जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय ताइक्वांडो ट्रेनर आदित्य पर जानलेवा हमला हुआ। 12 अगस्त की शाम करीब 4 बजे उसका परिचित विशाल माडया घर आया और बातचीत के बहाने उसे बाहर रोड तक ले गया। वहां पहले से मौजूद 3-4 साथियों ने लोहे की रॉड लेकर आदित्य पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमलावरों ने सीधे हाथ-पैर पर वार किए, जिससे आदित्य की हड्डियां टूट गईं। वह चीखता रहा, लेकिन तब तक पिटाई जारी रही जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गया। पड़ोसियों के आने पर आरोपी फरार हो गए। घायल युवक को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हाथ-पैर की हड्डियां टूटने की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें-
'सच्चे योद्धा थे पिता... बेटी ने डुबो दिया नाम', डिप्टी सीएम पर गुढ़ा का तंज, क्यों कही ये बात
अस्पताल में भर्ती आदित्य ने बताया कि विशाल ने फीस के बहाने बुलाया था और रास्ते में 5-6 लड़कों ने उससे मारपीट की थी। पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें हमलावरों के चेहरे और भागने की दिशा साफ दिख रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एसआई लेखराज के मुताबिक सभी हमलावरों की पहचान हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी होगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे किसी गैंग का हाथ है। इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है।