{"_id":"69409d81d3378506a703cec8","slug":"world-news-updates-columbia-accident-many-died-morocco-flood-death-toll-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Updates: कोलंबिया में स्कूल बस हादसा, 17 लोगों की मौत; मोरक्को में बाढ़ ने लील ली 37 जिंदगियां","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World Updates: कोलंबिया में स्कूल बस हादसा, 17 लोगों की मौत; मोरक्को में बाढ़ ने लील ली 37 जिंदगियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 16 Dec 2025 05:15 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया के ग्रामीण इलाके में एक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। एंटिओक्वेनो के गवर्नर एंड्रेस जूलियन ने इस घटना पर खेद जताया। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। यह बस कैरेबियाई शहर टोलू से मेडेलिन लौट रही थी। बस में एंटिओक्वेनो हाईस्कूल के छात्र सवार थे, जो समुद्र के किनारे अपना ग्रेजुएशन समारोह मनाकर रविवार रात लौट रहे थे।
श्रीलंका: तीसरे शैक्षणिक सत्र में नहीं खुलेंगे चक्रवात प्रभावित इलाकों के 600 से ज्यादा स्कूल
श्रीलंका के चक्रवात प्रभावित तीन प्रांतों में 600 से अधिक स्कूल तीसरे शैक्षणिक सत्र में दोबारा नहीं खुलेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इन स्कूलों के छात्र बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रवेश करेंगे।
न्यूज फर्स्ट लंका पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय ने 2025 शैक्षणिक वर्ष के तीसरे सत्र के लिए कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों की सत्र के अंत में होने वाली परीक्षाएं न कराने के निर्देश दिए हैं। श्रीलंका में अधिकतर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष को तीन सत्रों में बांटा जाता है। हालांकि यह व्यवस्था सभी संस्थानों में लागू नहीं होती।
ऑस्ट्रेलिया: बॉन्डी बीच हमले में घायलों में तीन भारतीय छात्र शामिल
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में घायल 40 लोगों में तीन भारतीय छात्र भी शामिल हैं। यह जानकारी मंगलवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई।
ऑस्ट्रेलिया टुडे न्यूज पोर्टल के अनुसार, इन तीन में से दो छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को हुए हमले में घायल भारतीय छात्रों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। बताया गया है कि गोलीबारी के दौरान भारतीय छात्रों को चोटें आईं। लेकिन उनकी हालत को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीय नवीद अकरम और उसके 50 वर्षीय पिता ने यहूदी त्योहार 'हनुक्का बाय द सी' के आयोजन के दौरान भीड़ पर गोलीबारी की थी।
इस हमले में एक 10 साल के बच्चे सहित 15 लोगों की मौत हो गई। पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को में केबल कार अचानक रुकने से 15 लोग घायल
सैन फ्रांसिस्को में सोमवार दोपहर (स्थानीय समय) एक केबल कार के अचानक रुक जाने से दर्जनों लोग घायल हो गए। सैन फ्रांसिस्को के दमकल विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि 15 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें कुछ मामूली और कुछ मध्यम स्तर की हैं। दो लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जबकि 11 अन्य को 'मामूली दर्द और तकलीफ' के लिए वहीं उपचार दिया गया।
Trending Videos
श्रीलंका: तीसरे शैक्षणिक सत्र में नहीं खुलेंगे चक्रवात प्रभावित इलाकों के 600 से ज्यादा स्कूल
श्रीलंका के चक्रवात प्रभावित तीन प्रांतों में 600 से अधिक स्कूल तीसरे शैक्षणिक सत्र में दोबारा नहीं खुलेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इन स्कूलों के छात्र बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रवेश करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूज फर्स्ट लंका पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय ने 2025 शैक्षणिक वर्ष के तीसरे सत्र के लिए कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों की सत्र के अंत में होने वाली परीक्षाएं न कराने के निर्देश दिए हैं। श्रीलंका में अधिकतर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष को तीन सत्रों में बांटा जाता है। हालांकि यह व्यवस्था सभी संस्थानों में लागू नहीं होती।
ऑस्ट्रेलिया: बॉन्डी बीच हमले में घायलों में तीन भारतीय छात्र शामिल
