सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Congo Ebola IDF Asia Europe US UK UN West Asia Politics Crime and Global events

World: ट्रंप बोले- कतर को हमास का कुछ करना होगा; फिजी पहुंचा भारतीय युद्धपोत आईएनएस कदमट्ट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 15 Sep 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Congo Ebola IDF Asia Europe US UK UN West Asia Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन

अफ्रीकी देश कांगो के दक्षिणी कसाई प्रांत में इबोला वायरस से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। इस वायरस के संपर्क में आए लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बुलापे इलाके में फैले प्रकोप में अब तक 16 मौतें और 68 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि फिलहाल केवल 400 डोज 'एरवेबो' वैक्सीन भेजी गई हैं, जबकि 45,000 और डोज मंजूर हुई हैं। टीकाकरण शुरू होने के बाद इसकी सीमित पहुंच और धन की कमी स्वास्थ्यकर्मियों के अभियान की बाधा बनकर सामने आए हैं। खबरों के मुताबिक 1976 के बाद कांगो का 16वां इबोला प्रकोप है।

loader
Trending Videos


ऑस्कर विजेता फलस्तीनी निर्देशक के घर इस्राइली सैनिकों (IDF) ने ली तलाशी
पश्चिम एशिया में जारी हिंसा और तनाव के बीच फलस्तीनी ऑस्कर विजेता निर्देशक बासेल अदरा ने इस्राइल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को इस्राइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक स्थित उनके घर पर छापेमारी की। उनकी पत्नी का फोन खंगाला और चाचा को हिरासत में लिया। फलस्तीनी निर्देशक अदरा के मुताबिक इस्राइली उपनिवेशवादियों ने उनके गांव पर हमला किया, जिसमें उनके दो भाइयों और एक चचेरे भाई को चोटें आईं। अदरा परिवार से दूर रातभर घर से बाहर ही रहे। उनके बयान के बाद सेना ने दावा किया कि फलस्तीनियों ने पत्थर फेंके। हालांकि, अदरा ने इससे इनकार कर दिया। बता दें कि अदरा व उनके साथियों ने 'नो अदर लैंड' जैसी डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से उपनिवेशवादी हिंसा को उजागर किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मैक्सिको में उष्णकटिबंधीय तूफान 'मारियो' का असर
मैक्सिको के प्रशांत तट के पास उठे तूफान 'मारियो' ने एक बार फिर उष्णकटिबंधीय तूफान का रूप ले लिया है। नेशनल हरीकेन सेंटर, मियामी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अभी तक किसी भी तटीय क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी नहीं की गई है। पहली बार शुक्रवार को मारियो के मजबूती से आगे बढ़ने की खबर आई। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही यह उष्णकटिबंधीय तूफान में बदल गया। रविवार दोपहर इसका केंद्र सोकोरो द्वीप से लगभग 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और बाजा कैलिफ़ोर्निया के दक्षिणी सिरे से 490 किमी दूर था। इसकी अधिकतम गति 65 किमी/घंटा दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मंगलवार से मारियो और कमजोर पड़ने लगेगा।

'अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस्राइल को दंडित करे'; दोहा में हमले के बाद पीएम अल थानी की अपील
कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने इस्राइल की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोहा पर किए गए हमले 'सरकार प्रायोजित आतंकवाद' हैं। बता दें कि इस्राइली सेना की इस एयरस्ट्राइक में हमास के पांच सदस्यों समेत कतर का एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया थे। पीएम अल थानी ने कहा कि इस्राइल की कार्रवाई मध्यस्थता की प्रक्रिया पर सीधा हमला है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस्राइल को दंडित करना चाहिए। अल थानी के अलावा अरब व मुस्लिम देशों की बैठक में अरब लीग प्रमुख अहमद अबोल गैत ने भी इस्राइल को आड़े हाथ लिया। दूसरी तरफ इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमले का बचाव किया और हमास नेताओं को निशाना बनाने की बात दोहराई।

