{"_id":"68c1368e7f2b82772808cd73","slug":"feng-shui-tips-for-home-keep-these-5-lucky-feng-shui-items-to-increase-growth-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Feng Shui Tips: घर पर सकारात्मकता और धन में वृद्धि के लिए जरूर अपनाएं फेंगशुई के पांच उपाय","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
Feng Shui Tips: घर पर सकारात्मकता और धन में वृद्धि के लिए जरूर अपनाएं फेंगशुई के पांच उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Wed, 10 Sep 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार
चीनी शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, कुछ ऐसी चीजों को घर में रखने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं साथ ही सुख-समृद्धि का वास होता है। आइए जानते हैं ऐसी पांच फेंगशुई की चीजों के बारे में जो जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं।

Feng Shui Tips For Wealth
- फोटो : अमरउजाला
विज्ञापन
विस्तार
वास्तु शास्त्र के अनुसार जब घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है तब यहां पर रहने वाले लोगों को जीवन में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं घर पर सकारात्मक ऊर्जाओं का वास होने पर खुशहाली आती है। इस कारण से हर कोई यह चाहता है कि उसके घर में हमेशा खुशहाली, सुख-समृद्धि सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहे। सकारात्मक ऊर्जा के लिए फेंगशुई जो कि एक प्राचीन चीनी शास्त्र है जिसमें कई तरह के उपायों के बारे में बताया गया है। फेंगशुई के उपाय घर में वातावरण को संतुलित करने और जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि के लिए बहुत ही सहायक होते हैं। चीनी शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, कुछ ऐसी चीजों को घर में रखने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं साथ ही सुख-समृद्धि का वास होता है। आइए जानते हैं ऐसी पांच फेंगशुई की चीजों के बारे में जो जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं।
फेंगशुई में विंड चाइम्म
फेंगशुई मान्यता के अनुसार घर पर लटकती हुई घंटी का विशेष महत्व होता है। घर में खुशनुमा वातावरण बनाने के लिए आप अपने घर में मुख्य द्वार या खिड़की के पास बेल्स या घंटी को टांग दें। इससे जो मधुर आवाज पैदा होती है उससे घर का माहौल हमेशा सकारात्मक बना रहता है साथ ही नकरात्मक ऊर्जा दूर होती है।
फेंगशुई कछुआ
फेंगशुई में वास्तु दोष को दूर करने में धातु का कछुआ बहुत काम आता है। घर पर कछुआ रखने से तमाम तरह की बीमारियों और छिपे हुए दुश्मनों पर जीत मिलती है। धन में बढ़ोतरी के लिए धातु से निर्मित कछुआ लेकर उसे पानी भरे जार में उत्तर दिशा में रख दें।
फेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्के सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक होते हैं। इसीलिए इन सिक्कों को घर के प्रवेश द्वार पर लटकाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे घर की दरिद्रता दूर हो जाती है और घर में धन का आगमन होता है। करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए फेंगशुई के सिक्के को त्रिकोण में बांधकर अपने पास रखें। 10 सिक्कों का गुच्छा बना कर भी अपने कार्यक्षेत्र में बैठने वाली मेज की दराज में रखने पर लाभ प्राप्त होता है।
क्रिसमस ट्री को रिबन, गिफ्ट और लाइट्स लगाकर अच्छे से सजाते हैं। तो कुछ लोग ट्री पर घंटी भी टांगते हैं। फेंगशुई के अनुसार घंटी की आवाज बहुत ही असरदार होती है और इससे बुरी आत्माएं और नेगेटिव एनर्जी दूर भागती है।
फेंगशुई लाफिंग बुद्धा
घर पर सकारात्मक ऊर्जा और धन में वृद्धि के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखनी चाहिए। इससे धन संबंधी कामों में लाभ मिल सकता हैं। लाफिंग बुद्धा को अपने घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है जो धन और सुख को अपनी ओर खींचती है।

Trending Videos
फेंगशुई में विंड चाइम्म
फेंगशुई मान्यता के अनुसार घर पर लटकती हुई घंटी का विशेष महत्व होता है। घर में खुशनुमा वातावरण बनाने के लिए आप अपने घर में मुख्य द्वार या खिड़की के पास बेल्स या घंटी को टांग दें। इससे जो मधुर आवाज पैदा होती है उससे घर का माहौल हमेशा सकारात्मक बना रहता है साथ ही नकरात्मक ऊर्जा दूर होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेंगशुई कछुआ
फेंगशुई में वास्तु दोष को दूर करने में धातु का कछुआ बहुत काम आता है। घर पर कछुआ रखने से तमाम तरह की बीमारियों और छिपे हुए दुश्मनों पर जीत मिलती है। धन में बढ़ोतरी के लिए धातु से निर्मित कछुआ लेकर उसे पानी भरे जार में उत्तर दिशा में रख दें।
Feng Shui Tips: कारोबार में चाहते हैं तरक्की तो ऑफिस में रखें फेंगशुई के अनुसार यह 6 चीजें
फेंगशुई सिक्काफेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्के सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक होते हैं। इसीलिए इन सिक्कों को घर के प्रवेश द्वार पर लटकाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे घर की दरिद्रता दूर हो जाती है और घर में धन का आगमन होता है। करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए फेंगशुई के सिक्के को त्रिकोण में बांधकर अपने पास रखें। 10 सिक्कों का गुच्छा बना कर भी अपने कार्यक्षेत्र में बैठने वाली मेज की दराज में रखने पर लाभ प्राप्त होता है।
Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये पांच आसान उपाय, शयन कक्ष बनेगा प्रेम, सुख और शांति का केंद्र
फेंगशुई क्रिसमस ट्रीक्रिसमस ट्री को रिबन, गिफ्ट और लाइट्स लगाकर अच्छे से सजाते हैं। तो कुछ लोग ट्री पर घंटी भी टांगते हैं। फेंगशुई के अनुसार घंटी की आवाज बहुत ही असरदार होती है और इससे बुरी आत्माएं और नेगेटिव एनर्जी दूर भागती है।
Feng Shui Tips: बेडरूम में रखें फेंग शुई की ये चार खास चीजें, घर में खिंची चली आएगी सकारात्मक ऊर्जा
फेंगशुई लाफिंग बुद्धा
घर पर सकारात्मक ऊर्जा और धन में वृद्धि के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखनी चाहिए। इससे धन संबंधी कामों में लाभ मिल सकता हैं। लाफिंग बुद्धा को अपने घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है जो धन और सुख को अपनी ओर खींचती है।
कमेंट
कमेंट X