आज बुध के राशि परिवर्तन और मार्गी होने से शेयर मार्केट में आएगा उछाल, जानें अपनी राशि का हाल
चंद्रपुत्र बुध 30 जुलाई को अपनी वक्री अवस्था में दोपहर 01:26 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के तृतीय चरण और अपनी राशि मिथुन में वापस लौटेंगे और एक अगस्त की सुबह 09:26 मिनट पर मार्गी होते हुए तीन अगस्त की सुबह 05:52 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के चतुर्थ चरण में प्रवेश करते हुए कर्क राशि में प्रवेश करके एक बार फिर चतुष्ग्रही योग बनाएंगे। बुध का अपनी ही राशि में जाकर मार्गी होना मिथुन राशि, तुला राशि, धनु राशि और कुंभ राशि के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा।
26 अगस्त को दोपहर 02:06 मिनट पर बुध मघा नक्षत्र और सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जन्मकुंडली में बुध वाणी, विद्या, गणित, अध्यापन, सलाहकार, ज्योतिष, फाइनेंस, बैंकिंग सेक्टर और शिल्पकला आदि के कारक माने गए हैं। स्टॉक मार्केट में बुध बैंकिंग सेक्टर्स, बीमा, फार्मा आदि के कारक माने गए हैं।
हर प्रकार की समस्या का ज्योतिषीय उपाय, जानिए हमारे ज्योतिषाचार्य से मात्र 99 रुपये में। (विज्ञापन)
बुध का मार्गी होना शेयर बाजार के लिए शुभ संकेत तो है ही, साथ में मिथुन, तुला, धनु और कुंभ राशियों के लिए वरदान की तरह साबित होगा। इन चार राशियों के जातकों को प्रतियोगिता में सफलता और मानसिक शांति मिलेगी।
हर प्रकार की समस्या का ज्योतिषीय उपाय, जानिए हमारे ज्योतिषाचार्य से मात्र 99 रुपये में। (विज्ञापन)
वृष, कन्या, मकर के लिए बुध का मार्गी होना मिलाजुला असर देने वाला होगा। इस दौरान इन राशियों का लाभ की तुलना में खर्च अधिक रहेगा। वहीं अन्य राशियों के लिए यह सामान्य फल देने वाला होगा।
हर प्रकार की समस्या का ज्योतिषीय उपाय, जानिए हमारे ज्योतिषाचार्य से मात्र 99 रुपये में। (विज्ञापन)

कमेंट
कमेंट X