{"_id":"66b9d6e36d43f9942801c944","slug":"fengshui-tips-do-not-wear-shoes-while-entering-house-in-hindi-2024-08-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Fengshui Tips: जूते पहनकर घर में नहीं करना चाहिए प्रवेश, बढ़ सकती है चिंता और तनाव","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
Fengshui Tips: जूते पहनकर घर में नहीं करना चाहिए प्रवेश, बढ़ सकती है चिंता और तनाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Tue, 13 Aug 2024 07:24 AM IST
विज्ञापन
सार
Fengshui Tips: फेंगशुई चीन की धार्मिक किताब 'टायो' पर आधारित ज्ञान है। फेंगशुई के अनुसार, घर में प्रवेश करते समय जूतों को उतारना बहुत महत्वपूर्ण है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि घर के अंदर जूता पहनकर क्यों नहीं जाते हैं।

घर के बाहर उतारने चाहिए जूते-चप्पल
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
FengShui Tips For Shoes: वास्तु शास्त्र के जैसे चीन में फेंगशुई एक विद्या है जो सकारात्मक ऊर्जा को मजबूत करने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने पर केंद्रित है। अपने घर को एक शांत और सकारात्मक जगह बनाने के लिए हम सभी तरह के उपाय करते हैं। इनमें से एक उपाय है फेंगशुई, जो हमारे आसपास की ऊर्जा को संतुलित करने का एक प्राचीन चीनी सिद्धांत है। फेंगशुई चीन की धार्मिक किताब 'टायो' पर आधारित ज्ञान है। बहुत से लोग घरों में लाफिंग बुद्धा, विंड चाइम्स, पतंगें, कछुए, सिक्के आदि रखते हैं। फेंगशुई के अनुसार, घर में प्रवेश करते समय जूतों को उतारना बहुत महत्वपूर्ण है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि घर के अंदर जूता पहनकर क्यों नहीं जाते हैं।

Trending Videos
क्यों जूतों के साथ घर में प्रवेश करना अच्छा नहीं माना जाता है?
जूते हमारे घर के बाहर की नकारात्मक ऊर्जा को अपने साथ ला सकते हैं। इनमें धूल, गंदगी और दिन भर की भागदौड़ के साथ जुड़ी नकारात्मक ऊर्जा होती है। जब हम जूतों के साथ घर में प्रवेश करते हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा हमारे घर के अंदर आ जाती है और हमारे मन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। इससे तनाव और चिंता बढ़ सकती है। घर को एक शांत और सकारात्मक जगह बनाए रखने के लिए हमें बाहरी दुनिया की नकारात्मक ऊर्जा को घर के अंदर आने से रोकना चाहिए। जूते उतारकर हम यह संकेत देते हैं कि हम घर के अंदर एक अलग और शांत वातावरण में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही जूते घर के बाहर की गंदगी को अंदर ला सकते हैं। जूते उतारकर हम अपने घर को साफ और स्वच्छ रख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेंगशुई जानकारों के अनुसार, घर में जूता पहनकर जाने से मानसिक तनाव और चिंता बढ़ने लगता है। इसलिए घर में घुसने से पहले जूता बाहर उतार देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन से पहले करें ये 4 फेंगशुई उपाय, आर्थिक समस्या से मिलेगा छुटकारा
फेंगशुई के अनुसार जूते कहाँ रखें?
जूते हमेशा घर के चौखट के बाहर या एक अलग जूता रैक में रखने चाहिए। जूते को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह सोने की जगह को नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित कर सकता है। किचन एक पवित्र स्थान माना जाता है इसलिए यहां जूते रखने से बचना चाहिए।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस लेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X