{"_id":"689de1e4289a0dd5920582a7","slug":"video-mandi-heavy-leakage-of-water-in-aut-tunnel-passengers-in-fear-2025-08-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: औट सुरंग में पानी का भारी रिसाव, यात्रियों में डर का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: औट सुरंग में पानी का भारी रिसाव, यात्रियों में डर का माहौल
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर मंडी कुल्लू के मध्य औट ट्रैफिक टनल में भारी रिसाव हो रहा है। यहां हालात झरने बन गए। जगह जगह बरसात के पानी का रिसाव हो रहा है। रिसाव के कारण शार्ट सर्किट न हो, इसलिए बिजली भी बंद करनी पड़ी है। जिस कारण आजकल यह सुरंग बेहद डरावनी लगने लगी है। जिस कारण आजकल यह सुरंग बेहद डरावनी लगने लगी है। रोजाना हजारों यात्री वाहन व फल सब्जी के वाहन इससे गुजर रहे है। इस अंधेरी टनल से हर गुजरने वाले को इस सुरंग में भगवान याद आने लगते है। लोग इस सुरंग के करीब 3 किलोमीटर के सफर को खतरनाक मान रहे है। लोगों को डर है कि यह सुरंग धंस न जाए। लोगो को मजबूरी में इस सुरंग से सफर करना पड़ रहा है। मंडी-चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाली बड़ी पर्यटक बसों सहित हर प्रकार के वाहन यहीं से गुजर रहे हैं। टनल से गुजरने बाले स्कूटी सवार अजय ने बताया कि टनल दोपहिया वाहनों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, टनल में बिजली भी नहीं है। इस टनल से गुजरती बार डर लग रहा है। बालीचौकी निवासी दिवान ठाकुर ने बताया कि टनल सफर के लिए अंधेरी व डरावनी हो गई है। टनल में इतना ज्यादा रिसाव हो रहा है कि सफर करती बार गाडी के वाईपर चलाने पड़ रहे हैं। औट पंचायत के उपप्रधान श्याम वैद्य ने बताया कि औट टनल सफर के लिए असुरक्षित है कभी भी बडी घटना घट सकती है। व्यापार मंडल औट के प्रधान खुशी राम शर्मा, विनोद सिंह चावला, रविंद्र सिंह, नेत्र, मारकंडा टैक्सी आपरेटर यूनियन के प्रधान डोला सिंह महंत, प्रकाश अरोरा, राजू धागा, आदि ने बताया कि और ट्रैफिक टनल से सफर करना खतरे से खाली नहीं है यहां पर पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी है और कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है। उन्होंने भारी रिसाव होने के कारण टनल के धंसने की आशंका जताई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि 2023 की बाढ़ में टूटे हुए औट पुल को फिर से बनाया जाए। इसके साथ ही पुराने औट-लारजी मार्ग को वैकल्पिक रास्ते के रूप में बहाल किया जाए ताकि अगर टनल में कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो यह पुराना मार्ग एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।