{"_id":"616be0bf510cd46f671cd547","slug":"fengshui-suggests-planting-this-broad-leafed-plant-in-this-direction-to-get-happiness-and-wealth-in-life","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Environment Day: घर की इस दिशा में लगाएं चौड़े पत्ते वाला यह पौधा, जीवन में आएँगी सिर्फ खुशियां","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
World Environment Day: घर की इस दिशा में लगाएं चौड़े पत्ते वाला यह पौधा, जीवन में आएँगी सिर्फ खुशियां
ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नयी दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 05 Jun 2022 12:06 AM IST
विज्ञापन

fengshui upay
- फोटो : istock
World Environment Day: फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है। इस में भवन निर्माण और भवन में रखी जाने वाली पवित्र वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। फेंग और शुई का शाब्दिक अर्थ है वायु और जल। यह शास्त्र भी पंचतत्वों पर ही आधारित है। वास्तु शास्त्र की ही तरह फेंगशुई में भी घर और आस-पास की चीजों के बारे में बताा जाता है। इसमें उन चीजों के बारे में बताया जाता है जिन्हें घर पर रखने से गुड लक आ सकता है। ऐसे में फेंगशुई में घर के अंदर चौड़े पत्ते वाले पौधे को रखने के फायदों के बारे में बताया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos

feng shui ke upaay
- फोटो : istock
बहुत से लोग इस पौधे को घर के अंदर सजावट के तौर पर रखते हैं। लेकिन इस पौधे के कुछ फायदे भी होते हैं। आइए जानते हैं इस पौधे के फायदों के बारे में-
- फेंगशुई के अनुसार घर में चौड़े पत्ते वाले पौधों को घर पर लगाने से घर में सकारात्मकता का माहौल रहता है ।
- चौड़े पत्ते वाले पौधों से घर में खुशियां आती हैं। इससे घर का हर कोना उत्साह से भर जाता है।
- चौड़े पत्ते वाले पौधे घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करते हैं।
- फेंगशुई के अनुसार घर में पेड़-पौधे नकारात्मक ध्वनि और विकिरणों को भी प्रभावशाली ढंग से अवशोषित कर लेते हैं।
- घर के दक्षिण-पूर्व कोने को धन और समृद्धि का कोना माना जाता है, इसलिए यहां चौड़े पत्तियों वाले पौधे लगाना चाहिए।
- चौड़े पत्ते वाले पौधे घर में लगाने से तरक्की की संभावना बढ़ जाती है।
- इस पौधे को घर पर लगाने से मन और दिमाग शांत रहता है. इसे गुड लक के लिए भी रखा जाता है।