सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

कुंभ वार्षिक राशिफल 2026

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला

हेल्थ 
कुंभ राशि के लोगों को हेल्थ के मामले में साल 2026 में मिला जुला प्रभाव देखने को मिलेगा। साल के पहले भाग में स्वास्थ्य अच्छा रहने की उम्मीद है, लेकिन साल का दूसरा भाग परेशानियां बढ़ा सकता है। पूरे साल दिसंबर तक राहु का आपकी राशि में बैठना मानसिक तनाव और चिताओं का कारण भी बनेगा। इस समय अवधि में आपको अपनों की देखभाल करने की ज्यादा जरूरत पड़ेगी। परिवार के लोगों की सेहत में कमी आने से आपको चिंताएं महसूस होगी। मौसम का प्रभाव और वात, पित्त और कफ का बैलेंस न होने से रोग प्रभावित करेंगे। आपको भी अपने रूटीन को सुचारू बनाना पड़ेगा। साल की शुरुआत सामान्य रहेगी। बृहस्पति का आपकी राशि मे आना, भले ही राहु का आपकी राशि में प्रभाव हो।

बृहस्पति की दृष्टि उसके अशुभ प्रभाव को काम करके सेहत में सुधार लाने का कारण बनेगी, लेकिन किसी तरह का राहु का उत्पन्न ब्रह्मजाल या इल्यूजन आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और कोई बड़ी बीमारी असर नहीं कर पाएगी, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य लगातार बेचैनी से भरा रहेगा। तनाव, वहम आदि बीच-बीच में परेशान करेंगे। किसी बात को लेकर शक करना या किसी बात आपको परेशान करेगी। केतु का प्रभाव सातवें भाव पर होने से लाइफ पार्टनर की सेहत भी कमजोर रह सकती है।

अपनी इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए आपको बहुत ज्यादा कोशिश करनी होगी। आपको अपनी आहार व्यवस्था में भी बदलाव लाने पड़ेंगे। साल के बीच में बृहस्पति का छठे भाव में होना पेट से जुड़े हर रोग और व्याधियों को जन्म दे सकता है। साल के अंतिम महीनो में स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। पुरानी बीमारियों से राहत महसूस होगी। व्यर्थ की चिंता और भ्रम की स्थिति अब दूर होने लगेगी और आप स्वस्थ तन और मन से युक्त हो जाएंगे।

जॉब और करियर 
कुंभ राशि के लोगों को नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए यह साल बहुत अच्छी स्थिति प्रदान करेगा, इसके साथ ही जो लोग गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं, उन्हें भी इस साल कोशिशें में कामयाबी मिलेगी। यह साल आपको बिजनेस और जांब में अच्छी ग्रोथ देगा। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति और शनि के प्रभाव से आपके लाभ में बढ़ोतरी होगी और वर्कप्लेस पर नई सफलता मिल सकती है। आपने जो मेहनत की थी, उसके परिणाम अब फलीभूत होंगे। शनि आपके करियर में स्थिरता देंगे और आपके काम को व्यवस्थित बनाने और उसको प्रभावी बनाने में मदद करेंगे। ग्रहण के पॉजिटिव दृष्टियां आपको आपकी स्कीम में सफलता दिलाएंगी। आप अपने काम में उत्कृष्ट महसूस करेंगे।

आर्थिक दृष्टिकोण से आपका बिजनेस इंप्रूव होगा और इन्कम बढ़ाने के संकेत मिलेंगे, जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा, खुशी बढ़ेगी और काम में आपका योगदान बढ़ता जाएगा। आप नए विचारों और नई योजनाओं को अमल में लेंगे। काम करने के तरीके में बदलाव करने के लिए आप सोचेंगे। साल की शुरुआत में ही किसी नए काम को शुरू करने का अनुकूल समय रहेगा। आपकी सर्जनात्मकता में बढ़ोतरी होगी और आपकी नेतृत्व क्षमता मजबूत होगी। राहु के प्रभाव से एक से ज्यादा काम करने में आपको महारत हासिल होगीऔर राहु आपको बिजी रखेगी। आप एक से ज्यादा प्रोजेक्ट को एक साथ काम करने के लिए चलेगे, यह चुनौती पूर्ण तो होगा, लेकिन इन नए कार्यों से आपको बहुत अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी और इसी से आपको सफलता प्राप्त होगी।

साल के मध्य में जॉब करने वाले लोगों को नई अपॉर्चुनिटी मिलेगी। आपको अपने काम में बहुत सफलता मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन, ट्रांसफर, डिपार्टमेंटल चेंज और नए पद की प्राप्ति इन सभी में आपका नाम सबसे आगे रहेगा, लेकिन इस समय अवधि में कंपटीशन भी बढ़ेगा, इसलिए आपको और ज्यादा मेहनत के साथ कोशिश करनी होगी। इससे आपके ऊपर काम का तनाव और दबाव भी रहेगा। साल के अंतिमभाग में आपको बिजनेस में नई पार्टनरशिप का मौका मिलेगा और आपका बिजनेस बढ़ेगा।

