ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
हेल्थ
हेल्थ के मामले में वृश्चिक राशि के लोगों को साल 2026 में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने पड़ेंगे। वर्ष का शुरुआती समय अच्छा रहेगा। पेट से जुड़ी समस्याएं, गैस्ट्रिक, जोड़ों में दर्द और जकड़न, लिवर प्रॉब्लम और छाती में दर्द आदि की शिकायत है तथा घर परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य भी आपको चिंता देंगे। मानसिक और शारीरिक रूप से आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आपकी इम्यूनिटी कमजोर रहेगी, जिससे छोटी-छोटी बीमारियां आपको अपनी पकड़ में ले सकती हैं। सही पोषण और संतुलित डाइट ही आपको इन सब से बचा सकती है।
मानसिक संतुलन बनाए रखना आपके लिए बेहद जरूरी होगा और सही समय पर भोजन के साथ आराम भी आवश्यक होगा। अपने रूटीन को अच्छा बनाने के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं। साल के बीच में आपकी इम्यूनिटी मजबूत होने लगेगी, जिससे स्वाभाविक रूप से आपकी सेहत में सुधार होगा और उल्लेखनीय प्रगति आपको समय के साथ देखने को मिलेगी। जब आप खुद को ज्यादा ऊर्जावान सतर्क जागरूक और मजबूत महसूस करेंगे। साल के दूसरे भाग में नींद पर ज्यादा ध्यान देना होगा। खुद को ज्यादा थकने से बचना होगा और बराबर आराम करना होगा। रोगों से बचने के लिए लगातार उन पर ध्यान देना, आवश्यक मेडिकल चेकअप कराना और डॉक्टर से संपर्क करना आपको समय-समय पर लाभ देता रहेगा और अच्छी हेल्थ भी प्रदान करेगा।
जॉब और करियर
वृश्चिक राशि के लोगों को साल 2026 में कामकाज की स्थिति अच्छा दिख रही है। आपको कुछ मौके मिलेंगे। काम की प्राप्ति होगी। कुछ नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन और गवर्नमेंट जॉब मिलने के योग बनेंगे। साल का पहला भाग आपके काम को लेकर सामान्य रहेगा। अष्टम भाव में गुरु का गोचर आपको कार्य करने में कुछ अड़चन उत्पन्न कर सकता है, जिससे वर्कप्लेस पर आपकी स्थिति उतार चढ़ाव से भरी रहेगी और जीवन में अनिश्चितता रहेगी। आप करियर को लेकर थोड़े आश्चर्यचकित रहेंगे, जिसका प्रभाव आपकी कार्यशैली पर भी पड़ेगा।
अष्टम भाव का बृहस्पति बिजनेस में भी कुछ ऐसी घटनाओं को जन्म दे सकता है, जो आपके लिए परेशानी का कारण बने। कानूनी दिक्कतें भी इसका एक रूप हो सकती हैं। आपको बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित करना होगा और लापरवाही से बचना होगा, लेकिन कुछ विदेशी माध्यम आपकी मदद कर सकते हैं, जिससे व्यापार में बाहरी संपर्कों की मदद से आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा। नौकरी के लिए विदेश जाना चाह रहे हैं, तो अब आपके सामने अवसर आ जाएंगे।
साल के बीच में आपको अपने काम में समस्याओं को समझने का मौका मिलेगा, जो अवरोध उत्पन्न हो रहे थे, उन्हें दूर करने में क्या अड़चनें थीं, वो भी आपको समझ आएगी, इसलिए सोच समझकर काम करना आपको फायदा देगा। साल के अंतिम महीनो में कुछ समय के लिए करियर में उतार-चढ़ाव दिखेंगे, लेकिन जल्द ही आप उन्हें बैलेंस कर लेंगे और वर्कप्लेस पर कोई उच्च पद प्राप्त करने के अवसर आपके सामने आ जाएंगे। आपके सीनियर्स आपको प्रशंसा देंगे। टेक्निकल फील्ड के लोगों के लिए यह समय अवधि बहुत ज्यादा अनुकूल रहेगी और जो स्टूडेंट इस फील्ड में पढ़ाई करेंगे, उन्हें भी जॉब आसानी से मिल जाएगी।
प्रेम और वैवाहिक संबंध
लव लाइफ के लिए वृश्चिक राशि के लोगों को साल की शुरुआत में बहुत सावधानी रखनी होगी। शनि का प्रभाव पांचवे घर पर और राहु का प्रभाव चौथे घर पर होने से परिवार के लोगों का इंटरफेयर आपके रिलेशनशिप में ज्यादा होगा, जो बार-बार आपको परेशान करेगा। शनि के प्रभाव से और बृहस्पति के आठवें भाव में होने के कारण जीवन में अचानक से कुछ बड़ी घटनाएं घटित होगी। जो आपके रिलेशनशिप को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में हिम्मत से काम लेना होगा और अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए आपको अपने प्रियजन से सब कुछ साफ-साफ कहना और सुनना होगा। अक्टूबर से दिसंबर के बीच बृहस्पति के प्रभाव से लव मैरिज के योग बनेंगे और लव लाइफ में खुशियां लौट आएंगी।
मैरिज लाइफ के लिए साल की शुरुआत सामान्य रहेगी। कई चुनौतियां आपको बार-बार परेशान करेंगी। जीवनसाथी का रवैया भी इसकी बड़ी वजह बनेगा, वह अधिकार से बात करेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप पर हुकुम चला रहे हो। इससे आपको बार-बार परेशानी महसूस होगी और आपके बीच लड़ाई झगड़े होंगे, लेकिन साल के बीच में इन स्थितियों में सुधार आएगा और आपकी निर्णय लेने की अच्छी स्थिति आपको सही देखने वाला बनाएगी, जिससे समस्याएं सुलझती जाएगी। साल के अंतिम दिनों में रिलेशनशिप मजबूत होगा और आप अपने साथी के साथ लंबी ट्रैवलिंग करेंगे और अपने रिश्ते को समय देंगे।
धन
वृश्चिक राशि के लोगों को साल 2026 में धन के मामलों में अच्छी स्थिति देखने को मिल सकती है। बहुत सारे लाभ के मौके मिलेंगे, कोई हेरिटेज भी मिल सकती है। अटका हुआ धन भी वापस आ सकता है। ऐसा कोई दोस्त या रिश्तेदार जो पैसा नहीं दे रहा था, इस वर्ष आपका पैसा लौटा सकता है। किसी दूसरे का नुकसान आपके फायदे का सौदा बन सकता है। वर्ष के पहले भाग में आपको खर्चों पर भी ध्यान देना होगा और घर का बजट बनाना होगा। दूसरे भाव पर शनि और बृहस्पति का प्रभाव धन के मामले में आपकी मौज करेगा। आपका बैंक बैलेंस मजबूत होगा, सेविंग्स बढ़ेगी और खर्च नियंत्रित होते जाएंगे। आप कुछ नए स्रोतों को ढूंढेंगे, जो आपके लिए धन प्राप्ति के रास्ते खोल सके।
आप घर की खुशी के लिए और वाहन, संपत्ति, रहन-सहन से जुड़ी चीजों पर खर्च करेंगे। यह खर्च खुलकर होगा और घर के किसी बड़े सदस्य से भी आपको लाभ मिल सकता है। आपको कोई पुरानी एंटीक ज्वेलरी भी मिल सकती है। साल के बीच में आर्थिक जीवन ठीक-ठाक रहेगा। आपको अपने कामों को करने के लिए किसी प्रकार के भी धन की कमी महसूस नहीं होगी। आपकी कर्ज उतरेंगे और बैंक लोन है, तो वह भी धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगे। जून से अक्टूबर के बीच बृहस्पति का नवम भाव में होना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा और आपकी आर्थिक क्षमता को बढ़ाएगा। आप अपने आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा ध्यान से काम करेंगे और इसका आपको फायदा मिलेगा। राहु केतु के प्रभाव से अचानक से घर के सदस्य की सेहत पर खर्च करना पड़ सकता है। संपत्ति खरीदने से भी धन खर्च की स्थिति बनेगी, लेकिन आर्थिक स्थिति में सुधार आता रहेगा, जिससे कि यह साल आर्थिक तौर पर आपको खुशी देकर जाएगा।
कमेंट
कमेंट X