{"_id":"64d392a7cdf170ba7c00dea5","slug":"bulldozer-ransacked-the-house-of-the-person-who-posted-about-hindu-deity-on-social-media-in-agar-malwa-2023-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa: सोशल मीडिया पर हिंदू देवता को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा; प्रशासन ने घर पर चलाया बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa: सोशल मीडिया पर हिंदू देवता को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा; प्रशासन ने घर पर चलाया बुलडोजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Wed, 09 Aug 2023 06:51 PM IST
विज्ञापन
सार
हिंदू देवता पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक का अवैध निर्माण ध्वस्त किया।

अवैध निर्माण गिराता बुलडोजर।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर मंगलवार को नलखेड़ा के एक युवक के ने हिंदू देवता पर आपत्तिजनक पोस्ट की डाली थी, जिसके बाद बुधवार को भारी पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी युवक का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। इस मौके पर सुसनेर एसडीएम और एसडीओपी सहित अन्य थानों के अधिकारी मौजूद रहे। इस मामले पर देर रात हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव किया था।

Trending Videos
दरअसल आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा हिन्दू देवता राम पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार देर रात आरोपी युवक पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं बुधवार को भारी पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी युवक के अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से नगर परिषद के अमले ने ध्वस्त कर दिया। तोड़ने की कार्रवाई से पहले युवक के निर्माण का प्रशासनिक अधिकारियों ने सीमांकन किया। उसके बाद अवैध पाए गए निर्माण को तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान सुसनेर एसडीएम किरण वरवड़े, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला तथा जिले के अन्य थानों का पुलिस बल और नगर परिषद का अमला सहित अधिकारी मौजूद रहे। युवक के पोस्ट किए जाने के बाद देर रात हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर नलखेड़ा थाने का घेराव किया था और कार्रवाई को लेकर आंदोलित थे।