Feng Shui Tips: घर में रखी इन चीजों के कारण कभी नहीं आती लक्ष्मी, फेंगशुई के ये उपाय बदल देंगे किस्मत
Feng Shui Tips Money: मेहनत के बावजूद भी अगर आपका परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है, तो फेंगशुई में बहुत सारे ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से सौभाग्य के साथ-साथ धन-संबंधी बाधाएं भी दूर हो सकती हैं।
विस्तार
Feng Shui Remedies For Wealth: जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जितनी ज्यादा मेहनत या प्रयास आवश्यक हैं उतना ही भाग्य का साथ होना भी आवश्यक है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह जीवन में सफलता पाए, खुशहाल जीवन जिए और उसके पास धन की कोई कमी भी न हो। इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद मनचाही सफलता नहीं मिल पाती। अगर किसी व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना पड़ रहा है तो फेंगशुई के कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें अपनाने से उसकी स्थिति में सुधार हो सकता है। जिन्हें अपनाने से व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है और वह समृद्धि की ओर बढ़ सकता है।
घर में कई ऐसे कारण होते है, जिनकी वजह से धन की देवी मां लक्ष्मी घर में नहीं आती। जिसके कारण घर के सदस्यों बीच हमेशा रूपयें पैसे को लेकर तनाव बना रहता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। रूपये पैसे का असर आपके रिश्तों पर भी पड़ रहा है और जिसके कारण आपके अपने आपसे दूर होते जा रहे है।
टूटा हुआ दर्पण
घर में रखा टूटा दर्पण नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। जिससे घर में आर्थिक हानि की समस्या के साथ-साथ मानसिक तनाव भी पैदा होता है, जिससे घर में परेशानियां बढ़ती हैं। इसलिए घर या गाड़ी में पड़े या लगे टूर्ट दर्पण या कांच को आज ही हटा दें।
टूटा हुआ पलंग घर में रुकावटें और दुर्भाग्य लाता है। यह सकारात्मकता ऊर्जा के प्रवाह को बाधित कर जीवन में बाधाएं पैदा कर सकता है। इसलिए टूटे हुए पलंग को जल्दी ही सही करवा लेना चाहिए ताकि घर में सकारात्मकता और समृद्धि बनी रहे।
टूटे बर्तन
घर के टूटे फूटे बर्तन को अक्सर हम रसोई से बाहर तो निकाल देते है, लेकिन घर से बाहर नहीं निकालते और उसका उपयोग कहीं ना कहीं करने की सोचते है। अगर आप भी ऐसा ही करते है तो आज से ही इस बंद कर दें, क्योंकि टूटे बर्तन को घर में रखने से नकरात्मकता बढ़ती है और इससे वास्तुदोष भी होता है।
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
अगर घर का कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाता है तो उसे बाद में सही करवाने के लिए घर में रख देते है। लेकिन ज्यादा समय तक घर में खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान रखना अशुभ होता है। यह घर की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है।
टूटी मूर्ति या फटी तस्वीर
घर में कभी भी टूटी मूर्ति या फटी तस्वीर ना रखें, इससे वास्तुदोष होता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X