{"_id":"693fdd63b6374cd4b90c6fa2","slug":"budh-gochar-2025-budh-ka-vrishchik-rashi-me-parivartan-on-o6-december-impact-on-virgo-zodiac-sign-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budh Gochar 2025: बुध का वृश्चिक राशि में परिवर्तन, जानें कन्या राशि वालों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव ?","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Budh Gochar 2025: बुध का वृश्चिक राशि में परिवर्तन, जानें कन्या राशि वालों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव ?
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Mon, 15 Dec 2025 03:35 PM IST
सार
Budh Gochar 2025: मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध 6 दिसंबर से वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं ऐसें में आइए जानते हैं कन्या राशि वालों पर किस तरह प्रभाव देखने को मिलेगा।
विज्ञापन
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Budh Gochar 2025: कन्या राशि पर बुध गोचर का प्रभाव
Trending Videos
कन्या राशि वालों के लिए बुध ग्रह पहले और दशम भाव के स्वामी होते हैं, जो अब बुध के वृश्चिक राशि में गोचर करने से यह आपके तीसरे भाव में प्रवेश कर लिया है। तीसरा भाव साहस और पराक्रम होता है ऐसे में इस दौरान आपकी जिंदगी में की महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग नौकरी में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं उनको कुछ सुनहरे अवसरों के साथ अच्छा मुनाफा भी हासिल होगा। आपको अपनी किसी बनाई गए योजना से अच्छा लाभ मिलेगा। बैंक बैलेंस में इजाफा होगा। जीवनसाथी के बीच अच्छा आपसी तालमेल बना रहेगा। सेहत में सुधार देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि 6 दिसंबर 2025 को बुध वृश्चिक राशि में गोचरस्थ हैं। ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, संवाद और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है। वाणी और व्यापार के कारक ग्रह बुध अब मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में प्रवेश कर चुके हैं। बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त है और ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि और कौशल का ग्रह माना जाता है। वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, संवाद, व्यापार, वाणी और तर्कशास्त्र कारक ग्रह माना जाता है। बुध ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति के सोचने-समझने की क्षमता, निर्णय और तर्कशक्ति को नियंत्रित किया जाता है। बुध ग्रह के कुंडली में बली होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान, समझदार और व्यापार में सफल होता है वहीं बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति भ्रमित, गलत निर्णय, संवादहीनता और व्यापार में नुकसान करने वाला होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें!
ज्योतिष में बुध ग्रह
- वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को सबसे छोटा और शुभ ग्रह माना जाता है।
- सभी नवग्रहों में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है।
- बुधदेव को वाणी, व्यापार, गणित, तर्कशास्त्र, संचार, बुद्धि और त्वचा का कारक ग्रह माना जाता है।
- ज्योतिष में बुध को द्विस्वभाव का ग्रह माना जाता है। यानी बुध ग्रह जिस ग्रह के साथ होते हैं उसकी के अनुसार फल प्रदान करते हैं।
- मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व बुध देव को प्राप्त है।
- बुध शुभ ग्रहों के साथ होने पर शुभ फल और अशुभ ग्रहों के साथ होने पर अशुभ फल प्रदान करते हैं। अगर बुध ग्रह शुक्र,गुरु और बली चंद्रमा के साथ हों तो अच्छे फल प्रदान करते हैं। वहीं पापी ग्रहों के साथ होने पर जैसे राहु-केतु, शनि, सूर्य और मंगल तो अशुभ फल प्रदान करते हैं।
- बुध सूर्य के सबसे नजदीक रहने वाले ग्रह हैं, जिस कारण से यह बार-बार अस्त हो जाते हैं।
- बुध ज्येष्ठा, आश्लेषा और रेवती नक्षत्र के अधिपति ग्रह होते हैं।
- कुंडली में बुध के मजबूत होने पर व्यक्ति बुद्धिमान, कूटनीतिज्ञ और राजनीति में कुशल होता है।
कुंडली में बुध को मजबूत करने के उपाय
- बुधवार को भगवान गणेश को 11 मोदक का भोग लगाएं।
- बुधवार के व्रत रखें।
- बुधवार के दिन हरि चूड़ियों का दान करें।
- रोजाना आप बुध स्तोत्र का पाठ करें।
- बुध ग्रह से जुड़े मंत्रों का 108 बार जाप करें।
- यदि संभव हो, तो आप पन्ना रत्न भी धारण कर सकते हैं।
- बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनें।
- रोजाना तुलसी को जल चढ़ाएं।
- बुधवार के दिन गाय को घास खिलाएं।
- हरी मूंग की दाल का दान करें।

कमेंट
कमेंट X