कड़ी सुरक्षा में अस्पताल भेजे गए पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो, बेटे कार्लोस ने नाराजगी जताई
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो नजरबंद हैं। रविवार को उन्होंने ब्रासीलिया के एक अस्पताल में त्वचा संबंधी इलाज कराया। यह पहला मौका है जब वे घर में नजरबंदी से बाहर निकले। बता दें कि देश की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 27 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने बोल्सोनारो को 2022 का आम चुनाव हारने के बाद तख़्तापलट की कोशिश का दोषी पाया है। न्यायाधीश अलेक्ज़ांद्रे डे मोराएस की अनुमति पर उन्हें इलाज के लिए अस्थायी रिहाई मिली। अस्पताल जाते समय पुलिस का कड़ा पहरा रहा, जिसे लेकर बेटे कार्लोस ने नाराजगी जताई। बोल्सोनारो के समर्थक 'एमनेस्टी नाउ' के नारे लगाते दिखे। खबरों के मुताबिक उनके वकील सजा के खिलाफ अपील की तैयारी कर रहे हैं। 

जेन-जी आंदोलन के दौरान हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के दोषियों को दंड मिलेगा: सुशीला कार्की
नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री (अंतरिम) सुशीला कार्की ने रविवार को पदभार संभालते ही कहा कि हालिया जेन-जी आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई तोड़फोड़ और आगजनी के दोषियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि ‘जेन-ज़ी’ आंदोलन में मारे गए लोगों को शहीद घोषित कर परिवारों को 10 लाख नेपाली रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज मिलेगा। कार्की ने तीन मंत्रियों व पहली महिला अटॉर्नी जनरल सबिता भंडारी की नियुक्ति की। बता दें कि विगत 9 सितंबर को हुई आगजनी के दौरान आक्रोशित युवाओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी फूंक डाला था। इसके बाद पीएमओ सिंहदरबार परिसर में स्थानांतरित किया गया है। बता दें कि नेपाल की हिंसा के दौरान अब तक 72 मौतें हुईं हैं। 3,700 से अधिक फरार कैदियों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

सर्बिया में राजनीतिक संकट, विरोध और रैलियां जारी
सर्बिया इन दिनों गहरे राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को एक ओर जहां सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए, वहीं राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों ने भी रैलियां निकालीं। यह विरोध 10 महीने से जारी है, जिसकी शुरुआत उत्तरी शहर नोवी साद में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 16 लोगों की मौत के बाद हुई थी। छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन ने शुरुआत में पीड़ितों के लिए न्याय और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की थी। लेकिन अब यह राष्ट्रपति वुसिक के इस्तीफे की मांग तक पहुंच गया है। राष्ट्रपति वुसिक ने प्रदर्शनकारियों को 'आतंकवादी' बताया और अपनी पार्टी की मदद से जवाबी रैलियां आयोजित कीं, ताकि सत्ता पर पकड़ बनाए रखी जा सके। 

जर्मनी में फलस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए 12000 से ज्यादा लोग
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 12,000 से ज्यादा लोगों ने गाजा पर जारी इस्राइली हमलों और जर्मन सरकार द्वारा इस्राइल को हथियार भेजने के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन किया। यह रैली ऐतिहासिक ब्रैंडेनबर्ग गेट के सामने आयोजित की गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने इस्राइल को जर्मन हथियारों की आपूर्ति तुरंत रोकने की मांग की। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'जर्मनी को यह दिखाना होगा कि नरसंहार रुकना चाहिए। उसे सभी सैन्य आपूर्तियां पूरी तरह से रोकनी चाहिए। राजनेताओं को एक रुख अपनाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि संघर्ष जल्द से जल्द समाप्त हो।'