आपका पार्टनर आपके लिए कुछ नए अवसर लेकर आएगा, कभी-कभी राहु, केतु के प्रभाव से बिजनेस पार्टनर से रिश्तों में मतभेद उत्पन्न होंगे, लेकिन दिसंबर की शुरुआत से वह दूर हो जाएंगे और आपका बैलेंस बनेगा। करियर के नजरिए से यह साल मानसिक चुनौती को रखने वाला होगा। मानसिक तनाव असमंजस कशमकश आपको बार-बार चेक करेंगे। इन तनावपूर्ण स्थितियों से निकलकर एक विजेता की भांति आप अपने करियर में तरक्की प्राप्त करेंगे।
प्रेम और वैवाहिक संबंध 
लव लाइफ की तरफ देखें, तो कुंभ राशि के लोगों को साल 2026 में अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। बृहस्पति के प्रभाव से आपकी लव लाइफ साल की शुरुआत में बहुत अच्छी रहेगी। प्रेम में स्थिरता रहेगी, प्रेम बढ़ेगा यही नहीं विवाहित दंपति के रिश्ते में भी प्रेम और स्थिरता का भाव रहेगा, लेकिन राहु और केतु का प्रभाव शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें उत्पन्न करेगा जबकि दूसरी तरफ लव मैरिज करने की स्थिति बनाएगा। आपकी लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

रिश्ते मजबूत होंगे। आपके पार्टनर के साथ गहरे भावनात्मक संबंध आपको खुशी देंगे। अकेले लोगों को गुरु के प्रभाव से नए रिश्ते मिलने का योग बनेगा। किसी नए व्यक्ति के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। दिल में प्रेम के भाव उत्पन्न होंगे। आप अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

नए रिश्ते की शुरुआत के लिए यह अच्छा समय रहेगा। किसी विशेष मित्र से भी रिश्ता आगे बढ़ सकता है। राहु केतु के प्रभाव को छोड़ दे, तो साल का पहला भाग लव लाइफ और मैरिज के संबंध में बहुत अच्छे संकेत दिख रहा है। छोटे-मोटे तनाव को नजरअंदाज करते रहे और धीरे-धीरे अपने रिश्ते में आगे बढ़े। साल के दूसरे भाग में  आप अपने शादीशुदा जीवन में तनाव और सहमति महसूस करेंगे, जिसे बृहस्पति की कृपा से दूर करने का मौका मिल जाएगा और दिसंबर आते-आते यह सभी समस्याएं हल हो जाएगी।

आपकी भावनाएं जीवन के प्रति महत्वपूर्ण होगी और आपका साथी से समझोता होगा। आपके रिश्ते में जो मुद्दे अभी तक सामने आ रहे थे, उनका समाधान आप और आपके साथी को मिल जाएगा जिससे आपका दांपत्य जीवन गहरा होगा, वहीं प्रेम संबंध में भी नयापन महसूस होगा। पुरानी गलत बातों को भुलाकर नए तरीके से रिश्ते को संभालने के प्रयास सफल होंगे। आप और आपके प्रियजन एक दूसरे के निकट आएंगे।

धन
धन संबंधी मामलों के लिए साल 2026 कुंभ राशि के लोगों को शुरुआत में अच्छी सफलता देगा, वैसे यह साल मिला-जुला परिणाम देगा, लेकिन कुल मिलाकर आपकी धन संबंधी दिक्कतों को दूर भी करेगा और उनमें सुधार भी लेकर आएगा। साल की शुरुआत में आपके बिजनेस में इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे। बिजनेस के लिए अनुकूल माहौल होने से आपकी बचत भी बढ़ेगी और कोई नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए आपके पास धन भी होगा। आपको पुराने इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिलेगा। धन को लेकर स्थिरता बढ़ेगी। आपकी समृद्धि बढ़ेगी। आर्थिक निर्णय लेने के लिए बृहस्पति का प्रभाव आपकी मदद करेगा। आपका साथी भी धन संबंधी मामलों में और बचत करने में आपके लिए खास भूमिका निभाएगा और आपको सही डिसीजन मेकिंग में मदद करेगा।

साल की शुरुआत में कीमती उपहार, लग्जरी आइटम, वाहन, संपत्ति गहने और धन संचय सब कुछ साथ-साथ होगा। परिवार में इस साल कोई शुभ काम होने से उस पर भी खर्च होगा। धार्मिक कार्यों में भी उनके आयोजन पर खर्च करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति आपके कंट्रोल में रहेगी। साल के मध्य में अतिरिक्त खर्च बढ़ सकते हैं, जिन्हें कंट्रोल करना थोड़ा सा मुश्किल होगा। विशेष कर एजुकेशन, हेल्थ, ट्रैवलिंग इत्यादि पर खर्च बढ़ने से और खुद को फिट रखने के लिए जिमिंग करने से कुछ खर्च सामने आएंगे।

आप कुछ बड़ी परचेस करने के लिए लोन लेने की प्लानिंग भी कर सकते हैं, लेकिन आपको  योजनाओ पर ध्यान देकर मूल्यांकन करना होगा कि आप उस कर्ज को कैसे चुका पाएंगे। साल के अंतिम भाग में स्थिति में सुधार होगा। अक्टूबर के बाद से बृहस्पति का सातवें भाव का गोचर आर्थिक चुनौतियों को धीरे-धीरे सुलझा देगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा, जो लोग पैसे नहीं दे रहे थे, वह वापस लौटा देंगे। कामों में सफलता मिलेगी। बिजनेस और जांब में प्रमोशन और इंक्रीमेंट होगा, जिससे साल के अंतिम महीनो में आपकी बचत भी बढ़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति बहुत बढ़िया हो जाएगी।
Trending Videos
विज्ञापन

Recommended

Aaj Ka Rashifal 10 Jan: कर्क समेत इन राशि वालों को आज मिलेगी खुशखबरी, खुशियों से भरा रहेगा दिन

10 Jan 2026
10 Jan 2026
10 Jan 2026
10 Jan 2026
09 Jan 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
09 Jan 2026
09 Jan 2026
09 Jan 2026
09 Jan 2026
09 Jan 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed