डीडवाना कुचामन जिले के नावां के बाईपास स्थित सांभर चौराहे पर राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री खींवसर की गाड़ी का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। इसके बाद युवाओं ने मंत्री के सामने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
गुरुवार को राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर जयपुर से सड़क मार्ग होते हुए खींवसर जा रहे थे। जैसे ही वह डीडवाना-कुचामन जिले के नावां बाईपास स्थित सांभर चौराहे पर पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ता रामनिवास पोषक और युवा टीम ने गाड़ी के आगे आकर गाड़ी को रोक लिया। मंत्री के सामने युवाओं ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
नांवा उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले चार दिन से धरना चल रहा था। इसी धरने को समर्थन देने मकराना के कांग्रेस युवा नेता रामनिवास पोषक आपने काफिले के साथ सांभर चौराहे पर पहुंच गए। इसी दौरान जयपुर की तरफ से राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सांभर चौराहे पर पहुंच गए। दोनों आमने-सामने हो गए। कांग्रेसी नेता रामनिवास पोषक अपनी गाड़ी से उतरकर अपने समर्थकों के साथ मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की गाड़ी को घेर लिया। इतनी भीड़ को देकर एक दम से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने युवा टीम को हटाने में कभी मशक्कत करनी पड़ी। मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर जयपुर से सड़क मार्ग होते हुए खींवसर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें-
'सच्चे योद्धा थे पिता... बेटी ने डुबो दिया नाम', डिप्टी सीएम पर गुढ़ा का तंज, क्यों कही ये बात
बता दें कि नावां शहर में बीते 04 दिन पहले खाखड़की की ग्राम की टूटी सड़क से ले जाते समय 108 एंबुलेंस में सवार नवजात की मौत हो गई। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दे दिया। परिजनों की नवजात की मौत पर मुआवजा लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरने को लगातार राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस के युवा नेता रामनिवास पोसक अपने साथ सैंकड़ों युवाओं के काफिले के साथ इस धरने को समर्थन देने पहुंचे थे।
रामनिवास पोषक ने बताया कि इस भाजपा सरकार में जनता की कोई सुनने वाला नहीं हैं। राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर उस गाड़ी में बैठे हुए थे। जब सड़क पर जनता बैठी थी तो मंत्री जी ने अपने गाड़ी का सीसा तक नीचे नहीं किया। उनका दायित्व बनता था कि जनता के सामने गाड़ी से बाहर उतार कर और जनता की बात सुने, लेकिन उन्होंने जनता की बात तक नहीं सुनी।