Shani Gochar 2026: साल 2026 में इन राशियों पर सबसे ज्यादा मेहरबान रहेंगे शनिदेव, मिलेगा राजसी सुख
Shani Gochar 2026: साल 2026 में शनि देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे जिसके कारण तुला समेत कई राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। साल 2026 करियर, व्यापार और आर्थिक तरक्की के योग बनेंगे।
विस्तार
साल 2026 ज्योतिषी नजरिए से बहुत ही खास और महत्वपूर्ण रहने वाला होगा। शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह होते हैं जिसका असर काफी समय तक देश-दुनिया के साथ-साथ हर एक राशि के लोगों के जीवन पर पड़ता है। ज्योतिष में शनि देव को कर्मफलदाता और न्यायाधीश कहा जाता है। शनि इस समय मीन राशि में संचरण कर रहे हैं और साल 2026 में भी इसी राशि में रहेंगे। शनि 2026 में मीन में रहते हुए मार्गी, वक्री और नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। साल 2026 में शनि का गुरु की राशि मीन में रहने के कारण कई तरह की खुशियां लेकर आ सकता है। आपको बता दें कि नए साल पर शनि मीन राशि में रहते हुए मार्गी अवस्था में रहेंगे, फिर 26 जुलाई को मीन राशि में रहते हुए वक्री होंगे और साल के आखिरी में एक बार फिर से मार्गी हो जाएंगे। ऐसे में शनि की शुभ द्दष्टि से साल 2026 में कई राशियों की किस्मत में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं साल 2026 में किन-किन राशि वालों के ऊपर शनिदेव की रहेगी मेहरबानी जिससे सुख-सुविधा और लाभ में होगी अपार वृद्धि।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए नया साल अच्छा रहेगा। साल 2026 में शनि आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में रहेंगे ऐसे में आपकी आय में वृद्धि के प्रबल योग बनेंगे। भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा। आपकी आय में वृद्धि के प्रबल योग हैं। कुंडली का 11वां भाव इच्छापूर्ति का भाव होता है ऐसे में इस अवधि के दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
Budh Gochar: साल के आखिरी गोचर से इन 3 राशि वालों की बदल सकती हैं तकदीर, जीवन में दिखेंगे ये बड़े परिवर्तन
तुला राशि
तुलार राशि में शनि उच्च के माने जाते हैं। ऐसे में साल 2026 में आपकी राशि से छठे भाव में संचरण करेंगे। कुंडली का छठा भाव बीमारी और शत्रुओं का होता है। ऐसे में शनि का छठे भाव में गोचर होना आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। इस राशि के जातकों को शत्रुओं पर विजय हासिल होगी और पुरानी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान व्यापार में निवेश से कई गुने की लाभ होगी। इस साल आपका रुका हुआ धन मिलेगा।
Swapna Shastra: ये सपने जीवन में देते हैं खुशियों की दस्तक, क्या आपको भी देते हैं दिखाई ?
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए शनि का विशेष महत्व होता है क्योंकि शनि मकर राशि के स्वामी ग्रह होते हैं। ऐसे साल 2026 में शनि का मीन राशि में होना आपके लग्न और धन भाव का स्वामी होकर पराक्रम में स्थित होना आपके लिए शुभ साबित होगा। शनि आपको ज्यादा मेहनत करवाने में कामयाब रहेंगे। धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति में मजबूत होगी।
Saptahik Rashifal 22 To 28 Dec 2025): जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का ये सप्ताह
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X