Rahu Gochar 2026: साल 2026 में राहु लगभग पूरा वर्ष कुंभ राशि में रहेंगे और 5 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। कुंभ में स्थित राहु नई सोच, टेक्नोलॉजी, सोशल सर्कल और अलग तरह से आगे बढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ाता है। कुंभ से राहु की पंचम दृष्टि मिथुन राशि पर, सप्तम दृष्टि सिंह राशि पर और नवम दृष्टि तुला राशि पर रहेगी, जिससे विचार, नेतृत्व और संबंधों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। दिसंबर के बाद मकर में प्रवेश से करियर और जिम्मेदारी से जुड़े विषय ज़्यादा सक्रिय होंगे। अब आइये समझते है कि 12 राशियों पर इस साल राहु की चाल का क्या असर होगा।
Rahu Gochar 2026: साल 2026 में आपके लिए कैसी रहेगी राहु की चाल, जानें अपनी राशि का हाल
Rahu Gochar 2026: साल 2026 में 5 दिसंबर को मकर राशि में राहु प्रवेश करेंगे। राहु के मकर राशि में जाते ही करियर और जिम्मेदारियों को लेकर सोच बदलेगी और ध्यान काम पर ज्यादा जाएगा। आइए इसका सभी राशियों पर प्रभाव जानते हैं।
मेष राशि
साल 2026 में मेष राशि वालों के लिए राहु एकादश भाव में रहेंगे, जिससे कमाई, दोस्तों और इच्छाओं में तेजी दिखाई देगी। नए लोग जीवन में जुड़ेंगे और फायदे के मौके मिलेंगे, लेकिन गलत संगति से नुकसान भी हो सकता है। राहु की पंचम दृष्टि तृतीय भाव पर पड़ने से बातचीत, यात्राओं और योजनाओं में तेजी आएगी, पर अधूरी जानकारी में फैसले न लें। सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रेम और संतान से जुड़े मामलों में भ्रम की स्थिति बन सकती है, इसलिए भावनाओं में बहकर निर्णय करना ठीक नहीं रहेगा। नवम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से रिश्तों और साझेदारी में अचानक बदलाव संभव हैं, अतः साफ-साफ बात करना जरूरी होगा। साल भर लाभ के अवसर मिलेंगे, लेकिन हर बात पर भरोसा न करें। 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर राशि में जाते ही करियर और जिम्मेदारियों को लेकर सोच बदलेगी और ध्यान काम पर ज्यादा जाएगा। तब तक खर्च पर नियंत्रण और सही लोगों का साथ चुनना जरूरी रहेगा। अगर संयम रखा गया तो साल फायदे का रहेगा।
वृषभ राशि
साल 2026 में वृष राशि वालों के लिए राहु दशम भाव में रहेंगे, जिससे करियर, काम की पहचान और जिम्मेदारियों में तेजी आएगी। बड़े लोगों से संपर्क बनेंगे और नए मौके मिल सकते हैं, लेकिन जल्दबाज़ी नुकसान भी दे सकती है। राहु की पंचम दृष्टि द्वितीय भाव पर पड़ने से धन कमाने के नए रास्ते दिखेंगे, पर खर्च भी तेज रहेगा, इसलिए बचत पर ध्यान देना जरूरी होगा। सप्तम दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से घर का माहौल कभी अच्छा तो कभी तनाव वाला रह सकता है, इसलिए परिवार से बातचीत में संतुलन रखना होगा। नवम दृष्टि षष्ठ भाव पर पड़ने से काम की जगह विरोध या गलतफहमी हो सकती है, पर मेहनत से हालात काबू में रहेंगे। साल के अधिकतर हिस्से में काम आगे बढ़ेगा, बस समझदारी ज़रूरी रहेगी। 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही करियर से जुड़ी परेशानी धीरे-धीरे कम होगी और भविष्य की योजना साफ बनेगी। तब तक धैर्य रखें और हर फैसले में जल्दबाज़ी से बचें।
मिथुन राशि
साल 2026 में मिथुन राशि वालों के लिए राहु नवम भाव में रहेंगे, जिससे सोच का तरीका बदलेगा और भाग्य से जुड़े मामलों में नया मोड़ आएगा। पढ़ाई, यात्राओं और नए विचारों में रुचि बढ़ेगी, लेकिन हर बात पर भरोसा करना ठीक नहीं रहेगा। राहु की पंचम दृष्टि प्रथम भाव पर पड़ने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, पर जल्दबाज़ी से नुकसान भी हो सकता है। सप्तम दृष्टि तृतीय भाव पर होने से बातचीत तेज होगी और नए संपर्क बनेंगे, मगर किसी बात को गलत समझ लेने से परेशानी खड़ी हो सकती है। नवम दृष्टि पंचम भाव पर पड़ने से प्रेम और पढ़ाई में नया उत्साह आएगा, पर भावनाओं में बहकर फैसले न लें। साल आगे बढ़ने के मौके देगा, पर संतुलन जरूरी रहेगा। 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी और ध्यान व्यावहारिक बातों पर जाएगा। तब आपको सोच-समझकर धन और रिश्तों से जुड़े फैसले लेने होंगे। अगर आप धैर्य रखें, तो साल आपके लिए सीख और तरक्की दोनों लेकर आएगा।
कर्क राशि
साल 2026 में कर्क राशि वालों के लिए राहु अष्टम भाव में रहेंगे, जिससे अचानक बदलाव, गहरी सोच और पुराने मामलों का असर महसूस होगा। मन अक्सर बेचैन रह सकता है, लेकिन यह समय अंदर से मज़बूत बनने का भी है। राहु की पंचम दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ने से खर्च बढ़ सकते हैं और नींद में कमी आ सकती है, इसलिए जीवनशैली संतुलित रखें। सप्तम दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से धन और परिवार से जुड़े मामलों में समझदारी दिखानी होगी, वरना गलतफहमी पैदा हो सकती है। नवम दृष्टि चतुर्थ भाव पर पड़ने से घर, वाहन और मानसिक शांति से जुड़े मुद्दे ध्यान माँगेंगे। साल में कई बार स्थिति उलझी हुई लग सकती है, पर धैर्य से समाधान निकलेंगे। 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही रिश्तों और साझेदारी के मामलों में हलचल बढ़ेगी और नए फैसले सामने आएँगे। तब समझदारी से कदम रखना बहुत जरूरी होगा। आर्थिक स्थिति धीरे सुधरेगी, लेकिन जोखिम लेने से बचना बेहतर रहेगा। सही सोच और संयम से आप इस साल को अपने पक्ष में मोड़ सकते हैं।

कमेंट
कमेंट X