{"_id":"6747fdfa39ba61df7c07b8ea","slug":"follow-these-feng-shui-t-ps-to-get-wealth-and-prosperity-in-life-2024-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Feng Shui Tips For Good Luck: फेंगशुई के ये उपाय हैं बेहद असरदार, करने से चमक उठती है किस्मत","category":{"title":"Feng Shui","title_hn":"फेंग शुई","slug":"feng-shui"}}
Feng Shui Tips For Good Luck: फेंगशुई के ये उपाय हैं बेहद असरदार, करने से चमक उठती है किस्मत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Mon, 16 Dec 2024 07:43 AM IST
विज्ञापन
सार
Feng Shui Tips For Prosperity: कड़ी मेहनत के बावजूद आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो आपको सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए फेंगशुई के वास्तु आधारित नियमों का पालन करना चाहिए।

सौभाग्य लाने के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Feng Shui Tips For Good Luck: अक्सर आपने कई घरों में फेंगशुई से जुड़ी कई चीजें रखी हुई देखी होंगी। फेंगशुई से जुड़ी ये चीजें सौभाग्य या सौभाग्य बढ़ाने के लिए होती हैं। फेंगशुई की बात करें तो फेंग का मतलब हवा और शुई का मतलब पानी होता है। फेंगशुई के नियम जल और वायु पर आधारित हैं। अगर आपको लगता है कि आपके घर की खुशियां नजरअंदाज हो गई हैं या कड़ी मेहनत के बावजूद आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो आपको सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए फेंगशुई के वास्तु आधारित नियमों का पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से

Trending Videos
Rahu Gochar 2025: नए साल में होने वाला है राहु का राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिल सकती है खुशखबरी
विज्ञापन
विज्ञापन
फेंगशुई से जुड़े नियम
- फेंगशुई के नियमों के अनुसार किसी भी रिहायशी घर के पास मंदिर नहीं बनाना चाहिए और अगर मंदिर बन जाए तो घर के पास भी नहीं बनाना चाहिए।
- फेंगशुई के अनुसार अगर किसी देवता या मुख्य द्वार के सामने कोई खंभा हो तो उसे तोड़ने की बजाय उस पर दर्पण लगा दें।
- फेंगशुई के नियमों के अनुसार, अगर आपको किसी मंदिर के पास घर बनाना है तो कोशिश करें कि मंदिर की छाया घर पर न पड़े। मान्यता है कि मंदिर पर फहराए गए झंडे की छाया किसी घर पर नहीं पड़नी चाहिए।
- फेंगशुई के नियमों के अनुसार, यदि आपकी रसोई और शौचालय एक-दूसरे के सामने हैं या रसोई मुख्य दरवाजे के सामने है, तो इस दोष से छुटकारा पाने के लिए आप अपने दरवाजे पर एक क्रिस्टल बॉल लटका सकते हैं।
- फेंगशुई के नियमों के अनुसार, कभी भी अपने घर के बीच में सीढ़ियां नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर के मालिक को हृदय संबंधी रोग होने की आशंका रहती है।
- फेंगशुई के नियमों के अनुसार आपके घर के आगे और पीछे के दरवाजे एक सीध में नहीं होने चाहिए क्योंकि ऐसा होने पर सारी 'ची' यानी जीवन ऊर्जा प्रवेश करते ही निकल जाएगी।
- फेंगशुई के अनुसार, घर में अपने फर्नीचर को इस तरह व्यवस्थित करें कि पूरे घर में 'ची' का प्रवाह हो।
- फेंगशुई के अनुसार आपकी कुर्सी का पिछला हिस्सा हमेशा ऊंचा होना चाहिए और बैठने की जगह के पीछे की दीवार ठोस होनी चाहिए। इस उपाय को करने से कार्यस्थल पर सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग प्राप्त होता है।
- फेंगशुई के नियमों के अनुसार खिड़कियां बाहर की ओर खुलनी चाहिए। इससे 'ची' का प्रवाह बढ़ता है और उस भवन में रहने वाले लोगों को कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X