ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
हेल्थ
मीन राशि के लोगों की हेल्थ की बात करते हैं, तो हम देखते हैं कि साल 2026 हेल्थ में सुधार दिखता है, लेकिन पूरे साल शनि का प्रभाव आपकी राशि पर राहु का प्रभाव 12 वे घर पर और साल के अंतिम महीनो में बृहस्पति का प्रभाव छठे भाव पर होने से हेल्थ में उठा पटक दिखाई देती रहेगी। साल की शुरुआत में शनि की स्थिति हेल्थ कमजोर करने वाली होगी और बहुत बड़ी समस्याएं तो नहीं आएंगी, लेकिन सामान्य रूप से हेल्थ प्रॉब्लम परेशान करती रहेगी। आपकी शारीरिक और मानसिक शक्ति शनि के प्रभाव से नियंत्रित होगी, इसलिए आपको स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा।
किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव और चिंता को खुद से दूर करने का प्रयास करना होगा। साल के बीच में बृहस्पति का गोचर पांचवे भाव से आपकी राशि पर प्रभाव डालने के कारण सकारात्मक दृष्टिकोण रहेगा। मानसिक शांति मिलेगी। मानसिक तनाव दूर होगा। आप सही निर्णय लेंगे और यह सोचेंगे कि हेल्थ को इंप्रूव करने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं, लेकिन इसी समय अवधि में राहु का 12 वे भाव में होने के कारण शारीरिक रूप से ज्यादा एक्टिविटी करना आपको समस्या देगा और आपकी फूड हैबिट अच्छी न होने से परेशानियां खड़ी कर सकता है।
साल के अंतिम महीनो में बृहस्पति का छठे भाव में और दिसंबर के महीने में केतु का पांचवे भाव में होना स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है। पाचन तंत्र और पेट से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आपको अपने रूटीन और पाचन क्रिया पर ध्यान देना होगा। जेनेटिक बीमारियां इस समय एक्टिवेट हो सकती हैं, इसलिए इस वर्ष मीन राशि के लोगों को अपनी हेल्थ को इंपॉर्टेंस देनी होगी।
जॉब और करियर
मीन राशि के लोगों के जांब और कैरियर के लिए स्थिति अनुकूल रहेगी। साल की शुरुआत में अधिक ग्रहण का प्रभाव दसवें भाव पर होने से नौकरी में कुछ चुनौतियों के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। वर्कप्लेस का संतुलन और विस्तृत होगा। आपको प्रमोशन या उच्च पद प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। बिजनेस करने वालों को उनके काम में सुधार और नए अवसर प्राप्ति के योग बनेंगे। गुरु का प्रभाव आपको आपके वर्कप्लेस पर अच्छे संबंधों को बढ़ाने वाला बनाएगा। बिजनेस करने वालों को दोस्तों पार्टनर से सहयोग मिलेगा, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। टीमवर्क जितना आप ज्यादा करेंगे, उतना इस साल आपको जांब में फायदा होगा और बिजनेस वालों को भी पार्टनरशिप से ज्यादा संतुष्टि और समर्थन मिलेगा।
साल के बीच में कामकाज में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे और अस्थिरता वृद्धि देखने को मिलेगी। इस समय अवधि में आपको बैलेंस होकर कोई भी फैसला लेना होगा। छात्रों को नौकरी प्राप्ति में मेहनत और ज्यादा कोशिश के बाद सफलता मिल सकती है। नए कारोबार की शुरुआत करने के लिए वर्ष के जुलाई से अक्टूबर का समय अच्छा रहेगा, लेकिन उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। साल के अंतिम महीना में बृहस्पति के छठे भाव के गोचर से बिजनेस में समस्याएं आ सकती हैं बाधाएं, अड़चनें, कमजोर स्वास्थ्य और विरोधी आपके बिजनेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।
