{"_id":"68c4efe9e53869c82d0d2b6a","slug":"tarot-card-reading13-september-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"13 September Ka Tarot Rashifal:वृषभ राशि के जातक अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखें, पढ़ें आज की टैरो रीडिंग","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
13 September Ka Tarot Rashifal:वृषभ राशि के जातक अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखें, पढ़ें आज की टैरो रीडिंग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार
Tarot Card Reading 13 september 2025: आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। अगर मन में किसी बात को लेकर परेशानियां चल रही थी, तो उनका समाधान होगा।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Tarot Card Reading 13 september 2025: आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। अगर मन में किसी बात को लेकर परेशानियां चल रही थी, तो उनका समाधान होगा। आपके कार्ड बता रहे हैं कि आपको किसी नए संपर्क से लाभ होगा। अपनी माताजी से काम को लेकर कोई सलाह मशवरा कर सकते हैं। हालांकि, मेष राशि वालों को किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा न होने से आपका मन परेशान रहेगा लेकिन आपको धैर्यवान रहना है। बिजनेस में आप बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट करने से बचें। इसके अलावा अन्य राशियों के बारे में जानते हैं।
Palmistry: हथेली पर बनी इन लकीरों से व्यक्ति को मिलता है अच्छा मुकाम और धन-दौलत
टैरो कार्ड का महत्व
टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है।
मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम
द फूल
द मैजिशियन
द हाई प्रीस्टेस
द एम्प्रेस
द एम्परर
द हायरोफैन्ट
द लवर्स
द चेरीअट
स्ट्रेंथ
द हरमिट
व्हील ऑफ फॉर्च्यून
जस्टिस
द हैंग्ड मैन
डेथ
टेम्परेंस
द डेविल
द टॉवर
द स्टार
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज नाइन ऑफ़ स्वोर्ड्स और एट ऑफ़ वंड्स निकल कर आए हैं। वृषभ राशि के जातकों को आज अपनी बात रखनी चाहिए। आप अपने दिमाग में बहुत सी चीज़ें रख कर चल रहे हैं। जिसका मतलब है कि आप किसी बात को लेकर अत्यधिक सोच रहे हैं। इस वजह से आप न ढंग से सो पा रहे हैं और न ही कोई अन्य कार्य कर पा रहे हैं। इसके पीछे का कारण यह कि आप अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं और इस वजह से आप बेचैन भी रह सकते हैं। आज का टैरो कार्ड यही संदेश देता है कि आप अपने मन में जो भी चल रहा है सामने वाले को बैठकर उससे बात करें और सही स्थिति की जानकारी लें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

Trending Videos
Palmistry: हथेली पर बनी इन लकीरों से व्यक्ति को मिलता है अच्छा मुकाम और धन-दौलत
विज्ञापन
विज्ञापन
टैरो कार्ड का महत्व
टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है।
मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम
द फूल
द मैजिशियन
द हाई प्रीस्टेस
द एम्प्रेस
द एम्परर
द हायरोफैन्ट
द लवर्स
द चेरीअट
स्ट्रेंथ
द हरमिट
व्हील ऑफ फॉर्च्यून
जस्टिस
द हैंग्ड मैन
डेथ
टेम्परेंस
द डेविल
द टॉवर
द स्टार
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज नाइन ऑफ़ स्वोर्ड्स और एट ऑफ़ वंड्स निकल कर आए हैं। वृषभ राशि के जातकों को आज अपनी बात रखनी चाहिए। आप अपने दिमाग में बहुत सी चीज़ें रख कर चल रहे हैं। जिसका मतलब है कि आप किसी बात को लेकर अत्यधिक सोच रहे हैं। इस वजह से आप न ढंग से सो पा रहे हैं और न ही कोई अन्य कार्य कर पा रहे हैं। इसके पीछे का कारण यह कि आप अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं और इस वजह से आप बेचैन भी रह सकते हैं। आज का टैरो कार्ड यही संदेश देता है कि आप अपने मन में जो भी चल रहा है सामने वाले को बैठकर उससे बात करें और सही स्थिति की जानकारी लें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X