Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Assembly Speaker warmly welcomed on reaching Una will hoist the national flag at district level Independence Day celebrations
{"_id":"689df02efb0b1f30a10ebc33","slug":"video-assembly-speaker-warmly-welcomed-on-reaching-una-will-hoist-the-national-flag-at-district-level-independence-day-celebrations-2025-08-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: विधानसभा अध्यक्ष का ऊना पहुंचने पर गर्मजोशी भरा स्वागत, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: विधानसभा अध्यक्ष का ऊना पहुंचने पर गर्मजोशी भरा स्वागत, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 15 अगस्त को ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 14 अगस्त सायं ऊना पहुंचने पर पठानिया का भव्य एवं गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा और सुदर्शन बबलू, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे पठानिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेने के उपरांत जिलावासियों को संबोधित करेंगे। समारोह में पुलिस एवं होमगार्ड के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेंगे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी, जिनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग स्कूल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, कैच द रेन अभियान, कृषि एवं बागवानी विभाग तथा डीआरडीए की योजनाएं शामिल हैं। विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और नाट्य दल प्रदेश की संस्कृति एवं विविधता दर्शाने वाली रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ झांकी, सर्वश्रेष्ठ स्टॉल और सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समारोह स्थल पर ईट राइट मेले की तर्ज पर स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें सरकारी विभागों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह भी भाग लेंगे। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को सामूहिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।