{"_id":"6940ee471b97d378510176c0","slug":"bondi-beach-attack-attackers-went-to-manila-on-indian-passports-philippines-new-claim-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bondi Beach Attack: 'एक हमलावर ने किया भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल', बॉन्डी बीच हमले पर फिलीपींस का दावा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bondi Beach Attack: 'एक हमलावर ने किया भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल', बॉन्डी बीच हमले पर फिलीपींस का दावा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मनीला।
Published by: निर्मल कांत
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:59 AM IST
सार
Bondi Beach Attack: सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है, क्योंकि फिलीपींस ने दावा किया है कि एक हमलावर ने भारत के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर वहां की यात्रा की। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस दोनों दहशतगर्तों की फिलीपींस यात्रा की जांच कर रही है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से सहयोग ले रही है।
विज्ञापन
गोलीबारी के बाद तैनात पुलिसकर्मी
- फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए हमले से इस्लामिक स्टेट के तार जुड़ने की बात सामने आई है। इसी बीच, एक और चौंकाने वाला दावा सामने आया है। फिलीपींस ने दावा किया है कि पाकिस्तानी मूल के पिता-पुत्र भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट का इस्तेमाल कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और सिडनी में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। फिलीपींस के इस दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि इनका पासपोर्ट फर्जी होगा।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस आतंकी हमले के आरोपी बाप-बेटे (24 साल का नवीद अकरम और उसके 50 साल के पिता साजिद) ने कुछ हफ्ते फिलीपींस की यात्रा की थी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि दोनों का वहां जाने का मकसद क्या था, किन स्थानों पर ठहरे और किन लोगों से उन्होंने संपर्क किया। रॉयटर्स ने ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमलावर साजिद ने भारत और नवीद ने ऑस्ट्रेलिया के पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था।
ये भी पढ़ें: 'IS से प्रेरित थी बॉन्डी बीच पर हुई यहूदी विरोधी सामूहिक गोलीबारी', प्रधानमंत्री अल्बनीज का बयान
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के मुताबिक इस बात का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है कि इन दोनों बाप-बेटों की यह सामान्य फिलीपींस यात्रा थी या किसी चरमपंथी नेटवर्क से मिलने के लिए की गई थी।
इससे पहले बीबीसी और एएफपी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित था। हमलावरों की कार से इस्लामिक स्टेट का झंडा और कुछ विस्फोटक बरामद होने के बाद जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने BBC के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, 10 अरब डॉलर का हर्जाना मांगा; मानहानि का लगाया आरोप
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फिलीपींस के आव्रजन ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि साजिद अकरम और उसका बेटा नवीद अकरम एक नवंबर को सिडनी से एक साथ आए थे और 28 नवंबर को चले गए। यानी करीब एक महीने तक फिलीपींस में रहे।
संबंधित वीडियो-
Trending Videos
India doesn't have dual passports. So if Bloomberg's report is legit, then clearly the son did travel on a fake passport, as by all accounts, the son is Australian national and India doesn't allow dual citizenship. So far, even claims of possible Indian links have been for dad
विज्ञापन— Zhang Xueliang Supremacy (@ZhangSupremacy) December 16, 2025विज्ञापन
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस आतंकी हमले के आरोपी बाप-बेटे (24 साल का नवीद अकरम और उसके 50 साल के पिता साजिद) ने कुछ हफ्ते फिलीपींस की यात्रा की थी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि दोनों का वहां जाने का मकसद क्या था, किन स्थानों पर ठहरे और किन लोगों से उन्होंने संपर्क किया। रॉयटर्स ने ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमलावर साजिद ने भारत और नवीद ने ऑस्ट्रेलिया के पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था।
ये भी पढ़ें: 'IS से प्रेरित थी बॉन्डी बीच पर हुई यहूदी विरोधी सामूहिक गोलीबारी', प्रधानमंत्री अल्बनीज का बयान
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के मुताबिक इस बात का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है कि इन दोनों बाप-बेटों की यह सामान्य फिलीपींस यात्रा थी या किसी चरमपंथी नेटवर्क से मिलने के लिए की गई थी।
इससे पहले बीबीसी और एएफपी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित था। हमलावरों की कार से इस्लामिक स्टेट का झंडा और कुछ विस्फोटक बरामद होने के बाद जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने BBC के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, 10 अरब डॉलर का हर्जाना मांगा; मानहानि का लगाया आरोप
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फिलीपींस के आव्रजन ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि साजिद अकरम और उसका बेटा नवीद अकरम एक नवंबर को सिडनी से एक साथ आए थे और 28 नवंबर को चले गए। यानी करीब एक महीने तक फिलीपींस में रहे।
संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन