सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Xi Jinping first reaction on US Venezuela Row slams USA for unilateral bullying actions Nicolas Maduro Ouster

China: 'दुनिया में मची उथल-पुथल, दादागिरी वाली कार्रवाई..', वेनेजुएला का जिक्र कर जिनपिंग ने अमेरिका को सुनाया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Mon, 05 Jan 2026 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की टिप्पणियां वेनेजुएला में वॉशिंगटन की सैन्य कार्रवाइयों की आलोचना करते हुए बीजिंग के कड़े बयानों की श्रृंखला में नवीनतम कड़ी है। जिनपिंग ने कहा है कि इस तरह की एकतरफा कार्रवाईयों से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था कमजोर हो रही है।

Xi Jinping first reaction on US Venezuela Row slams USA for unilateral bullying actions Nicolas Maduro Ouster
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई के खिलाफ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका पर सख्त टिप्पणी की है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बिना नाम लिए अमेरिका पर निशाना साधा और हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि प्रमुख शक्तियों को अन्य देशों के विकास पथ का सम्मान करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

Trending Videos


चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणियां की। शी जिनपिंग का बयान वॉशिंगटन की ओर से वेनेजुएला पर किए गए हमलों पर बीजिंग की पहले की आलोचना को और पुष्ट करता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




'अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को कमजोर कर रहीं दादागिरी वाली कार्रवाईयां', बोले जिनपिंग
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार शी जिनपिंग ने कहा, 'आज दुनिया एक सदी में अभूतपूर्व परिवर्तनों और उथल-पुथल से गुजर रही है, जिसमें एकतरफा और दादागिरी वाली कार्रवाईयों से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था गंभीर रूप से कमजोर हो रही है।'

बयान के मुताबिक जिनपिंग ने कहा, 'सभी देशों को अन्य राष्ट्रों के लोगों की ओर से स्वतंत्र रूप से चुने गए विकास पथों का सम्मान करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। विशेष रूप से प्रमुख शक्तियों को ऐसा करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: Venezuela: अपदस्थ राष्ट्रपति मादुरो के बेटे बोले- इतिहास बताएगा गद्दार कौन? US की कार्रवाई के बीच ऑडियो वायरल

वेनेजुएला के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है चीन
वेनेजुएला का सबसे बड़ा तेल खरीदार चीन बार-बार कह चुका है कि वेनेजुएला को बाहरी दबाव के बिना अन्य देशों के साथ आर्थिक सहयोग करने का अधिकार है। बीते साल नवंबर में निकोलस मादुरो के जन्मदिन के अवसर पर भेजे गए बधाई संदेश में शी ने चीन और वेनेजुएला को घनिष्ठ मित्र, प्रिय भाई और अच्छे साझेदार बताया था। 

इस संदेश में काराकास की संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्र की गरिमा और सामाजिक स्थिरता की रक्षा में उसका समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया था। वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह एक संप्रभु राज्य के खिलाफ अमेरिका के खुले बल प्रयोग और उसके राष्ट्रपति के खिलाफ कार्रवाई से बेहद स्तब्ध है और इसकी कड़ी निंदा करता है।

ये भी पढ़ें: Greenland: अमेरिका के लिए क्यों जरूरी है ग्रीनलैंड? जानें वेनेजुएला पर हमले के बाद क्यों सुर्खियों में छाया

चीन ने की थी मादुरो और उनकी पत्नी की तत्काल रिहाई की मांग
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया था, 'अमेरिका के वर्चस्ववादी कृत्य अंतरराष्ट्रीय कानून और वेनेजुएला की संप्रभुता का गंभीर रूप से उल्लंघन करते हैं। साथ ही लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा करते हैं।' चीन ने अमेरिका की ओर से निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को जबरन देश से बाहर ले जाने पर गहरी चिंता जताई और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed