Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
Ujjwal Sharma murder case solved, accused caught in encounter, two friends had killed him for 80 thousand rupees
{"_id":"689e3f54b6358d7b3a0277ee","slug":"video-ujjwal-sharma-murder-case-solved-accused-caught-in-encounter-two-friends-had-killed-him-for-80-thousand-rupees-2025-08-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: उज्जवल शर्मा हत्याकांड का हुआ खुलासा, मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी, 80 हजार रुपए के लिए दो दोस्तों ने की थी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: उज्जवल शर्मा हत्याकांड का हुआ खुलासा, मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी, 80 हजार रुपए के लिए दो दोस्तों ने की थी हत्या
मेरठ। हस्तिनापुर थाना पुलिस ने उज्जवल शर्मा हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 80 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर उज्जवल शर्मा की हत्या की गई थी। इस मामले में बृहस्पतिवार को थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक आरोपी को मुठभेड़ करते हुए गिरफ्तार किया। दरअसल हस्तिनापुर के गांव गणेशपुर निवासी 24 वर्षीय उज्जवल पुत्र सुभाष बुधवार को अपने घर से दवाई लेने के लिए हस्तिनापुर आया था जहां पर वह अपने दोस्तों मनोहरपुर कॉलोनी निवासी सौरभ व सैफपुर कर्मचंदपुर निवासी जोगेंद्र उर्फ लाखन के घर पर गए थे। जहां पर उज्जवल की हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा किया। जिसमें एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सौरव और जोगेंद्र उर्फ लाखन ने पूछताछ में बताया कि मृतक उज्जवल की मां द्वारा 80 हजार रूपये सौरव को उधार दिए गए थे। जिसके लेन देन को लेकर उनके बीच में कभी-कभी वाद विवाद होता रहता था। तीनों एक दूसरे से परिचित थे। बुधवार को तीनों उज्जवल शर्मा, सौरव, जोगेन्द्र आरोपी जोगेंद्र के घेर पर थे। वहीं पैसे के लेन-देन के लेकर इनके बीच में विवाद हुआ। जहां पर सौरभ ने उज्जवल शर्मा के पेट में गोली मारकर इस घटना को अंजाम दिया गया। एसपी देहात ने बताया कि हत्या की जांच में लगी पुलिस की टीम ने मामले का खुलासा करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जिसमें बृहस्पतिवार को सौरव निवासी मनोहरपुर कॉलोनी, जोगेन्द्र उर्फ लाखन सिंह निवासी सैफपुर कर्मचन्द को रानी नगला मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम आरोपी सौरव को हत्या में प्रयुक्त किया गया तमंचा, कारतूस बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। सौरव ने मनोहरपुर वाले भट्टे के रास्ते पर अचानक उप निरीक्षक संदीप सिंह की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें आरोपी सौरव के बाएं पैर में घुटने से नीचे गोली लगीं और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए कस्बे के सीएचसी भेजा गया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशान देही पर इस घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा, बाइक और आरोपी सौरव के खून लगे हुए कपड़े बरामद कर लिए गए है। एक जिंदा कारतूस व खोका कारतूस बरामद किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।