीकॉप्टर नागरिक विमान से टकराने से बचा था। स्थिति को देखते हुए सेना ने वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के आसपास सैन्य हेलीकॉप्टर्स की उड़ान पर रोक लगा दी है। जनवरी में हुए हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी और यह अमेरिका में 2001 के बाद हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक था।