सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Investigation into Charlie Kirk's murder intensifies, Utah Gov said - the killer is not cooperating in custody

Charlie Kirk: चार्ली किर्क की हत्या की जांच तेज, यूटा गर्वनर बोले- हिरासत में सहयोग नहीं कर रहा हत्यारा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: बशु जैन Updated Sun, 14 Sep 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर के प्रांगण में सामाजिक मुद्दों पर बोलते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जांच तेज हो गई है।

Investigation into Charlie Kirk's murder intensifies, Utah Gov said - the killer is not cooperating in custody
चार्ली किर्क। - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या की जांच तेज हो गई है। यूटा के गर्वनर स्पेंसर कॉक्स ने कहा कि जांचकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के पीछे के मकसद पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं। संदिग्ध हत्यारा वामपंथी विचारधारा का था और किर्क को नापसंद करता था। वह हिरासत में असहयोग कर रहा है।
loader
Trending Videos


कॉक्स ने एक कार्यक्रम में कहा कि यह स्पष्ट रूप से वामपंथी विचारधारा है। यह जानकारी उनके आस-पास के लोगों, उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों से मिली है। रॉबिन्सन जांच सहयोग नहीं कर रहा है। उसके दोस्त इंटरनेट के अंधेरे कोनों में किसी कट्टरपंथी व्यक्ति की तस्वीर पेश कर रहे हैं। जाहिर है कि बहुत ज़्यादा खेल चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


कॉक्स ने कहा कि जांचकर्ता अभी भी हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। संदिग्ध टायलर रॉबिन्सन के मंगलवार को अदालत में पेश होने के बाद और जानकारी सामने आ सकती है। गवर्नर ने कहा कि संदिग्ध का साथी ट्रांसजेंडर था। जिसे कुछ राजनेताओं ने इस बात का संकेत बताया है कि रॉबिन्सन किर्क को उनके ट्रांस-विरोधी विचारों के लिए निशाना बना रहे थे। 

जांचकर्ताओं ने रॉबिन्सन के रिश्तेदारों से बात की है और वॉशिंगटन में उसके घर पर तलाशी वारंट जारी किया है। उसका घर यूटा वैली विश्वविद्यालय से लगभग 390 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। राज्य के रिकॉर्ड बताते हैं कि रॉबिन्सन मतदान के लिए पंजीकृत हैं, लेकिन किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं है। उसे निष्क्रिय माना गया है। उसने हाल के दो आम चुनावों में मतदान नहीं किया। उनके माता-पिता पंजीकृत रिपब्लिकन हैं।

किर्क की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ मिले गोला-बारूद पर ताना मारने वाले, फासीवाद-विरोधी और मीम-संस्कृति के संदेश उकेरे गए थे। एक गोली के खोल पर लिखा था कि अरे फासीवादी! पकड़ो!

रॉबिन्सन का पालन-पोषण सेंट जॉर्ज के आसपास हुआ। चर्च के प्रवक्ता डग एंडरसन ने बताया कि रॉबिन्सन छोटी उम्र में ही चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स के सदस्य बन गए थे। रॉबिन्सन के दो छोटे भाई हैं और उनके माता-पिता की शादी को लगभग 25 साल हो चुके हैं। रॉबिन्सन की मां की ऑनलाइन गतिविधि उनके सक्रिय परिवार को दर्शाती है। वह डिज़्नीलैंड, हवाई, कैरिबियन और अलास्का में छुट्टियां बिताते थे।

यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर में दिनदहाड़े किर्क को मारी थी गोली
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर के प्रांगण में सामाजिक मुद्दों पर बोलते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हमला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई देता है। किर्क माइक्रोफोन पकड़े बोल रहे थे, तभी गोली लगती है और वह खून से लथपथ हो जाते हैं। लोग घबराकर चीखते-भागते नजर आते हैं। इस हत्या ने अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर फिर से चिंता बढ़ा दी है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों दलों ने इस कृत्य की निंदा की है, लेकिन राजनीतिक मतभेदों से उपजी हिंसा को रोकने का कोई ठोस समाधान अभी दूर नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed