{"_id":"683c3f2f7121bf62620dc7e1","slug":"feng-shui-tips-keep-these-four-special-things-of-feng-shui-in-the-bedroom-positive-energy-in-hindi-2025-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Feng Shui Tips: बेडरूम में रखें फेंग शुई की ये चार खास चीजें, घर में खिंची चली आएगी सकारात्मक ऊर्जा","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
Feng Shui Tips: बेडरूम में रखें फेंग शुई की ये चार खास चीजें, घर में खिंची चली आएगी सकारात्मक ऊर्जा
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Mon, 02 Jun 2025 06:05 AM IST
सार
अक्सर कपल के बीच में लड़ाई होती है, इसका एक बड़ा कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार है। ऐसे में बेडरूम में आप फेंगशुई के कुछ सामान लाकर अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
बेडरूम फेंगशुई टिप्स
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Feng Shui Tips: फेंग शुई एक प्राचीन चीनी कला है जो घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित करती है। यह सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि हमारे आस-पास के वातावरण को बेहतर बनाने का विज्ञान है। हमारा बेडरूम घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, क्योंकि हम अपनी जिदगी का लगभग एक-तिहाई हिस्सा यहीं बिताते हैं। अच्छी नींद, शांति और रिश्तों में सामंजस्य के लिए बेडरूम में सही ऊर्जा का होना बेहद जरूरी है। फेंग शुई के नियमों का पालन करके हम बेडरूम को एक ऐसी जगह बना सकते हैं जहां सकारात्मकता और शांति बनी रहे, जिससे हमारा स्वास्थ्य और रिश्ते बेहतर हों। सही ऊर्जा से नींद अच्छी आती है और जीवन में संतुलन बना रहता है।
Trending Videos
2 of 5
बेडरूम में हरे पौधे
- फोटो : Adobe Stock
1. हरे पौधे
फेंग शुई में हरे पौधे जीवन शक्ति और विकास का प्रतीक माने जाते हैं। बेडरूम में छोटे हरे पौधे, जैसे मनी प्लांट, पीस लिली या बांस का पौधा, रखें। इन्हें बेडरूम की पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। ये पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। हालांकि, रात में ऑक्सीजन की खपत करने वाले बड़े पौधों से बचें।
2. क्रिस्टल
फेंग शुई में क्रिस्टल को ऊर्जा संतुलन का प्रतीक माना जाता है। बेडरूम में गुलाबी क्वार्ट्ज या अमेथिस्ट क्रिस्टल रखें, जो प्रेम, शांति और नींद को बढ़ावा देते हैं। इन्हें बेड के पास या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। गुलाबी क्वार्ट्ज पति-पत्नी के बीच प्रेम और समझ को बढ़ाता है, जबकि अमेथिस्ट तनाव कम करता है।
3. लकड़ी का फर्नीचर
फेंग शुई के अनुसार, बेडरूम में लकड़ी का फर्नीचर सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। लकड़ी स्थिरता और गर्माहट का प्रतीक है। लकड़ी का बेड, ड्रेसिंग टेबल या अलमारी चुनें, और इन्हें बेडरूम की पश्चिम या उत्तर दिशा में रखें। धातु के फर्नीचर से बचें। बेड को दीवार के सहारे रखें, लेकिन इसे दरवाजे के सामने न रखें, ताकि ऊर्जा का प्रवाह बाधित न हो।
विज्ञापन
5 of 5
बेडरूम फेंगशुई टिप्स
- फोटो : freepik
4. सॉफ्ट लाइटिंग
बेडरूम में सॉफ्ट और गर्म रोशनी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है। फेंग शुई के अनुसार, तेज रोशनी से बचें और हल्की पीली या गुलाबी रोशनी वाली लैंप का इस्तेमाल करें। इन्हें बेडरूम की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। रात में सोने से पहले मंद रोशनी का उपयोग करें, ताकि नींद अच्छी आए और तनाव कम हो।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।