रियल एस्टेट से जुड़े बिजनेस में जोखिम बढ़ेगा, लेकिन नौकरी में चुनौतियों के बाद अच्छा सुधार और विस्तार देखने को मिलेगा। नौकरी में बदलाव के योग सामने आएंगे। साल के इस हिस्से में भी आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, इसलिए अपना हर कदम सावधानी से बढ़ाएं।
प्रेम और वैवाहिक संबंध
अत्यधिक इमोशनल मीन राशि वालों के लिए साल 2026 लव लाइफ और विवाह के मामलों में कुछ अच्छे और कुछ कमजोर परिणाम दिखा सकता है। गुरु बृहस्पति आपकी लव लाइफ को सपोर्ट करते हुए रहेंगे, तो शनि का प्रभाव आपकी मैरिड लाइफ में उतार चढ़ाव लेकर आता रहेगा। साल की शुरुआत में सप्तम भाव पर शनि का प्रभाव लाइफ पार्टनर के साथ संबंध में तनाव उत्पन्न करेगा। यही रिश्तो में दूरी या आंशिक से परेशन का कारण बन सकता है। संचार की कमी और बातचीत का आदान-प्रदान न होना रिश्ते में गंभीरता और समझदारी के अभाव को दिखाएगा।
इस समस्या को मिलकर हल करने की कोशिश करना आपके रिश्ते में जिम्मेदारी उत्पन्न करेगा। शादी करने की सोच रखने वालों को इस साल लंबे इंतजार के बाद शादी करने के लिए अनुकूल समय की प्राप्ति होगी। साल के अंत तक आपकी शादी होने के अच्छे योग बनते दिखाई दे रहे हैं। आपके रिश्ते की नई शुरुआत होगी। परिवार में सम्मान बढ़ेगा और प्रतिष्ठा के बढ़ोतरी होगी। साल के बीच में लव लाइफ इंप्रूव होगी। आपके रिश्ते में गंभीरता बढ़ेगी। अपनी भावनाओं में गहराई उत्पन्न करेंगे। सही तरीके से अपने प्रेम का प्रदर्शन करेंगे।
आपके प्रिय जन से आपकी दूरी कम होगी और दोनों साथ मिलकर जीवन के लक्ष्य को पाने का प्रयास करेंगे। मैरिज लाइफ के लिए भी यह समय अवधि अच्छी रहेगी। आप अपने सभी बच्चों के भविष्य की उन्नति के सपने देखेंगे और उससे आपको संतुष्टि मिलेगी। आप उनके लिए कठोर मेहनत भी करेंगे। वर्ष के अंतिम महीनों में बृहस्पति का छठे भाव का प्रभाव संबंधों में अस्थिरता और परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आपको संयम और विवेक के साथ अपने रिश्ते को संभालकर आगे बढ़ना होगा।
धन
धन संबंधी मामलों के लिए साल 2026 मीन राशि के लोगों को अचानक से लाभ दिलाने वाला साल साबित होगा। साल की शुरुआत में कुछ अच्छे मौके धन को लेकर आपको मिल सकते हैं। वैसे साल मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। वर्ष के मध्य और अंत में चुनौतियां ज्यादा बढ़ सकती हैं, लेकिन साल का पूर्व भाग में धन संबंधी मामलों में कुछ राहत दिखता है। साल के बीच में गुरु गोचर का 11वें घर पर प्रभाव होगा, जो आपको सामाजिक संपर्क लाभ और आमदनी प्रदान करेगा। आपकी इन्कम बढ़ेगी।
वित्तीय रूप से स्थिरता आएगी। आप सेविंग करने पर ध्यान देंगे। शेयर मार्केट में किए गए इन्वेस्टमेंट से भी आपको सेविंग करने में फायदा होगा। आपके परिवार विशेष कर लाइफ पार्टनर और भाइयों से पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपके कुछ फ्रेंड्स भी आपकी मदद करेंगे। साल के अंतिम महीनो में वित्तीय निर्णय सोच समझ कर लेना होगा। किसी को धन उधार देना नुकसान से भरा रहेगा और उसमें पूरा रिक्स रहेगा। आपको आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है। नई इन्वेस्टमेंट भी नुकसान का कारण बन सकती है।
जोखिम भरे निवेश से दूर रहना ही अच्छा होगा। आपकी आय में बढ़ोतरी होगी, लेकिन खर्च और अचानक से आने वाली आर्थिक चुनौतियां परेशानी खड़ी कर सकती हैं। दिसंबर के महीने में अचानक से धन लाभ और धन हानि सामने आ सकती हैं, इसलिए अपने वित्तीय फसलों में धैर्य और विवेक से काम लेना आपके लिए हर तरीके से अच्छा होगा।
कमेंट
कमेंट X