{"_id":"69148aa41048ebcacf0ea883","slug":"the-citys-aqi-reached-316-and-the-cold-increased-meerut-news-c-76-1-smrt1039-106736-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut WeatherToday: शहर में 316 पर पहुंचा एक्यूआई, ठंडक बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut WeatherToday: शहर में 316 पर पहुंचा एक्यूआई, ठंडक बढ़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:30 AM IST
सार
मेरठ में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे ही प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है मेरठ में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर से खराब हो रही है दिन में धूप खेलने के बावजूद धुंध नहीं छंटती।
विज्ञापन
Pollution
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
पिछले दो-तीन दिन से चल रही तेज सर्द हवाओं से मौसम ठंडा हो गया है। वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स में फिर से बढ़ोतरी हो गई है और एक्यूआई लाल श्रेणी में पहुंच गया। मेरठ समेत एनसीआर में प्रदूषण का लेवल लाल श्रेणी में चलने से लोगों को परेशानी हो रही है।
बुधवार सुबह स्मॉग के कारण मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 11 बजे तक 290 दर्ज किया गया जो शाम होने तक 316 तक पहुंच गया। दिनभर मौसम साफ रहा और धूप निकलने के बाद भी प्रदूषण का असर कम नहीं हुआ। शहर में गंगानगर का एक्यूआई 274, जयभीम नगर 333, पल्लवपुरम 341, बेगमपुल 321, दिल्ली रोड का एक्यूआई 329 दर्ज किया गया। वहीं, सर्द हवा के चलने से मौसम बदल रहा है। दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड का असर बढ़ने लगा है।
चौधरी चरण सिंह विवि की मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा। ठंड में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है। नवंबर माह में धीरे-धीरे तापमान कम होने से मौसम बदलेगा और ठंड परेशान करेगी।
यह रहा प्रदूषण का हाल
मेरठ 316
गंगानगर 274
जयभीम नगर 333
पल्लवपुरम 341
दिल्ली रोड 329
बेगमपुल 321
केसरगंज 299
Trending Videos
बुधवार सुबह स्मॉग के कारण मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 11 बजे तक 290 दर्ज किया गया जो शाम होने तक 316 तक पहुंच गया। दिनभर मौसम साफ रहा और धूप निकलने के बाद भी प्रदूषण का असर कम नहीं हुआ। शहर में गंगानगर का एक्यूआई 274, जयभीम नगर 333, पल्लवपुरम 341, बेगमपुल 321, दिल्ली रोड का एक्यूआई 329 दर्ज किया गया। वहीं, सर्द हवा के चलने से मौसम बदल रहा है। दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड का असर बढ़ने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौधरी चरण सिंह विवि की मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा। ठंड में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है। नवंबर माह में धीरे-धीरे तापमान कम होने से मौसम बदलेगा और ठंड परेशान करेगी।
यह रहा प्रदूषण का हाल
मेरठ 316
गंगानगर 274
जयभीम नगर 333
पल्लवपुरम 341
दिल्ली रोड 329
बेगमपुल 321
केसरगंज 299