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में घायल 40 लोगों में तीन भारतीय छात्र भी शामिल हैं। यह जानकारी मंगलवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई।
ऑस्ट्रेलिया टुडे न्यूज पोर्टल के अनुसार, इन तीन में से दो छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को हुए हमले में घायल भारतीय छात्रों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। बताया गया है कि गोलीबारी के दौरान भारतीय छात्रों को चोटें आईं। लेकिन उनकी हालत को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीय नवीद अकरम और उसके 50 वर्षीय पिता ने यहूदी त्योहार 'हनुक्का बाय द सी' के आयोजन के दौरान भीड़ पर गोलीबारी की थी।
इस हमले में एक 10 साल के बच्चे सहित 15 लोगों की मौत हो गई। पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को में केबल कार अचानक रुकने से 15 लोग घायल
सैन फ्रांसिस्को में सोमवार दोपहर (स्थानीय समय) एक केबल कार के अचानक रुक जाने से दर्जनों लोग घायल हो गए। सैन फ्रांसिस्को के दमकल विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि 15 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें कुछ मामूली और कुछ मध्यम स्तर की हैं। दो लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जबकि 11 अन्य को 'मामूली दर्द और तकलीफ' के लिए वहीं उपचार दिया गया।
मोरक्को के साफी में आई बाढ़ से 37 मौतें
मोरक्को के साफी शहर में भारी बारिश से आई बाढ़ में 37 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय ने कहा, रात भर अचानक हुई भारी बारिश से आई बाढ़ से कई घर-व्यवसाय जलमग्न हो गए और 10 वाहन बह गए। स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण अन्य हिस्सों में भी बाढ़ आई है, जिनमें तटीय शहर टेटुआन और पहाड़ी शहर टिंगहिर शामिल हैं।
हांगकांग : लोकतंत्र समर्थक जिम्मी लाई दोषी करार
स्वायत्तशासी क्षेत्र हांगकांग की प्रसिद्ध मीडिया हस्ती रहे और चीन के मुखर आलोचक जिम्मी लाई को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक ऐतिहासिक मामले में सोमवार को शहर की अदालत ने दोषी ठहराया। सरकार द्वारा नियुक्त तीन जजों ने 78 वर्षीय लाई को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत करने और राजद्रोहपूर्ण लेख प्रकाशित करने की साजिश रचने का दोषी पाया। हालांकि लाई ने खुद को निर्दोष बताया है। हांगकांग के कानून के तहत लाई को उम्रकैद की सजा हो सकती है।
पाकिस्तानी अदालत ने प्रतिबंधित टीएलपी के शीर्ष नेता को सुनाई 35 साल की जेल की सजा
प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक शीर्ष नेता को अदालत ने पाकिस्तान के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश का सिर कलम करने के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में 35 साल जेल की सजा सुनाई है।
एक अदालती अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) ने सोमवार को कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी टीएलपी के उप प्रमुख जहीरुल हसन शाह को जुलाई 2024 में तत्कालीन पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा के खिलाफ जनता को भड़काने के आरोप में सजा सुनाई।
लाहौर के एटीसी जज अरशद जावेद ने जेल में सुनवाई के दौरान फैसला सुनाया। उन्होंने आगे बताया कि दोषी को लाहौर की कोट लखपत जेल के अधीक्षक को सौंप दिया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कट्टरपंथी मौलवी के खिलाफ आरोपों के समर्थन में 15 गवाह पेश किए।
प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक शीर्ष नेता को अदालत ने पाकिस्तान के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश का सिर कलम करने के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में 35 साल जेल की सजा सुनाई है।
एक अदालती अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) ने सोमवार को कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी टीएलपी के उप प्रमुख जहीरुल हसन शाह को जुलाई 2024 में तत्कालीन पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा के खिलाफ जनता को भड़काने के आरोप में सजा सुनाई।
लाहौर के एटीसी जज अरशद जावेद ने जेल में सुनवाई के दौरान फैसला सुनाया। उन्होंने आगे बताया कि दोषी को लाहौर की कोट लखपत जेल के अधीक्षक को सौंप दिया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कट्टरपंथी मौलवी के खिलाफ आरोपों के समर्थन में 15 गवाह पेश किए।