Meerut: एकता यात्रा में पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, ब्लास्ट पर बोले-UP में हाई अलर्ट, बिहार चुनाव पर ये कहा
मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित एकता यात्रा में शामिल हुए। दिल्ली ब्लास्ट के बाद कहा-उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है, दिल्ली से सटे जिलों में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।
विस्तार
मेरठ। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को मेरठ पहुंचे और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित एकता यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बेगमपुल से जीआईसी मैदान तक पदयात्रा की और वहां आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।
बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार सरदार पटेल के जीवन और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा, “लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता की नींव रखी थी, भाजपा सरकार उन्हें पूरे सम्मान के साथ याद कर रही है।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 13 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
कार्यक्रम में युवाओं और आम जनता की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। मंच से बृजेश पाठक ने कहा कि बिहार में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत तय है, जनता ने एक बार फिर कमल के पक्ष में जनादेश दिया है।
दिल्ली ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली से सटे जिलों में विशेष चेकिंग और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सभी पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।