{"_id":"68ba62f84cd99522b9085008","slug":"tarot-card-reading-05-september-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"05 September Ka Tarot Rashifal: कुंभ राशि के जातक साफ मन से अपने दिल की बात कहेंगे, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
05 September Ka Tarot Rashifal: कुंभ राशि के जातक साफ मन से अपने दिल की बात कहेंगे, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 05 Sep 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार
Tarot Card Reading: आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है, क्या नए बदलाव आज हो सकते हैं। आइए टैरो कार्ड के मुताबिक आज के इस राशिफल को जानते हैं।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Tarot Card Reading: टैरो कार्ड 78 कार्ड का डेक है। इन कार्ड को दो मुख्य भागों में बांटा गया है।पहला मेजर आर्काना जिसमें 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि दूसरा माइनर आर्काना है जिसमें 56 कार्ड है। इस दौरान मेजर आर्काना में द फूल, द मैजिशियन , द हाई प्रीस्टेस , द एम्प्रेस, द एम्परर, द हायरोफैन्ट ,द लवर्स, द चेरीअट ,स्ट्रेंथ ,द हरमिट , व्हील ऑफ फॉर्च्यून, जस्टिस, द हैंग्ड मैन ,डेथ ,टेम्परेंस,द डेविल, द टॉवर , द स्टार , द मून, द सन, जजमेंट, द वर्ल्ड , को रखा गया है।
Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये पांच आसान उपाय, शयन कक्ष बनेगा प्रेम, सुख और शांति का केंद्र
वहीं 'माइनर आर्काना' में 56 कार्ड को रखा गया है। 56 कार्ड को भी चार भागों में विभाजित किया जाता है, जिनमें प्रत्येक में 14 कार्ड होते हैं। इन सभी कार्ड पर बने चित्र अपने अलग-अलग महत्व के लिए जाने जाते हैं। इन सभी का अध्ययन करते हुए जातकों के वर्तमान जीवन से लेकर भविष्यफल का अनुमान लगाया जाता है।
इस समय कुंभ राशि वालों के लिए ब्रह्मांड एक खास संदेश लेकर आया है। नैतिकता और मासूमियत जैसे कार्ड्स यह दर्शाते हैं कि आप किसी स्थिति या व्यक्ति को लेकर बहुत ही शुद्ध और साफ़ दिल से जुड़े हुए हैं। आप अपने इरादों में नेक हैं, और किसी के साथ कोई छल-कपट नहीं रख रहे। आपके मन में शायद यह चिंता भी रही हो कि कोई आपके साथ गलत व्यवहार न कर जाए, कोई धोखा न दे दे या आप किसी मानसिक, भावनात्मक या आत्मिक आघात से न गुजरें। लेकिन यूनिवर्स आपको स्पष्ट रूप से यह संकेत दे रहा है कि आपको डरने की ज़रूरत नहीं है।
आप इस समय एक दिव्य सुरक्षा के घेरे में हैं। जब कोई व्यक्ति सच्चे दिल से, पूरी मासूमियत और नैतिकता के साथ किसी से जुड़ता है, तो ब्रह्मांड स्वतः उसकी रक्षा करता है और आपके साथ यही हो रहा है। आप चाहे किसी नई रिलेशनशिप में हों, किसी पुरानी परिस्थिति से बाहर आ रहे हों या जीवन में किसी मोड़ पर खड़े हों यह समय आपको आशीर्वाद, संरक्षण और आत्मिक मार्गदर्शन दे रहा है।
आपके मन की शांति, आपके विचारों की सच्चाई और आपके कर्मों की पवित्रता ही आपकी सबसे बड़ी ताक़त हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की चिंता, शक या भय को त्यागें। आप पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। खुद पर और ब्रह्मांड पर विश्वास रखें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

Trending Videos
Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये पांच आसान उपाय, शयन कक्ष बनेगा प्रेम, सुख और शांति का केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं 'माइनर आर्काना' में 56 कार्ड को रखा गया है। 56 कार्ड को भी चार भागों में विभाजित किया जाता है, जिनमें प्रत्येक में 14 कार्ड होते हैं। इन सभी कार्ड पर बने चित्र अपने अलग-अलग महत्व के लिए जाने जाते हैं। इन सभी का अध्ययन करते हुए जातकों के वर्तमान जीवन से लेकर भविष्यफल का अनुमान लगाया जाता है।
इस समय कुंभ राशि वालों के लिए ब्रह्मांड एक खास संदेश लेकर आया है। नैतिकता और मासूमियत जैसे कार्ड्स यह दर्शाते हैं कि आप किसी स्थिति या व्यक्ति को लेकर बहुत ही शुद्ध और साफ़ दिल से जुड़े हुए हैं। आप अपने इरादों में नेक हैं, और किसी के साथ कोई छल-कपट नहीं रख रहे। आपके मन में शायद यह चिंता भी रही हो कि कोई आपके साथ गलत व्यवहार न कर जाए, कोई धोखा न दे दे या आप किसी मानसिक, भावनात्मक या आत्मिक आघात से न गुजरें। लेकिन यूनिवर्स आपको स्पष्ट रूप से यह संकेत दे रहा है कि आपको डरने की ज़रूरत नहीं है।
आप इस समय एक दिव्य सुरक्षा के घेरे में हैं। जब कोई व्यक्ति सच्चे दिल से, पूरी मासूमियत और नैतिकता के साथ किसी से जुड़ता है, तो ब्रह्मांड स्वतः उसकी रक्षा करता है और आपके साथ यही हो रहा है। आप चाहे किसी नई रिलेशनशिप में हों, किसी पुरानी परिस्थिति से बाहर आ रहे हों या जीवन में किसी मोड़ पर खड़े हों यह समय आपको आशीर्वाद, संरक्षण और आत्मिक मार्गदर्शन दे रहा है।
आपके मन की शांति, आपके विचारों की सच्चाई और आपके कर्मों की पवित्रता ही आपकी सबसे बड़ी ताक़त हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की चिंता, शक या भय को त्यागें। आप पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। खुद पर और ब्रह्मांड पर विश्वास रखें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X