{"_id":"669f34dd5908ecf335025532","slug":"feng-shui-tips-for-study-follow-these-tips-to-concentrate-on-study-to-get-success-wealth-and-prosperity-2024-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Feng Shui Tips For Study: यदि छात्र नहीं कर पा रहे पढ़ाई में अपना ध्यान केंद्रित, आजमाएं ये फेंग शुई टिप्स","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
Feng Shui Tips For Study: यदि छात्र नहीं कर पा रहे पढ़ाई में अपना ध्यान केंद्रित, आजमाएं ये फेंग शुई टिप्स
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 23 Jul 2024 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई पर ध्यान दे और सफलता की सीढ़ियां चढ़े तो इसके लिए फेंगशुई के कुछ उपाय आपको अपनाना चाहिए। आइए जानते हैं फेंगशुई के उन उपायों के बारे में।

feng shui tips for study
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Feng Shui Tips For Study: सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे खूब पढ़ें और तरक्की करें। इस कारण से, माता-पिता अपने बच्चों के साथ लगन से पढ़ाई करते हैं, फिर भी कुछ माता-पिता अपने बच्चों की सीखने में रुचि की कमी के बारे में शिकायत करते हैं। अक्सर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। कई बार बच्चे कोशिश भी करते हैं हैं कि लेकिन फिर भी अपना मन पढ़ाई में एकाग्र नहीं कर पाते। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई पर ध्यान दे और सफलता की सीढ़ियां चढ़े तो इसके लिए फेंगशुई के कुछ उपाय आपको अपनाना चाहिए। आइए जानते हैं फेंगशुई के उन उपायों के बारे में।

Trending Videos
बच्चे के कमरे में एजुकेशन टावर स्थापित करें
तीव्र बुद्धि ही विद्यार्थियों को सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ने की क्षमता एवं शक्ति प्रदान करती है। ऐसे कई उपाय हैं जो छात्रों का ध्यान पढ़ाई में केंद्रित करने के लिए किए जाते हैं। स्टडी रूम में छात्र अपने स्टडी टेबल पर एक एजुकेशन टावर लगाएं। इस उपाय से बच्चे की न सिर्फ इच्छाशक्ति और सोचने की क्षमता बढ़ती है, बल्कि उसके अंदर हमेशा अव्वल आने की भावन बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Feng Shui Tips: जीवनसाथी से रिश्ते करने हैं मजबूत, जरूर अपनाएं फेंगशुई के ये टिप्स
क्रिस्टल ट्री लगाएं
यदि किसी कारण से आप जिस घर या अपार्टमेंट में रहते हैं, वहां अत्यधिक नकारात्मकता महसूस करते हैं, जिसके कारण आपके कई काम प्रभावित होते हैं और आप हमेशा ऊर्जा की कमी महसूस करते हैं, तो आपको अपने घर में क्रिस्टल ट्री की तस्वीर लगानी चाहिए। याद रखें कि इस क्रिस्टल ट्री की तस्वीर को आप दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशा में ही लगाएं। धन वृद्धि के लिए पुखराज, पन्ना, मरगद और माणिक्य से भरा हुआ पेड़ उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
घर में रखें कछुआ
घर में कछुआ रखने से सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है। आप पानी से भरे कटोरे में कांच का कछुआ रख सकते हैं क्योंकि कछुआ हमेशा पानी में रहता है और कभी-कभी बाहर भी आ जाता है। यदि कछुए को हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखा जाए तो यह सौभाग्य और समृद्धि लाता है, लेकिन कछुए का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
Feng Shui Tips: फेंगशुई से जुड़ी ये 5 चीजें घर की कंगाली को करती हैं दूर
कमेंट
कमेंट X