{"_id":"69254598fc8dc0638a0bd848","slug":"gajkesari-yog-guru-moon-conjunction-bring-good-luck-for-these-zodiac-sign-2025-11-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gajkesari Yog 2026: गुरु-चंद्रमा की युति से बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Gajkesari Yog 2026: गुरु-चंद्रमा की युति से बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:44 PM IST
सार
Gajkesari Yog:साल 2026 की शुरुआत बहुत ही शुभ और राजयोग का निर्माण होगा। ज्योतिष में शुभ योगों को विशेष महत्व दिया जाता है। आपको बता दें जनवरी माह में गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने वाला है। यह राजयोग गुरु और चंद्रमा की युति से कर्क राशि में बनेगा।
विज्ञापन
1 of 4
गजकेसरी योग
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Gajkesari Rajyog 2026: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में है और जल्द ही नए साल 2026 की शुरुआत होने वाली है। साल 2026 की शुरुआत बहुत ही शुभ और राजयोग का निर्माण होगा। ज्योतिष में शुभ योगों को विशेष महत्व दिया जाता है। आपको बता दें जनवरी माह में गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने वाला है। यह राजयोग गुरु और चंद्रमा की युति से कर्क राशि में बनेगा। ऐसे में कुछ राशि वालों के भाग्य में बढ़ोत्तरी, नौकरी में तरक्की और अपार धन लाभ के योग बन रहे हैं। इसके अलावा नए साल की शुरुआत में आपका फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए साल 2026 के शुरुआत में बनने वाला गजकेसरी राजयोग बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। यह गजकेसरी राजयोग आपकी राशि से दूसरे भाव पर बनेगा। कुंडली का दूसरी भाव धन, वाणी और कुटुंब का होता है। ऐसे में आपको इस दौरान धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। आपको अपनी वाणी से लाभ मिलेगा। जो लोग इस दौरान अपने व्यापार को बढ़ाना चाह रहे हैं उसमें नई संभावना और डील प्राप्त हो सकती है। इस योग से निवेश में आपको फायदा मिलेगा। परिवार में सुख और खुशहाली का माहौल बना रहेगा। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए गजकेसरी राजयोग का बनना बहुत ही शुभ और मंगलकारी साबित हो सकता है। आपकी राशि में यह राजयोग आपकी कुंडली के लग्न भाव में बनेगा। ऐसे में आपको मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। धन लाभ के बेहतर अवसर आपको मिलेंगे। इस दौरान आपको पारिवारिक और सामाजिक जीवन में संतोष बना रहेगा। जो लोग वैवाहिक जीवन में हैं उनको दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। वहीं इस गजकेसरी राजयोग के चलते अविवाहित लोगों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।
तुला राशि
नए साल पर गजकेसरी राजयोग का बनना तुला राशि वालों के लिए अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है। यह राजयोग आपकी कुंडली के करियर और कारोबार के भाव पर बनेगा। ऐसे में इस दौरान आपको करियर-कारोबार में नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। नई नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपकी आय में वृद्धि के योग बनेंगे। पहले के मुकाबले आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। आपको जोखिम भरे कार्यो में रुचि बढ़ेंगी। व्यापारियों को इस दौरान कोई नई डील हासिल हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X