मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में 15 अगस्त के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर माता को मां भारती के स्वरूप में सजाया गया, जिससे मंदिर परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मां बगलामुखी मंदिर में भक्तों ने अद्वितीय श्रृंगार किया। माता को सफेद चुनरी ओढ़ाकर मां भारती के रूप में सजाया गया, वहीं मंदिर परिसर को तिरंगे रंगों से सजाया गया। मां के आंगन में तिरंगे की थीम पर बनी सजावट भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस विशेष श्रृंगार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और देशभक्ति के साथ मां के दर्शन का आनंद ले रहे हैं।
सिंहस्थ 2028 में मां बगलामुखी का दरबार भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। सिंहस्थ आयोजन को देखते हुए नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में विकास कार्यों के लिए जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने विस्तृत योजना तैयार की है। इसके लिए 9 करोड़ 85 लाख रुपये के बजट की आवश्यकता है, जिसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।
ये भी पढ़ें:
किले में कैद थे 370 फिरंगी, बाहर क्रांतिकारियों का डेरा, सात माह बाद ऐसे बचे
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिले के प्रमुख मंदिरों में सिंहस्थ के मद्देनजर किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजे हैं। मां बगलामुखी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, एसडीएम और तहसीलदार ने विकास एवं सुंदरीकरण कार्यों के लिए एमपी हाउसिंग बोर्ड और कंसलटेंसी द्वारा तैयार विभिन्न कार्यों को शामिल किया है। इसमें वर्तमान कार्यालय के स्थान पर नवीन कार्यालय का निर्माण, सत्संग भवन का निर्माण, मंदिर के मुख्य सिंहद्वार का नवीनीकरण, अन्नक्षेत्र और हवन क्षेत्र का विस्तार, मंदिर परिसर में दुकानों का निर्माण, मंदिर के बाहर पार्किंग स्थल, सुंदरीकरण एवं लैंडस्केपिंग, लसुंदर नदी किनारे घाटों का विकास, मंदिर के बाहर से निकलने वाले नाले का परिवर्तित मार्ग, मंदिर की बाउंड्रीवाल और सड़कों का निर्माण शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का इंतजार है। फिलहाल, 30 लाख रुपये का बजट स्वीकृत है, जिससे मंदिर में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
21 लाख का घर बनवाया, हथेलियां बिछाकर शहीद की मां को कराया प्रवेश, देखिए दिल छू लेने वाली तस्वीरें