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला का ट्रंप को जवाब- देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है
ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को अमेरिका द्वारा ब्राजील से आयातित सामान पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला 'राजनीतिक और तर्कहीन' है। लूला ने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख में कहा कि उनकी सरकार हर उस मुद्दे पर बातचीत को तैयार है, जिससे दोनों देशों को लाभ हो, लेकिन ब्राजील का लोकतंत्र और संप्रभुता सौदेबाजी की मेज पर नहीं है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई में यह शुल्क लगाया था। उन्होंने तर्क दिया था कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ जो मुकदमा चल रहा है, वह एक 'राजनीतिक साजिश' है। यह मुकदमा बीते बृहस्पतिवार को खत्म हुआ, जब ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जजों के पैनल ने 2022 के चुनाव हारने के बाद बोल्सोनार को सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश के लिए दोषी ठहराया। इस फैसले से यह आशंका बढ़ी है कि अमेरिका ब्राजील पर और भी प्रतिबंध लगा सकता है। 

पंजाब में मंदिर की जमीन पर है अवैध कब्जा : पीपीपी नेता
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता नदीम अफजल चान ने आरोप लगाया है कि पंजाब प्रांत में एक मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसमें प्रांत के मुख्य सचिव जाहिद अख्तर जमान के परिवार का हाथ है। चान ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में दावा किया कि भलवाल स्थित सनातन धर्म मंदिर की जमीन को मुख्य सचिव के इशारे पर कब्जा कर लिया गया है। यह मंदिर लाहौर से करीब 250 किलोमीटर  दूर स्थित है। 

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख निकाय की अध्यक्ष बनीं पूर्व राजनयिक प्रीति
पूर्व राजनयिक प्रीति सरन को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठित आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार समिति (सीईएससीआर) का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी जटिल बहुपक्षीय मुद्दों को संभालने में उनके व्यापक अनुभव को ध्यान में रखते हुए दी गई है। सीईएससीआर संयुक्त राष्ट्र का एक प्रमुख निकाय है। इसे सदस्य राष्ट्रों द्वारा आर्थिक व सामाजिक अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों के क्रियान्वयन की देखरेख का कार्य सौंपा गया है।

द. कोरिया में आव्रजन छापा मामले को लेकर अमेरिका ने जताया खेद
दक्षिण कोरियाई कर्मचारियों पर आव्रजन छापे के मामले में अमेरिका ने खेद जताया है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने रविवार को आव्रजन छापे पर खेद व्यक्त किया। इसमें 300 से अधिक दक्षिण कोरियाई कामगारों को हिरासत में लिया गया था। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने रविवार को प्रथम उप विदेश मंत्री पार्क यून-जू से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिकी कार्रवाई पर गहरा खेद जताया। 

पोलैंड के बाद रोमानिया में घुसा रूसी ड्रोन, नाटो की चिंता बढ़ी
पोलैंड के बाद अब रोमानिया में भी रूसी ड्रोन की घुसपैठ का मामला सामने आया है। इसे नाटो को रूस की चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। रूसी ड्रोन की घुसपैठ ऐसे वक्त में हुई, जब नाटो ने एक दिन पहले ही रक्षात्मक पहल पूर्वी प्रहरी का एलान किया है। रोमानिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शनिवार देर रात रूस की तरफ से यूक्रेनी बुनियादी ढांचे पर नए हमले शुरू करने के बाद दो एफ-16 लड़ाकू विमानों को उड़ान भरनी पड़ी। फ्रांस 24 की रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने रोमानियाई हवाई क्षेत्र में घुस रहे एक ड्रोन का पता लगाया, जिसके बाद वह सीमावर्ती गांव चिलिया वेचे के पास रडार से गायब हो गया। अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन रिहायशी इलाकों के ऊपर से नहीं उड़ा और नागरिकों के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं था। फ्रांस 24 के अनुसार, 2022 में रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले शुरू होने के बाद से रोमानिया ने बार-बार अपनी धरती पर ड्रोन के टुकड़े गिरने की सूचना दी है।

चीनी सेना ने फिलीपीन को उकसावे के खिलाफ चेताया
चीने सेना ने रविवार को कहा कि उसने दक्षिण चीन सागर में नियमित पेट्रोलिंग की है और फिलीपीन को उकसावे के लिए चेताया। दोनों देश इस रणनीतिक जलमार्ग पर लंबे समय से समुद्री गतिरोध में उलझे हुए हैं, जिसमें तटरक्षक जहाजों के बीच नियमित झड़पें और बड़े पैमाने पर नौसैनिक अभ्यास शामिल हैं। चीनी सेना की दक्षिणी थिएटर कमान के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर में घटनाओं को भड़काना व तनाव बढ़ाना तुरंत बंद करना चाहिए।

अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने संयुक्त सैन्यअभ्यास शुरू किया

अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने सोमवार को दक्षिण कोरियाई द्वीप के पास एक संयुक्त हवाई और नौसैनिक अभ्यास शुरू किया। उत्तर कोरिया ने इस सैन्यभ्यास की निंदा की है और इसे शक्ति का लापरवाहीपूर्ण प्रदर्शन करार दिया है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 'फ्रीडम एज' नामक इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्र, वायु और साइबरस्पेस में देशों की संयुक्त परिचालन क्षमताओं को मजबूत करना है और यह उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु और मिसाइल खतरों का मुकाबला करने के लिए जरूरी है।

अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा कि इस अभ्यास में अमेरिकी मरीन और वायु सेना के हवाई उपकरण शामिल होंगे और इसमें उन्नत बैलिस्टिक-मिसाइल और वायु-रक्षा अभ्यास, चिकित्सा निकासी और समुद्री संचालन प्रशिक्षण शामिल होंगे। दक्षिण कोरिया के दक्षिणी जेजू द्वीप के पास यह अभ्यास शुक्रवार तक चलेगा।
 

ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी के बीच रक्षा समझौता

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करने के प्रयासों के तहत पापुआ न्यू गिनी के साथ एक नए सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेगी, जिस पर इस सप्ताह हस्ताक्षर किए जाएंगे। अल्बानीज ने बताया कि वह और उनके पापुआ न्यू गिनी के समकक्ष जेम्स मारापे बुधवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ भी इस समारोह के लिए पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में मौजूद रहेंगे।

लगभग 1.2 करोड़ की अनुमानित जनसंख्या के साथ, पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण प्रशांत क्षेत्र का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 2.7 करोड़ है। इस समझौते के बाद दोनों देशों के नागरिक किसी भी सेना में सेवा दे सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी के नागरिकों को ऑस्ट्रेलियाई सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहन के रूप में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता प्रदान करेगा। वर्तमान में केवल फाइव आईज के देश जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल हैं, के ही लोग ऑस्ट्रेलिया की सेना में भर्ती हो सकते हैं। 

क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के कारण, 2019 से तीन प्रशांत द्वीप देशों ने ताइवान से बीजिंग की ओर अपनी निष्ठाएं बदल ली हैं। फिजी, किरिबाती, समोआ, सोलोमन द्वीप और वानुअतु में चीन का प्रभाव बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी ने 2023 में भी एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के रक्षा सहयोग का विस्तार होगा और क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत होगी।

ट्रंप बोले- कतर को हमास का कुछ करना होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कतर, अमेरिका का अहम सहयोगी है, लेकिन साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि कतर की सरकार को हमास का कुछ करना होगा। हाल ही में इस्राइल ने कतर में हवाई हमले कर हमास के नेता को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया और अमेरिका ने भी इस्राइली हमले की निंदा की। अब जब ट्रंप से इस्राइली कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'कतर, अमेरिका का अहम सहयोगी है, उसी तरह इस्राइल और अन्य देश हैं, लेकिन जब हम लोगों पर हमला करते हैं तो हमें सावधानी बरतनी चाहिए। कतर को भी चौकन्ना रहने की जरूरत है और उन्हें हमास का भी कुछ करना होगा।'

फिजी पहुंचा भारतीय युद्धपोत आईएनएस कदमट्ट

भारतीय नौसेना का युद्धपोत सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर फिजी पहुंचा। इस दौरे से भारत और फिजी के बीच समुद्री सुरक्षा, क्षमता विकास, मानवीय मदद और आपदा राहत को लेकर सहयोग बढ़ने की उम्मीद है। फिजी में भारत के राजदूत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आईएनएस कदमट्ट के दौरे की जानकारी दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed